चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️कल मनाया जाएगा करवाचौथ का त्यौहार, पत्नियां अपने पतियों की लंबी आयु के लिए रखेंगी व्रत, तैयारियों को लेकर बाजारों में बढ़ी खरीदारों की भीड़।

➡️ दीपावली से पहले करवाचौथ व्रत को लेकर बाजारों में श्रृंगार का सामान खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ बढ़ने से दुकानदारों में खुशी, चूड़ियों के अलावा ज्वैलरी की बिक्री भी गई है बढ़, वहीं ब्यूटी पार्लरों पर संजने- संवरने के लिए हो रही है एडवांस बुकिंग, हाथों पर मेहंदी लगवाने के लिए भी लगी हैं लाइन।



2.📰✍️ कल शुक्रवार को बुलंदशहर पहुंचेंगे आईटी मंत्री सुनील शर्मा; स्वदेशी मेले में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल।
➡️ करीब 1:00 बजे पहुंचेंगे बुलंदशहर, दोपहर 2 बजे सिटी के काला आम स्थित मलका पार्क में आयोजित “स्वदेशी मेला—जीएसटी बचत उत्सव प्रदर्शनी” में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल। इसके बाद आहार स्थित ब्रह्मचारी महानन्द जी महाराज गुरूकुल संस्कृत विद्यालय व अवंतिका देवी मंदिर का करेंगे भ्रमण। स्थानीय विकास और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर होगा जोर।



3.📰✍️ सिकंदराबाद में दिनदहाड़े भरी सड़क पर भाई ने बहन पर 27 सेकंड में 10 बार चाकू से किया हमला, अवैध संबंधों से था नाराज, घटना का वीडियो वायरल।

➡️ गांव मंडावर निवासी महिला मनीषा की दिल्ली हुई है शादी, आज अपने माइके आई थी सिकंदराबाद, बस से उतरने के बाद टैक्सी स्टैंड से दादरी गेट चौकी की तरफ जाते समय रेवती मिष्ठान भंडार के पास पहले से मौजूद भाई आशु ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर किया लहूलुहान, आसपास के लोगों ने बचाई महिला की जान, आरोपी भाई को पीट कर पुलिस को सौंपा, भाई के अनुसार वह अपनी बहन के सगे देवर से अवैध संबंधों के कारण था नाराज। गंभीर हालत में महिला अस्पताल में भर्ती।



4.📰✍️ पहासू क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का बीएसए डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडे ने किया औचक निरीक्षण; लापरवाही मिलने पर एक प्रधानाध्यापक निलंबित, दो शिक्षकों पर कार्यवाही।

➡️ प्राथमिक विद्यालय नगला हरि सिंह के इंचार्ज प्रधानाध्यापक कपिल भाटी को विद्यालय में गंदगी, छात्रों की कम उपस्थिति, यूनिफॉर्म की अव्यवस्था पर किया निलंबित। वहीं प्राथमिक विद्यालय भैयापुर की सहायक अध्यापिका पूजा निमेश एवं प्राथमिक विद्यालय जीराजपुर के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के अनुपस्थित होने पर नियमानुसार कार्यवाही के दिए आदेश।



5.📰✍️कफ सिरप को लेकर जनपद मेडिकल स्टोरों पर ड्रग विभाग की रेड, ड्रग विभाग की टीम ने भरे कफ सीरप के 25 सैम्पल।
➡️ ड्रग कंट्रोल टीम ने बाजार में मौजूद तमाम कफ सीरप के लिए सैम्पल, कफ सीरप को लेकर की गई कार्रवाई से मचा दवा कारोबारियों में हड़कंप। बुलंदशहर, खुर्जा, गुलावठी, जहांगीराबाद, औरंगाबाद, सिकंदराबाद में की गई सैंपलिंग की कार्रवाई। इस दौरान सिटी के कुशल मेडिकल स्टोर, गुलावठी के न्यू श्याम मेडिकल स्टोर व घनश्याम मेडिकल स्टोर, शिवाली में ज्योति मेडिकल स्टोर एवं शिकारपुर में श्री राधे मेडिकल स्टोर आदि का किया गया निरीक्षण।
बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️280 खोए हुए मोबाइल फोन बुलंदशहर पुलिस ने बरामद कर मालिकों को सौंपे; करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत, CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर चलाया गया अभियान, अपने खोए हुए फोन वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के खिले चेहरे।

📰✍️मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने ‘रन फॉर एम्पावरमेंट’ महिला मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का किया आयोजन; एसपी सिटी शंकर प्रसाद और एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने किया शुभारंभ। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरुकता फैलाना रहा मैराथन का उद्देश्य। इसमें 300 से अधिक छात्राओं और महिला पुलिसकर्मियों ने भाग लेकर समाज को महिला सुरक्षा का सशक्त संदेश दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर तीन छात्राओं और एक महिला पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर किया गया सम्मानित।


📰✍️ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खुर्जा नगर की चाणक्य बस्ती की ओर से महर्षि वाल्मीकि जयंती पर श्रद्धांजलि एवं स्वागत कार्यक्रम किया गया आयोजित; वक्ताओं ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन आत्मपरिवर्तन, सेवा और संस्कारों का प्रतीक है। इस अवसर पर जिला बौद्धिक प्रमुख राजू, नगर सेवा प्रमुख हैप्पी, नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख सूरज, नगर विद्यार्थी प्रमुख अजय, नगर सह प्रचार प्रमुख पवन सहित स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।

देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️एसओजी के साथ मुठभेड़ में धराशाई हुआ बरेली में एक लाख का ईनामी बदमाश शैतान।
➡️एक लाख का इनामी बदमाश शैतान मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ में एसओजी के हेड कॉन्स्टेबल राहुल को भी गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक सुबह पुलिस ने बिलवा पुल के पास डकैत शैतान को घेरा तो उसने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें उसे गोली लगी। गोली लगने पर वह गिर गया। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले आई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डकैत शैतान पर सात जिलों में हत्या और डकैती जैसी गंभीर धाराओं में 19 मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ को बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने लीड किया। साथ ही एसओजी टीम और तीन थानों की फोर्स भी शामिल थी। पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल, दो मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस, 28 हजार रुपए, मोबाइल और बाइक बरामद की।

📰✍️ चेन्नई में पकड़ा गया कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक।
➡️कई राज्यों में मासूम बच्चों की मौत से जुड़ी मिलावटी कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक को पुलिस ने पकड़ लिया । इस कंपनी का नाम श्रीसन फार्मा है। कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। कंपनी के मालिक रंगनाथन को सुबह मध्य प्रदेश पुलिस ने चेन्नई में हिरासत में लिया। मध्य प्रदेश पुलिस राज्य में जहरीले सिरप पीने से हुई 20 बच्चों की मौत के सिलसिले में उसकी तलाश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान में इस सिरप से कुछ मौत हुई हैं। कोल्ड्रिफ सिरप पीने के बाद बच्चों को किडनी में संक्रमण हो गया। कोल्ड्रिफ बच्चों में सर्दी-खांसी के लक्षणों के इलाज के लिए दी जाने वाली दवा है। इस महीने की शुरुआत में तमिलनाडु के अधिकारियों ने सिरप के नमूनों में डायएथिलीन ग्लाइकॉल, एक जहरीला और हानिकारक पदार्थ पाए जाने के बाद मिलावटी घोषित कर दिया था।
News Editor: Dharmendra Mittal


