8 अक्टूबर 2025: बुलंदशहर जिले में आज की 5 मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️फायर एनओसी जारी करने के लिए रिश्वत मांगने के मामले में बुलंदशहर में तैनात फायरमैन विकास तोमर सस्पेंड; शिकायत पर डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने की कार्यवाही।

➡️ फायरमैन ने स्कूल के लिये फायर NOC जारी कराने के लिए आवेदक से 14000 रुपये की मांगी थी रिश्वत, जिसकी शिकायत मिलने पर डीआईजी ने एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार से कराई जांच, जांच में फायरमैन द्वारा यूपीआई के माध्यम से पैसा डलवाना और फिर कैश प्राप्त करना आदि आरोप पाए गये सही। मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए फायरमैन विकास तोमर को तत्काल प्रभाव से किया गया निलम्बित, साथ ही उसके खिलाफ थाना सिकन्द्राबाद में एफआईआर दर्ज।

Ad- वासुदेव वाटिका- Tirupati Associates

2.📰✍️ कलेक्ट्रेट पर अवैध धर्मांतरण के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों का हल्ला बोल; सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।

➡️हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज कालाआम से कलेक्ट्रेट तक हाथों में झंडे और स्लोगन बैनर लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए अवैध धर्मांतरण के खिलाफ किया प्रदर्शन, इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालीसा का भी किया पाठ। इसके बाद अवैध धर्मांतरण पर रोक लगाने की मांग को लेकर एडीएम प्रशासन प्रमोद पाण्डेय को राष्ट्रपति के नाम संबोधित सौंपा ज्ञापन। प्रदर्शनकारियों ने कहा छल, बल और प्रलोभन के सहारे लोगों को बहकाकर अवैध धर्मांतरण कर रही हैं राष्ट्र विरोधी शक्तियां। प्रदर्शन में भारी संख्या में पुरुष और महिलाएं रहे शामिल।

Ad- Ojas Eye Care

3.📰✍️ उत्तर प्रदेश में दवा और सिरप बनाने में प्रयोग होने वाले केमिकल की अब औषधि निरीक्षक कर सकेंगे जांच; आदेश पारित होते ही बुलंदशहर में भरे गए 16 सेंपल।

➡️औषधि निरीक्षक ने जनपद के पांच मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण करते हुए 16 कफ सिरप के लिए हैं‌ नमूने। इस दौरान सिटी के कुशल मेडिकल स्टोर, गुलावठी के न्यू श्याम मेडिकल स्टोर व घनश्याम मेडिकल स्टोर, शिवाली में ज्योति मेडिकल स्टोर एवं शिकारपुर में श्री राधे मेडिकल स्टोर का  किया गया निरीक्षण।

➡️मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत होने के मामलों के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट घोषित, मिलावटी व नकली दवा मिलने पर अब औषधि निरीक्षक फर्म के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट करा सकेंगे‌ दर्ज, अभी तक नहीं थी यह व्यवस्था। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डा. रोशन जैकब ने सभी औषधि निरीक्षकों को दिए है उक्त निर्देश।

Ad- Book your Resume today

4.📰✍️भाजपा कार्यालय पर “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस; हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी का भाजपाईयों ने लिया संकल्प।

➡️ इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान सहित विधायक प्रदीप चौधरी, देवेंद्र लोधी, सी. पी. सिंह और लक्ष्मी राज सिंह रहे उपस्थित। 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाला यह अभियान राष्ट्र से लेकर मंडल स्तर तक  किया जा रहा है आयोजित। इसके अंतर्गत वक्ता कार्यशालाएं, प्रेस कॉन्फ्रेंस, महिला एवं युवा सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, कॉलेज स्तर पर संकल्प सभाएं और स्वदेशी मेले किए जा रहे हैं आयोजित। इस अवसर पर संतोष बाल्मीकि, गौरव मित्तल, संजय महेश्वरी, अभिनव वर्मा आदि भी रहे उपस्थित।

By- UP traffic Police 🚨

5.📰✍️विकास भवन में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित, सीडीओ निशा ने की अध्यक्षता

➡️कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समान अवसर सुनिश्चित करना रहा ‌कार्यक्रम का उद्देश्य। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी जयप्रकाश यादव ने पॉश एक्ट 2013 के प्रमुख प्रावधानों, जूनियर असिस्टेंट अभिषेक कुमार व संरक्षण अधिकारी राजकुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से समिति की संरचना, गठन प्रक्रिया व कार्य दायित्वों और रुचिका ने भारत सरकार के “शी बॉक्स पोर्टल” के उपयोग व पंजीकरण प्रक्रिया की दी जानकारी।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ सिकंदराबाद क्षेत्र के दाउदपुर स्थित राधाकृष्ण शिवशक्ति मंदिर में श्रीमद भागवत कथा; दूसरे दिन स्वामी विकासानंद महाराज ने जीवन मूल्यों के दिए संदेश;  कहा कलयुग स्वयं मनुष्य के शरीर, दिमाग और सोच से  होता है उत्पन्न, यदि व्यक्ति अपनी सोच को बना ले सकारात्मक, तो समाज में स्वत: समाप्त हो जाएंगी बुराइयां। इस दौरान कथा सुनने के लिए दाउदपुर, खानपुर, खबरा, कादलपुर और नगला बंसी के भारी संख्या में श्रद्धालु रहे उपस्थित।

📰✍️मिशन शक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान को लेकर डीआईजी कलानिधि नैथानी ने की समीक्षा; बैठक में मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ के पुलिस अधिकारी हुए शामिल। डीआईजी ने महिला अपराधों पर त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई, एंटी रोमियो स्क्वाड की प्रभावी गश्त, तथा स्कूल-कॉलेजों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के दिए निर्देश। कहा “पीड़िता के द्वार पर न्याय” की भावना से कार्य करते हुए, महिला शिकायतों पर तत्परता से दर्ज की जाए एफआईआर। महिला सुरक्षा से जुड़ी शिकायतों पर लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️फतेहपुर में तेज स्पीड बनी हादसे का कारण, अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे तालाब में पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, चार दोस्तों की मौत, पांच घायल।

➡️कार में सवार प्रयागराज निवासी 9 में से 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत, 5 घायल। एक दोस्त की शादी में कानपुर आए थे। आज सुबह प्रयागराज लौटते समय दिल्ली-हावड़ा हाइवे पर कार के टायर ब्लास्ट होने की वजह से यह हादसा हुआ। टायर फटने की वजह से तेज रफ्तार  स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और तालाब में गिरने के साथ गाड़ी करीब 8 मीटर गहरे पानी में समा गई। हादसे में प्रयागराज निवासी साहिल गुप्ता, शिवम साहू, रितेश सोनकर और राहुल केसरवानी की मौत हो गई है। वहीं घायलों में कार का चालक राहुल कुमार, महेश कुमार, अमित, सुमित और नीरज शामिल है।

📰✍️लखनऊ में डेढ़ लाख सिक्कों से बनाई गई राम मूर्ति, एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज।

➡️फन रिपब्लिक मॉल में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर भगवान श्री राम की 18 फीट ऊंची प्रतिमा का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया अनावरण। यह प्रतिमा पांच और दस रुपए के डेढ़ लाख सिक्कों से बनाई गई है। लखनऊ, गोरखपुर और कोलकाता के 25 कारीगरों ने मिलकर 20 दिन में इस कलाकृति का निर्माण किया। आस्था और कला के इस संगम को एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है।


News Editor: Dharmendra Mittal


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: