चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
टॉप न्यूज
📰✍️आज देश भर में मनाया जा रहा है करवा चौथ का त्यौहार, पतियों की लंबी आयु के लिए पत्नियों ने रखा व्रत, शाम से ही चांद के दीदार का हो रहा इंतजार; करीब 8:30 बजे बुलंदशहर में दिखाई दिया चांद, दीदार कर महिलाओं ने खोला व्रत। इससे पहले बीती शाम बाजारों में रही चहल पहल, महिलाओं ने खूब की खरीदारी, देर रात तक मेहंदी लगवाने के लिए लगी रही लाइन।
बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️ आईएमए चुनाव में डाक्टर एस के गोयल ने लगाई हैट्रिक, निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष, डॉ अनिल चौहान बने सचिव।

➡️ सचिव पद के लिए 2 साल से दायित्व संभाल रहे डाक्टर मुदित गुप्ता और डॉ. अनिल चौहान ने दावेदारी की पेश, जिसमें डाक्टर मुदित गुप्ता ने आपसी सहमति पर अपना नामांकन पत्र लिया वापस। वहीं अध्यक्ष पद के लिए दो साल से अध्यक्ष पद का शानदार दायित्व निभा रहे डाक्टर एसके गोयल, डाक्टर आकाश जैन और डाक्टर वंदना सागर ने नामांकन किया था दाखिल। आईएमए की नवनिर्वाचित टीम को डाक्टर अखिलेश अग्रवाल, डाक्टर यतेंद्र शर्मा, डाक्टर रीना शर्मा, डाक्टर वंदना सागर, डाक्टर आकाश जैन, डाक्टर राहुल गुप्ता आदि ने दी बधाई।



2.📰✍️ बुलंदशहर पहुंचे आईटी मंत्री सुनील शर्मा, मलका पार्क में स्वदेशी मेले का किया शुभारंभ; बोले -स्वदेशी उत्पादों से देश होगा आत्मनिर्भर, मिलेगा रोजगार।

➡️कहा प्रधानमंत्री मोदी का स्वदेशी अपनाने का आह्वान देश को प्रगति की ओर ले जाने में होगा सहायक, इससे लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार, बड़ी संख्या में लोग स्वरोजगार के माध्यम से बनेंगे आत्मनिर्भर। इस दौरान उन्होंने मेला परिसर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण कर उत्पादों के बारे में भी ली जानकारी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विकास चौहान, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, देवेंद्र लोधी, सीपी सिंह, महामंत्री संजय गुर्जर, अजय त्यागी, संतोष वाल्मीकि, दिनेश कुमार धन्नू, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सिंह, सहायक आयुक्त मीनाक्षी अरोड़ा, गौरव मित्तल उपस्थित रहे।



3.📰✍️ पुलिस की रेड में 25 लाख रुपये कीमत के पटाख़े बरामद, एएसपी ऋजुल की अगुवाई में मारी गई रेड।
➡️ कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मंडी चौकी क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोदाम में मिले 25 लाख रुपये के पटाखे, व्यापारियों ने गोदाम में अवैध रूप से कर रखे थे भंडारित, पटाखों को जब्त कर पुलिस ने दो धंधेबाज व्यापारियों पर एफआईआर की दर्ज। आरोपी को गिरफ्तार का पटाखों को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू।



4.📰✍️खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ी बिना लाइसेंस चल रही कचरी फैक्ट्री, बराल क्षेत्र के बाहर इसापुर गांव के पास लगाई गई थी यह अवैध फैक्ट्री।
➡️मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बुलंदशहर अनिल सिंह ने की कार्यवाही, बुलंदशहर में तैयार की जा रही थी अन्य राज्यों के नाम से बेची जाने वाली कचरी। नेपाल, असम, इंदौर और ओडिशा समेत विभिन्न राज्यों के पते लिखे पाउचों में पैक की जा रही थी कचरी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कचरी, मसाला, टूटा चावल और टूटी मक्का समेत भरे 5 नमूने, जांच रिपोर्ट आने पर होगी अग्रिम कार्यवाही।



5.📰✍️बुलंदशहर पुलिस का 24 घंटे अभियान; इस बार विशेष अभियान चलाकर पकड़े चोरी के 43 वाहन, चोरी हुए वाहन वापस पाकर वाहन स्वामियों के खिले चेहरे।

➡️एडीजी और डीआईजी के निर्देश पर चलाया गया अभियान, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने की निगरानी, जनपद के लगभग सभी थानों की पुलिस ने अभियान में लिया भाग, पकड़े गए वाहनों की 52 लाख रुपये बताई जा रही है अनुमानित कीमत। चोरी और गुमशुदा वाहनों का पता लगाकर उन्हें बरामद करना था पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान का मुख्य उद्देश्य।
बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️स्याना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत; क्षेत्र के चांदपुर पूठी रोड पर आरा मशीन के पास देर शाम हुई हुई घटना। दीपांशु कुमार अपने दोस्त पंकज कुमार के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे स्याना, दुर्घटना में दीपांशु कुमार और पंकज कुमार दोनों घायल हो गए। उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल स्याना ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दीपांशु कुमार को मृत घोषित कर दिया। पंकज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बुलंदशहर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उनकी भी हो गई मौत।

📰✍️ पुलिस लाइन में कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने स्वर्ण पदक जीतने पर महिला हेड कांस्टेबल दीपा चौधरी को किया सम्मानित; लुधियाना में आयोजित राष्ट्रीय आर्म्स रैसलिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर जीता स्वर्ण, उपलब्धि से जनपद पुलिस का बढ़ा मान। इस दौरान एसएसपी ने उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए दीं शुभकामनाएं।

देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ आगरा में विजिलेंस जांच में बालू और पत्थर के अवैध खनन मामले में सामने आई अफसरों की मिली भगत; हो सकती है कई अफसरों और कर्मियों पर कार्रवाई; आरटीओ, खनन और वाणिज्य कर विभाग के अफसरों ने की नियमों की अनदेखी। फर्जी बिल और कागजात बनाकर माल को भेजा गया आगे। जांच में कई अफसर पाए गए हैं भ्रष्टाचार में शामिल, विजिलेंस टीम ने सरकार को सौंपी है रिपोर्ट, जिसमें 27 लोगों पर कार्रवाई की हुई है सिफारिश, इनमें आरटीओ और खनन विभाग के 10 अफसर-कर्मी हैं शामिल।

📰✍️डोनाल्ड ट्रंप को झटका, नोबेल शांति पुरस्कार की मारिया कोरिना मचाडो बनीं विनर।
➡️अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नोबेल पुरस्कार के लिए खुलेआम दावा ठोक चुके हैं। लेकिन नोबेल समिति ने उनका सपना तोड़ दिया है। इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्कार मारिया कोरिना माचडो को दिया गया है। मारिया मचाडो वेनेजुएला की नेता प्रतिपक्ष हैं उन्होंने वहां पर लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने और तानाशाही से लोकतंत्र की ओर अपने देश को ले जाने के लिए लगातार संघर्ष किया है। आपको बता दें नोबेल पीस प्राइज सोने का मेडल के साथ अब मारिया को 11 मिलियन स्वीडिश क्रोना और एक सर्टिफिकेट मिलेगा। यह पुरस्कार 10 दिसंबर को ओस्लो में दिए जाएंगे।
News Editor: Dharmendra Mittal


