31 अक्टूबर 2025: बुलंदशहर जिले में आज की 5 मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️रन फॉर यूनिटी में उमड़ा जनसैलाब, उत्साह के साथ लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि।

➡️ भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का किया गया आयोजन, पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, विधायक प्रदीप चौधरी, लक्ष्मी राज सिंह, अनिल शर्मा, देवेन्द्र सिंह लोधी, मीनाक्षी सिंह, तथा चंद्रपाल सिंह उपस्थित रहे।

➡️यमुनपुरम स्टेडियम से काला आम चौराहे तक आयोजित की गई दौड़, जिसका नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी निशा ग्रेवाल, एडीएम प्रशासन प्रमोद पाण्डेय, अधिकारी और स्कूली बच्चे शामिल हुए।

Ad- Ojas Eye Care

2.📰✍️आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़ा, खुर्जा के नेशनल हॉस्पिटल में फर्जी इलाज का खुलासा।

➡️अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को बिना जरुरत आईसीयू में भर्ती दिखाकर कर रहा था फर्जी इलाज, अगस्त माह में अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीजों को आईसीयू में रखने की स्वास्थ्य विभाग को मिली थी सूचना। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ ने पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच के दिए आदेश। टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो चौंकाने वाले तथ्य आए सामने, न तो अस्पताल में कोई विशेषज्ञ चिकित्सक मिला, न प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ और आईसीयू में आवश्यक उपकरण तक नहीं पाए गए। टीम ने मरीजों के बयान दर्ज किए । रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने भी जांच कराई जिसकी पुष्टि होने पर सीएमओ ने अस्पताल को आयुष्मान योजना के पैनल से हटाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। जांच में खुलासा हुआ कि नेशनल हॉस्पिटल का संचालक सैफ अली केवल 12वीं पास है जो चिकित्सकीय योग्यता के बिना अस्पताल का संचालन कर रहा था।

Ad- Book your Resume today

3.📰✍️मामी ने हथौड़े से किया हमला, भांजे की मौत।

➡️ शिकारपुर में विवाद के दौरान मामी ने भांजे के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी दंपती को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार शिकारपुर निवासी इमरान बुधवार को अपने मामा जावेद के घर गया था। वहां किसी बात को लेकर उसकी मामी रुकसाना से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर रुकसाना ने गुस्से में इमरान के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। घायल इमरान की मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी मामा जावेद और मामी रुकसाना को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

4.📰✍️गंगा मेले को ध्यान में रख अनूपशहर में चार दिन बंद रहेंगे स्कूल।

➡️छोटी काशी अनूपशहर में गंगा स्नान मेले के कारण 3 से 6 नवंबर तक सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी कांत पांडेय द्वारा जारी किया गया है। मेले का मुख्य स्नान पर्व 3 नवंबर की मध्य रात्रि से 5 नवंबर तक है। इसको ध्यान में रखते हुए अनूपशहर कस्बे में सभी स्कूलों में 3 नवंबर से 6 नवंबर तक अवकाश घोषित किया गया है।

5.📰✍️कार्तिक पूर्णिमा मेले का अनूपशहर में किया डीएम ने कप्तान संग निरीक्षण।

➡️आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला 2025 की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने मेला स्थल का एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पाण्डेय और एसडीएम व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्नान घाटों पर मजबूत बैरिकेडिंग कराई जाए, गहरे जल में किसी को न जाने दिया जाए और श्रद्धालुओं के आने-जाने के मार्ग पृथक रखे जाएं। मेले में सुरक्षा, प्रकाश, पेयजल, शौचालय, सफाई, स्वास्थ्य व यातायात व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि मेले में ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी तथा पुलिसकर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाएगी।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️रन फॉर यूनिटी में दौड़े पुलिसकर्मी और बच्चे; इसका मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था। दौड़ का शुभारंभ एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने किया। दौड़ में शामिल प्रतिभागी हाथ में तिरंगा लेकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का नारा लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जनपद में अलग अलग स्थानों पर स्कूलों और सामाजिक संगठनों द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।

📰✍️ बुलंदशहर के वार्ड 2 में सीसी सड़क निर्माण का शुभारंभ; नगर के वार्ड नंबर 2 स्थित शांतिनिकेतन में नीलकंठ द्वार से विनोद के मकान तक बनने वाली सीसी सड़क का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभासद सुखदेव शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। इस सड़क का निर्माण कार्य 34 लाख 7 हजार रुपये की लागत से केशव एसोसिएट द्वारा कराया जाएगा। इस अवसर पर बी.आर. इशारा, विक्रम सिंह, वीर सिंह, डॉ. सतीश शर्मा, सोनू गुर्जर, सुरेंद्र सिंह, रतन लाल, आयुष गुप्ता, धर्म सिंह, राजकुमार उपस्थित रहे।

📰✍️कलेक्ट्रेट सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर दिलाई गई शपथ; जिलाधिकारी श्रुति ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निशा ग्रेवाल, अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह,  अपर जिलाधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी भरत राम यादव, सिटी मजिस्ट्रेट संजय सिंह उपस्थित रहे।

📰✍️सलेमपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक सौरभ शर्मा की मौत; घटना कैलावन गांव के पास हुई जब सौरभ बुलंदशहर से अपने घर लौट रहे थे। एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। सौरभ शर्मा अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के उटरावली गांव निवासी थे। बताते हैं कि सौरभ दोपहर किसी काम से बुलंदशहर गए थे। रात को सौरभ मोटरसाइकिल से लौट रहे थे तभी कैलावन गांव के नजदीक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत, तोड़ा 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का घमंड

➡️मुंबई में विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार हारी है और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स के शतक और हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत 9 गेंद शेष रहते अपने नाम किया। भारत ने वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल रन चेज भी हासिल किया है।

📰✍️बांके बिहारी मंदिर में हाई पावर कमेटी ने खुद सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश।

➡️वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य एक अलग अंदाज में नजर आए। बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर अध्यक्ष और सदस्यों ने खुद सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। अध्यक्ष अशोक कुमार ने जहां पानी से मंदिर धोया वहीं डीएम और एसएसपी ने वाइपर चलाकर सफाई की। स्वच्छता अभियान में मंदिर के गोस्वामियों ने भी सहभागिता की।

➡️बांके बिहारी मंदिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद अशोक कुमार, सदस्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) मुकेश मिश्रा, सचिव व जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह, सदस्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने श्री बांके बिहारी जी मंदिर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया।


News Editor: Dharmendra Mittal


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: