30 अक्टूबर 2025: बुलंदशहर जिले में आज की 5 मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

मौसम अपडेट: आज दिन में हुई बूंदाबांदी से तापमान में एक बार फिर दर्ज की गई गिरावट, 26 डिग्री तक पहुंचा अधिकतम तापमान, बारिश के बाद वायु प्रदूषण के स्तर में भी हुआ सुधार, लोगों ने निकाले गर्म कपड़े।

1.📰✍️सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर खेल प्रतियोगिता; कल शुक्रवार को टांडा स्टेडियम में जूनियर बालक-बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का होगा आयोजन।

➡️खेल विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद व हाई जंप आदि खेलों में प्रतिभाग कर सकेंगे खिलाड़ी। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को किया जाएगा पुरस्कृत। जिला क्रीड़ाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं सुबह 10:00 बजे होंगी शुरू, जिसमें 19 वर्ष तक के जूनियर बालक-बालिका खिलाड़ी कर सकेंगे प्रतिभाग।

2.📰✍️ जिले के वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ. वीरेंद्र कुमार एवं डॉ. वंदना के आवास पर पहुंचे मशहूर फिल्म “उदयपुर फाइल्स” के निर्माता अमित जानी, गर्मजोशी से किया गया स्वागत।

➡️आईएमए उत्तर प्रदेश के सह सचिव डॉ. मुदित गुप्ता के भाई अंतर्राष्ट्रीय वैश्य संगठन के मंत्री तुषार गुप्ता रहे कार्यक्रम संयोजक। समारोह मे आईएमए अध्यक्ष डॉ. एस.के. गोयल, डॉ. मुदित कुमार गुप्ता, डॉ. विजय सिरोही, डॉ. राजीव मित्तल, डॉ. पुष्पराज सिंह रहे उपस्थित। साथ ही भारतीय किसान यूनियन भूमि पुत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री अशोक सिंह, ठाकुर सुरेंद्र सिंह, और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री नीमा गुप्ता, व्यापारी नेता राजेंद्र अग्रवाल,  प्रो. ओम प्रकाश, अजय अग्रवाल, सुभाष, दीपक शर्मा, वीरेंद्र सिंह, महेंद्र, राकेश, राजेश, अमित सिंघल, ब्रजेश गर्ग, रामकिशोर एवं कौशल अग्रवाल उपस्थित रहे।

Ad- Ojas Eye Care

3.📰✍️ केसिनो थीम पर भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने मनाया दीपावली महोत्सव, सिटी क्षेत्र के भूड़ रोड स्थित ब्लू मून होटल में हुआ आयोजन।

➡️ मेघा जालान और सोनी वाधवा ने शानदार अंदाज में किया कार्यक्रम का संचालन, इस दौरान ताश पर आधारित खेल और डांस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन। नेहा तायल, तेजस्वी मित्तल, सीमा गुप्ता और यशेष तोमर प्रतियोगिता में रहीं विजेता। नए अंदाज में प्रस्तुत किया गया तंबोला गेम रहा कार्यक्रम का खास आकर्षण।

➡️कार्यक्रम में चन्द्र भूषण मित्तल, विकास ग्रोवर, नीरज तायल, नमन गर्ग, ऋषि अग्रवाल, राजपाल सिंह वर्मा, प्रदीप शर्मा, अंकित मित्तल, विशाल जालान, सुनील ठाकुर, राजेश गुप्ता, चित्रा मित्तल, राधा सिंह, मीनू राठौर, चित्रा गोपाल मित्तल, प्रीति गर्ग, प्राची अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, प्रभा शर्मा, वीना वर्मा, शालू ग्रोवर, निधि गर्ग और दीप्ति सिंह सहित अन्य सदस्य सपरिवार रहे उपस्थित।

Ad- Book your Resume today

4.📰✍️भाजपा महिला मोर्चा ने जिला महिला सम्मेलन का  किया आयोजन, राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी रहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि।

➡️ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल तथा जिलाध्यक्ष विकास चौहान रहे विशिष्ट अतिथि। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शशि शर्मा ने की अध्यक्षता, कल्पना वर्मा ने किया संचालन।
मुख्य अतिथि डॉ. कल्पना सैनी ने कहा आत्मनिर्भर भारत तभी संभव है जब सशक्त और आत्मनिर्भर बने भारत की नारी, भाजपा सरकार महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के प्रदान कर रही है अवसर। इस अवसर पर विधायक मीनाक्षी सिंह, पूर्व विधायक विमला सोलंकी, अनीता लोधी, राजबाला सैनी, अल्पना जादौन, उषा बंसल, संजय पूजा गुप्ता, सुधा शर्मा उपस्थित रहीं।

Ad- Phulwari (Diwali Bumper Offer)

5.📰✍️ बीती रात सिकन्द्राबाद में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़! गैंगस्टर जावेद को पुलिस ने लंगड़ा कर पकड़ा; तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद — साथी फरार।

➡️  देर रात जेवर अड्डे के पास हुई मुठभेड़, कार्रवाई में गैंगस्टर और शातिर बाइक चोर गाजियाबाद निवासी जावेद पुत्र अतीक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर हो गया फरार। 13 जुलाई 2025 को सिकन्द्राबाद क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात में था शामिल जावेद। उसके खिलाफ चोरी, गैंगस्टर एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं में 9 मुकदमे हैं दर्ज।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ जिले में गोपाष्टमी पर गौ माता की जगह-जगह की गई सेवा, जिले की गौशालाओं में गो भक्तों की रही भीड़, गो पूजन कर खिलाया गया हरा चारा।

➡️गोपाष्टमी पर जिला महिला समिति की महिलाओं ने गौशाला भवन पहुंचकर की गौसेवा; इस दौरान महिलाओं ने पूजा अर्चना कर गौमाता को खिलाया गौप्रसाद और हरा चारा। सेवा कार्यक्रम में ममता गुप्ता, अरुणा गोविंद, हेमलता, निशा खेतान, ममता,, अरुणा गोविल और कल्पना गुप्ता सहित कई सदस्याएं उपस्थित रहीं।


➡️राष्ट्र चेतना मिशन ने कान्हा गौशाला में गौ पूजन कर  मनाया गोपाष्टमी पर्व; कार्यक्रम में नगर पालिका ईओ डॉ. अश्वनी कुमार भी उपस्थित रहे। पुरोहित आचार्य कृष्ण मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गौमाता पूजन व कराई आरती।
कार्यक्रम अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने बताया इस अवसर पर संस्था ने गौशाला में 21 कुंतल हरा चारा व 30 किलो गुड़ भेट किया। कार्यक्रम में मनोज शर्मा, राजीव सिंघल, नरेन्द्र सिंह, अरुण राजपूत, हर्ष गुप्ता उपस्थित रहे।


➡️गोपाष्टमी के अवसर पर सिटी के लाल तालाब पर श्री राधा माधव सत्संग मंडल ने की गौ सेवा; इस दौरान गौ माता को खिलाया गया हरा चारा। व्यवस्था में अमित गोयल,  पीयूष गोयल, नीतीश अग्रवाल, ध्रुव गोयल, चंद्रभूषण मित्तल, चित्रा मित्तल, ऋषि अग्रवाल का रहा सहयोग।


➡️ औरंगाबाद में गिरिराज जी महाराज के भक्तजनों ने गोपाष्टमी पर गांव कौडा शमशाबाद मार्ग स्थित अस्थाई गौशाला पहुंचकर गौ माताओं को पुष्प मालाएं पहनाकर की पूजार्चना; इस दौरान गौवंशों को हरे साग-भाज का चारा, गुड, चौकर अपने हाथों से चराया गया। इस मौके पर निखिल गर्ग उर्फ सोनू, सुशील कुमार गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, डॉ संजय सिंह, दीपेश सिंघल, कॉमित अग्रवाल, राजेन्द्र पंसारी उर्फ मक्खन लाल, प्रदीप वर्मा, प्रबंधक अंकुर वर्मा आदि रहे मौजूद।

📰✍️रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी ने अलका मोटल में मनाया दीपावली महोत्सव; अरविंद गर्ग, सुमित मित्तल, अजय गोयल और दिव्यांशु बंसल के संयोजन में बड़ी धूमधाम से हुआ आयोजन। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा विजेता रहे शिवम अग्रवाल को मिला चांदी का सिक्का। इस दौरान क्लब के सभी सदस्य रहे मौजूद।

📰✍️बुलंदशहर निवासी युवक का मैनपुरी में कंटेनर ट्रक में फंदे पर लटका मिला शव; रामघाट क्षेत्र के नोजलपुर बांगर निवासी रजनीश यादव के रुप में हुई है मृतक की पहचान, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मामले की जांच में जुटी पुलिस।

📰✍️अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रानीवाला में ट्यूबवेल की होदी में गिरने से युवक की मौत; शराब के नशे में ट्यूबवेल की होदी में गिरने की आशंका,‌पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे, वैधानिक कार्रवाई में जुटी पुलिस।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ आज दोपहर लखनऊ के गुडंबा इलाके में बीके मोटर्स के कार गोदाम में लगी भीषण आग, जलीं आधा दर्जन गाड़ियां।

➡️सर्विस सेंटर के गोदाम में खड़ी गाड़ियां एक के बाद एक जलने लगी, दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, करीब एक किलोमीटर से धुआं का गुबार दिखाई दिया। 6 गाड़ियों के जलने की सूचना है।


News Editor: Dharmendra Mittal


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: