चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️ अचानक आई ठंड के बाद अब कोहरे ने भी दी दस्तक, 20 डिग्री से नीचे पहुंचा जनपद में तापमान।
➡️ आज सुबह जिले में दिखाई दिया सीजन का पहला कोहरा, कोहरे की वजह से चल रही ठंडी हवा से बचने के लिए सुबह गर्म कपड़े पहनकर निकले मॉर्निंग वॉक पर लोग, हालांकि आज हल्का था कोहरा लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकता है कोहरा।



2.📰✍️ दादरी थाना क्षेत्र स्थित हायर कंपनी के पास भीषण सड़क हादसा; तेज रफ्तार डंपर ने लील ली बाइक सवार बुलंदशहर निवासी तीन नौजवान युवकों की जिंदगी।

➡️ सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी हैं तीनों मृतक मोंटू, श्वेत और रोहित, 19-20 साल है तीनों की उम्र, तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे दादरी। बेकाबू तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को मार दी टक्कर जिससे वह आ गए डंपर के टायरों के नीचे, सभी को अस्पताल लेकर गई पुलिस, जहां डॉक्टरों ने तीनों को कर दिया मृत घोषित। टक्कर मारकर डंपर चालक बिहार निवासी मनीष यादव डंपर छोड़कर मौके से हो गया था फरार, जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटे में कर लिया है गिरफ्तार।



3.📰✍️📰 बुलंदशहर सहित जिले की सभी तहसीलों में नए आपराधिक कानूनों और उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जागरूकता अभियान 2.0 के तहत कार्यशालाओं का हुआ आयोजन, नए कानूनों की समझ और सही क्रियान्वयन पर हुआ विस्तृत मार्गदर्शन।
➡️ स्कूल- कॉलेज और बाजारों में आयोजित की गई कार्यशालाएं, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने आईपी कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में किया प्रतिभाग, कार्यशाला में अधिकारी व पुलिसकर्मियों को नए कानूनों की प्रमुख धाराओं, प्रक्रियाओं और व्यवहारिक अनुप्रयोग की दी गई जानकारी, ताकि कानूनों को मैदान स्तर पर सटीक और प्रभावी ढंग से किया जा सके लागू।

4.📰✍️छतारी थाना क्षेत्र में नारायणपुर डेयरी के पास अलीगढ़-अनूपशहर नेशनल हाईवे पर सुबह एक टैंपो और मैक्स गाड़ी की भिड़ंत, हादसे में गंगा स्नान करने जा रहे युवक की मौके पर मौत।
➡️सुबह करीब 10:00 बजे हुआ हादसा, अलीगढ़ से गंगा स्नान के लिए जा रहा टैंपो नारायणपुर नहर के समीप एक मैक्स वाहन से टकरा गया, भीषण हादसे में एक युवक हो गई मौत, जबकि परिवार के पांच सदस्य हो गए घायल।

5.📰✍️ स्याना क्षेत्र में हाईवे मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत।
➡️ हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। बरौली वासुदेवपुर निवासी 20 हर्षित कुमार पड़ोसी चांद मोहम्मद के साथ बाइक पर जा रहा था बुलंदशहर। गांव के निकट हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को मार दी टक्कर, हादसे में हर्षित कुमार की मौके पर हो गई मौत, जबकि पड़ोसी चांद मोहम्मद घायल।
बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ भाईपुरा में एसडीएम सदर ने अवैध खनन में 1 जेसीबी और 2 डंफर को किया सीज; खनन करता यूसुफ, ड्राइवर रहीश और भू स्वामी इरशाद के विरुद्ध दर्ज कराई गई एफआईआर।

📰✍️खुर्जा क्षेत्र के नेहरुपुर चुंगी में एक युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या; शंकर पुत्र नरेश कुमार है मृतक, घर में बने कमरे में फंदे पर लटका मिला युवक का शव। लोगों के अनुसार मृतक शंकर नशे का आदी था। वह पिछले काफी समय से नशे में लिप्त रहता था।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ मथुरा में शराब पीने से टोकने पर कारोबारी ने पिता की हत्या कर खुद को भी गोली मारकर जान दी।

➡️ वृंदावन में बीड़ी कारोबारी पुत्र ने शराब पीने से टोकने पर पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद भी गोली मारकर जान दे दी। परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल और बेटे नरेश अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया। मामला थाना कोतवाली वृंदावन इलाके के गौरा नगर कॉलोनी का है। सुरेश चंद्र बीड़ी कारोबारी थे। उनका कई राज्यों में कारोबार फैला था। कोलकाता में फैक्ट्री है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
News Editor: Dharmendra Mittal


