29 अक्टूबर 2025: बुलंदशहर जिले में आज की 5 मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️महिला सुरक्षा मामलों में सजा दिलाने में मेरठ मंडल में अव्वल है जिला बुलंदशहर, मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जनपद ने हासिल की है सफलता।

➡️ साल 2025 में अब तक मंडल में कुल 215 प्रकरणों में 284 अभियुक्तों को दिलाई गई है सजा, जिनमें सर्वाधिक  बुलंदशहर में हुई है सजा। आंकड़ों के अनुसार बुलंदशहर ने मेरठ, बागपत और हापुड़ से अधिक मामलों में सजा दिलाई है। बुलंदशहर में 100 प्रकरणों में 99 मामलों में 120 दोषियों को सजा मिली। वहीं मेरठ में 37 वादों में 52, बागपत में 31 मामलों में 45 और हापुड़ में 48 मामलों में 67 दोषियों को सजा दिलाई गई।

Ad- Ojas Eye Care

2.📰✍️डीएम श्रुति ने की‌ राजनीतिक दलों के साथ बैठक, 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम तय

➡️कार्यक्रम के अनुसार, 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित और संकलित करेंगे बीएलओ। इसके बाद 9 दिसम्बर को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन होगा। 9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी, जिनका निस्तारण 31 जनवरी तक किया जाएगा। 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। बैठक में एडीएम अभिषेक सिंह और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधांशु भी रहे उपस्थित।

Ad- Book your Resume today

3.📰✍️खुर्जा देहात पुलिस ने टप्पेबाजी में शामिल तीन शातिर बदमाशों को दुदुपुर नहर पुल के पास से किया गिरफ्तार, कब्जे से नगद 60 हजार व सेंट्रो कार बरामद।

➡️ औरंगाबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं गिरफ्तार आरोपी अर्जुन उर्फ शिवओम, विष्णु और प्रेमराज। 3 अक्टूबर को खुर्जा देहात क्षेत्र के शिवा होटल में अलीगढ़ निवासी एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम पर एक लाख रुपये ठगकर हो गए थे फरार। गिरफ्तार बदमाश जमीन बेचने व खरीदने के नाम पर लोगों से संपर्क कर उन्हें अधिक लाभ का लालच देकर ठगी की वारदातों को देते थे अंजाम।

Ad- Phulwari (Diwali Bumper Offer)

4.📰✍️शिकारपुर में भाकियू भानु ने नाला व चकरोड से जुड़ी समस्याओं को लेकर तहसील पहुंचकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

➡️तहसीलदार के निर्देश पर नायब तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल ने अजनारा गांव में मौके का किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान कुछ ग्रामीणों ने विरोध भी जताया जिसके बाद अधिकारियों ने नाला खुदवाने का दिया आश्वासन। भाकियू पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि पोखर और चकरोड की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को होंगे मजबूर।

5.📰✍️सिकंदराबाद में भाजयुमो द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत जिला युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया रहे मुख्य अतिथि।

➡️ कार्यक्रम में युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सोम रहे विशिष्ट अतिथि, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने की अध्यक्षता, के.पी. सिंह ने किया‌ संचालन। मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है। कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मी राज सिंह, अनिल शर्मा, देवेंद्र सिंह लोधी और युवा मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित रहे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️औरंगाबाद के प्राचीन श्री नागेश्वर महादेव मंदिर के मैदान में बीती रात्रि श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में भजन गायकों द्वारा गाए बाबा के मनोहारी भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु; भव्य आयोजन में दूर-दराज से आए भजन गायक दीपेश सिंघल, आशा चौधरी, सोनू सैनी, अंकित शर्मा आदि गायकों द्वारा श्री खाटू श्याम जी के भजनों का किया गया गुणगान। अर्ध रात्रि खाटू श्याम जी के भोग आरती के उपरांत श्रद्धालुओं को छप्पन भोग का प्रसाद  किया गया वितरित।

📰✍️ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सभी 416 विद्यालयों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सूची में रैंक के आधार पर 10 मेधावियों को टॉप 10 सूची में रखा जाएगा; मेधावी छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य सप्ताह में दो बार बुलाएंगे, यह मेधावी छात्र अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ करेंगे साझा। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया इस पहल का उद्देश्य सिर्फ परीक्षा परिणाम सुधारना नहीं बल्कि विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास की भावना विकसित करना है। कार्यक्रम के तहत नवंबर से दिसंबर तक जिलेभर के विद्यालयों में टॉपर टॉक सत्र आयोजित किए जाएंगे।

📰✍️शिकारपुर पुलिस ने देर रात शिकारपुर-खुर्जा रोड पर पंचगई गेट के पास मुठभेड़ में लंगड़ा कर पकड़ा लूट में वांछित बदमाश; शातिर लुटेरा है गिरफ्तार बदमाश हापुड़ निवासी अरुण कुमार, जिसने अपने साथियों के साथ 17 जून 2025 को शिकारपुर क्षेत्र में बाइक लूट की वारदात की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा और चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की है।

📰✍️औरंगाबाद क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मची‌ सनसनी; सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम, नहीं हो सकी है शव की पहचान।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️संभल सहित तीन शहरों में गोयल ग्रुप की शुगर मिलों पर आयकर विभाग की छापेमारी।

➡️सुबह 7 बजे कई गाड़ियों के काफिले से 100 से ज्यादा अधिकारियों ने सुबह संभल, बरेली और बिजनौर में दी दबिश। गोयल ग्रुप की शुगर मिल्स पर चल रही है रेड, ग्रुप पर टैक्स चोरी का है आरोप। पीएसी के जवानों ने पूरे शुगर मिल परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है। छापेमारी के दौरान टीम दस्तावेज खंगाल रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शुगर मिल्स कारोबारी गौरव गोयल की हैं।


News Editor: Dharmendra Mittal


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: