चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
टॉप न्यूज़: उत्तर प्रदेश (यूपी) में बड़े पैमाने पर IAS और PCS अधिकारियों का तबादला, देखें दोनों की लिस्ट 👇


बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️ कल्याण सिंह नगर बन सकता है यूपी का 76 वां जिला; अलीगढ़ की अतरौली और बुलंदशहर की डिबाई तहसील मिलाकर बनाने की तैयारी, दोनों जिलों के डीएम से मांगी गई आख्या।
➡️ इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे और पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने मुख्यमंत्री योगी के सामने रखा था प्रस्ताव, बाबूजी की जन्म भूमि को पहचान दिलाने के लिए उनके नाम पर नया जिला बनाने की रखी थी मांग, राजस्व परिषद ने इस प्रस्ताव पर शुरू की कार्रवाई।



2.📰✍️नए जिले की चर्चा से बढ़ी हलचल, बुलंदशहर से डिबाई तहसील अलग होने की अटकलें तेज, एक बार फिर बुलंदशहर के छोटा होने की बढ़ गई है संभावना।
➡️ कभी बुलंदशहर जिले में हुआ करते थे दस विधानसभा क्षेत्र, अब केवल बचे हैं सात, यदि डिबाई अलग हो जाती है तो संख्या घटकर रह जाएगी छह। लोगों का कहना यह बुलंदशहर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले गाजियाबाद जिले के गठन के समय दादरी क्षेत्र हुआ था अलग, फिर गौतमबुद्ध नगर बनने पर जेवर क्षेत्र को हटा दिया गया। अब डिबाई तहसील के जाने की हो रही है बात।



3.📰✍️उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ चार दिवसीय छठ पूजा संपन्न; इस दौरान बुलंदशहर के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, हजारों लोगों ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में सूर्य देव को अर्ध्य अर्पित किया।
➡️शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने के बाद व्रतियों ने रात में किया जागरण, आज तड़के से व्रती महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में घाटों पर लगी पहुंचने, सूर्य की पहली किरणें फूटते ही ‘छठ मइया के जयकारे’ से भक्तिमय हो उठा पूरा माहौल। सूर्य देव को अर्ध्य अर्पित करने के बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण कर खोला चार दिवसीय व्रत।



4.📰✍️मौसम में हुआ बदलाव, धुंध बढ़ने से एक्यूआई एक बार फिर 260 के पार, तापमान गिरने से किसान परेशान
➡️ जनपद में दूसरे दिन भी बादल छाए रहने से तापमान में दर्ज की गई गिरावट, आज अधिकतम 28 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान, मौसम विभाग के अनुसार दो दिन तक बादल छाए रहने की है संभावना। इसी के साथ लोगों में सर्दी,जुकाम, बुखार और आंखों में खुजली की बढ़ रही परेशानी। दूसरी तरफ, किसानों का कहना यदि बारिश हुई तो खेतों में गिर सकती है खड़ी फसल, खराब हो सकती है कटी हुई फसल और आलू की बोआई पर भी पड़ेगा असर।

5.📰✍️कोतवाली देहात पुलिस ने मामन कला नहर पुल से 4 शातिर पशु चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 2 भैंसें, अवैध छुरा व पिकअप बरामद।
➡️24 अक्टूबर की रात गांव गंगेरूआ में भैंस चोरी की घटना को दिया था अंजाम, मेरठ के रहने वाले हैं गिरफ्तार हुए चार शातिर पशु चोर — मौ. हसनैन उर्फ कलुआ, फिरोज खान उर्फ सदुआ, मौ. मेहंदी और याकूब उर्फ चौली। चारों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे हैं दर्ज, जिनमें चोरी, गौवध और शस्त्र अधिनियम के मामले हैं शामिल।
बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️भानूचंद्र गोस्वामी बने मेरठ के नए कमिश्नर; 10 माह के कार्यकाल के बाद मेरठ कमिश्नर आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोध का तबादला,2009 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं भानूचंद्र गोस्वामी।


📰✍️ औरंगाबाद में गढ हाईवे मार्ग के दोनों ओर अम्बेडकर पार्क तक नाला पूरी तरह से बंद, नाला चॉक होने पर फूटा व्यापारियों का गुस्सा;

व्यापारी सुरक्षा फोरम के तत्वाधान में दर्जनों व्यापारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पंहुचकर नालों की सफाई व्यवस्था को लेकर रौष किया व्यक्त। नाला चौक होने के चलते दुकानों के बाहर एकत्र हो जात है नाले का गंदा पानी। बदबूदार गंदे पानी के बीच दुकानों पर बैठना व्यापारियों मुश्किल बना हुआ है। आरोप है कि उक्त समस्या के संबंध में व्यापारियों ने नगर पंचायत के अधिकारियों को अनेकों बार कॉल की गई। लेकिन कॉल रिसीव नही की गई। व्यापारियों के रौष को देख मौके पर पहुंचे बाबू ने व्यापारियों को समझाकर शांत किया और शीघ्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

📰✍️रामघाट क्षेत्र में नगला जाटी गांव के पास सड़क हादसा, बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत।
➡️रायपुर खास थाना पाली मुकीमपुर अलीगढ़ निवासी सचिन नायक है मृतक। टक्कर के बाद घायल सचिन को उपचार के लिए ले जाया जा रहा था अस्पताल, लेकिन रास्ते में ही उसने तोड़ दिया दम। घटना की सूचना पर मुझे परिजनों ने जरगवां रामघाट कल्याण मार्ग बाजार में मृतक का शव सड़क पर रखकर लगा दिया जाम।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️छठ पूजा देखने जा रही सास बहू और मासूम को ट्रक ने रौंदा, मौत।
➡️सुबह चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में रेवसा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक परिवार के मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई। रेवसा गांव निवासी सुखराम की पत्नी कुमारी देवी, बहु चांदनी और पोता सौरभ कुमार के साथ सुबह 5 बजे छठ पूजा देखने के लिए निकले थे।
News Editor: Dharmendra Mittal


