27 अक्टूबर 2025: बुलंदशहर जिले में आज की 5 मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

मौसम अपडेट: बुलंदशहर में अचानक मौसम ने ली करवट, सुबह से ही आसमान में छाई रही घनी धुंध, तापमान में भी गिरावट की गई दर्ज, विजिबिलिटी घटने से धीमी गति से चले वाहन।

1.📰✍️आखिरकार शहर में शुरु हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान; सिटी क्षेत्र के काला आम चौराहे से भूड़ रोड पर पुलिस, प्रशासन और पालिका की संयुक्त टीम ने हटवाया अवैध अतिक्रमण।

➡️ प्रथम चरण में 15 दिनों तक चलेगा अभियान, जिसमें काला आम चौराहे से भूड़, स्याना अड्डा, अंसारी रोड, डीएम रोड, पुलिस लाइन और कलेक्ट्रेट रोड हैं शामिल, अधिकारियों की मानें तो शहर को पूरी तरीके से अतिक्रमण मुक्त होने तक जारी रहेगा यह अभियान। पहले भी चलाए गए हैं ऐसे अभियान लेकिन कुछ दिन बाद हो जाते हैं बंद, मुख्य बाजारों में नहीं जा पाती अतिक्रमण हटाने वाली टीम।

Ad- Ojas Eye Care

2.📰✍️ वलीपुरा नहर पर पकड़ा गया ट्रक में जा रही नकली पोटाश का जखीरा; गुप्त सूचना के आधार पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम सदर और पुलिस के साथ खुर्जा हाईवे पर जाल बिछाकर की कार्यवाही।

➡️ जिला कृषि अधिकारी रामकुमार यादव ने बताया कि ट्रक से आईपीएल ब्रांड की लाखों की कीमत की 50-50 किलो की 250 बोरी संदिग्ध पोटाश उर्वरक हुई है बरामद, सहारनपुर से अलीगढ़ ले जाई जा रही थी खेप, नमूने लेकर ट्रक समेत खेप को सिटी कोतवाली में कराया गया जमा, मुकदमा दर्ज की प्रक्रिया जारी। बिना लाइसेंस उर्वरक व्यापार, भंडारण या परिवहन है प्रतिबंधित।

Ad- Book your Resume today

3.📰✍️बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! महिला तस्कर सितारा समेत 7 नशा तस्कर गिरफ्तार — भारी मात्रा में नशीला पाउडर और गोलियां बरामद।

➡️ सिटी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में नशे की सप्लाई के लिए कुख्यात महिला तस्कर सितारा (निवासी पीर वाली गली, मामन चौकी के पास) समेत 7 नशा तस्करों को किया है गिरफ्तार, सितारा के पास से 105 ग्राम नशीला पाउडर हुआ है बरामद। अन्य आरोपियों में रिहान (सरायधारी) से 330 गोलियां, कार्तिक और उमेद उर्फ उमेश (शास्त्री पार्क, देवीपुरा प्रथम) से 510 गोलियां, अहसान व अदनान (अंसारियान मोहल्ला) से 225 ग्राम पाउडर, तथा जान मोहम्मद उर्फ जानू (फैसलाबाद, मर्दानवाली गली) से 125 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद।

Ad- Phulwari (Diwali Bumper Offer)

4.📰✍️ हाथों में गन्ने लेकर कलेक्ट्रेट पर भाकियू महाशक्ति के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने किया प्रदर्शन, गन्ने का मूल्य ₹500 प्रति कुंटल करने की मांग।

➡️ किसानों ने कहा फसल की लागत में हो चुकी है कई गुना वृद्धि, जिससे किसानों को हो रही हैं आर्थिक कठिनाइयां। इस दौरान किसानों ने 5 किलोमीटर का पैदल मार्च कर जमकर की नारेबाजी, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सीएम योगी के नाम सौंपा ज्ञापन।

5.📰✍️डीएम की सख्ती — बुलंदशहर में सीएम डैशबोर्ड और परियोजनाओं की समीक्षा बैठक; निर्माण कार्यों में लापरवाही पर कड़ी चेतावनी, लापरवाह एजेंसियों पर कार्रवाई के निर्देश।

➡️डीएम श्रुति ने की मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, वन ट्रिलियन डॉलर लक्ष्य से जुड़ी योजनाओं तथा 50 लाख से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कर डैशबोर्ड रैंकिंग में सुधार के‌ दिए निर्देश। कहा  लापरवाही करने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई हेतु उच्च स्तर पर भेजा जाएगा पत्र। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री निशा ग्रेवाल, सीएमओ डॉ. सुनील दोहरे समेत सभी संबंधित अधिकारी रहे उपस्थित।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️शिकारपुर क्षेत्र के सलेमपुर में मेरठ-बदायूं हाईवे पर देर रात ट्रक ने कार को रौंदा, भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तीन घायल; मृतक शिकारपुर निवासी सूफियान पुत्र साकिर और 2 वर्षीय इफा पुत्री साजिद है। घायलों में सना पत्नी साजिद, दान्याल पुत्र आबिद और सिमरन पत्नी आबिद शामिल हैं।

📰✍️खुर्जा देहात पुलिस ने इस्लामाबाद निवासी इमरान हत्याकांड का किया खुलासा, किर्रा मोड़ के पास से एक आरोपी उमर गिरफ्तार; पुलिस के अनुसार 21 अक्टूबर को उमर, जुबैर, अंसार एवं दो अन्य ने इमरान की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी चचेरी बहन और इमरान के बीच प्रेम संबंध थे जिसका परिवार कर रहा था विरोध। घटना के दिन दोनों को साथ देखकर आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर इमरान पर कर दिया हमला।

📰✍️जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में हुई जिला सैनिक बंधु बैठक में समस्याओं के निस्तारण के निर्देश; इस दौरान पिछली बैठक में पूर्व सैनिकों द्वारा दिए प्रार्थना पत्रों की विभागवार की गई समीक्षा, जिन प्रार्थना पत्रों का स्पष्ट निस्तारण नहीं हुआ है उन्हें एक बार फिर संबंधित विभागों को भेजते हुए गुणवत्तापूर्ण समाधान के दिए गए निर्देश। बैठक में एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार शर्मा मौजूद रहे।

📰✍️खुर्जा गंगरोल रेलवे हाल्ट के पास दिल्ली से लापता युवक की ट्रेन से गिरकर मौत; आलोक पुत्र राजेश कुमार निवासी जालौन के रूप में हुई है मृतक की शिनाख्त।  वह कुछ दिनों से लापता था जिसकी गुमशुदगी 26 अक्टूबर को दिल्ली में बिंदापुर थाने में चचेरे भाई पवन कुमार द्वारा कराई गई थी दर्ज।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️सूबे की राजधानी लखनऊ में पूर्व डीजीपी के घर में चोरी, लाखों का जेवर ले गए चोर; पूर्व में कर्नाटक में रहे डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के अलीगंज स्थित घर को चोरों ने बनाया निशाना, विदेश में था परिवार, चोर घर से लाखों के हीरे-सोने के जेवर और 2.25 लाख रुपये नकद  कर ले गए साफ, सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए उखाड़।


News Editor: Dharmendra Mittal


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: