चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️ जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था बेहाल, विकास कार्यों पर उठ रहे सवाल।
➡️ग्रामीणों का कहना- गांवों में नियमित सफाई न होने से गंदगी का लगा रहता है अंबार, जिससे बीमारियों का बढ़ रहा खतरा। सूत्रों के मुताबिक कई सफाईकर्मी पंचायतों में कभी-कभार ही देते है दिखाई, जबकि कुछ ने अपनी जगह दूसरों को अनौपचारिक रुप से काम पर लगा रखा है, विभागीय अधिकारी भी नहीं दे रहे इस ओर ध्यान।
➡️ ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी खड़े हो रहे हैं सवाल, कार्यों की जांच सिर्फ खानापूर्ति तक रह गई है सीमित। आए दिन मिल रही शिकायतें इस बात को और स्पष्ट करती हैं कि सिस्टम में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों की जिला प्रशासन से सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने, नियमित निरीक्षण और विकास कार्यों की पारदर्शी जांच की मांग।



2.📰✍️ जनपद पुलिस भी गजब है; कार चलाते हुए युवक का हैल्मेट ना पहनने पर काट दिया चालान।
➡️ जहांगीराबाद स्थित अमरगढ़ चौकी क्षेत्र का है मामला, 1000 रु का काटा कार में हेलमेट ना पहनने पर चालान,
आज़ाद अधिकार सेना जिलाध्यक्ष मनीष राणा ने दावा किया कि उन पर कार चलाते समय हेलमेट न पहनने के कारण लगाया गया है जुर्माना, साथ ही गलत तरीके से किए गए चालान की शिकायत करने पर उन्हें दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना। इस घटना के बाद पुलिस की हो रही है काफी आलोचना।



3.📰✍️₹20,000 का इनामी लुटेरे को थाना चोला व स्वाट टीम ने मुठभेड़ में किया लंगड़ा; कब्जे से असलहा, बाइक, नकदी व लूटा गया आधार कार्ड बरामद।

➡️ बीती रात चोला क्षेत्र के ग्राम पचौता गेट पर हापुड़ निवासी बदमाश अफसर से हुई मुठभेड़, थाना नरसैना में सर्राफा व्यापारी और थाना चोला क्षेत्र में बाइक सवार से लूट की वारदातों में था वांछित, उसके तीन साथी पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल। बदमाश अफसर का लंबा आपराधिक इतिहास है — हापुड़ व बुलंदशहर में लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट के 6 मुकदमे हैं दर्ज।

4.📰✍️जिला कांग्रेस कार्यालय पर युवा कांग्रेस की समीक्षा बैठक; युवा कांग्रेस प्रभारी विशाल चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने भाजपा पर युवाओं को ठगने का लगाया आरोप।

➡️ इस दौरान जिलाध्यक्ष एडवोकेट जियाउर्रहमान ने कहा युवाओं की असली आवाज है कांग्रेस, पंचायत चुनाव में युवा कांग्रेस को दी जाएगी 25 प्रतिशत भागीदारी। बैठक में शिवराम बाल्मिकी, सुभाष गांधी, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, प्रशांत बाल्मिकी, रवि लोधी, राजकुमार पंडित, प्रज्ञा गौड़, सचिन वशिष्ठ मौजूद रहे।



5.📰✍️औरंगाबाद की नवीन अनाज मंडी में बीती रात अनाज मंडी से बारह कुंतल धान चोरी होने से व्यापारियों में रोष, सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद भी पकड़ में नहीं आ सके हैं चोर।

➡️ व्यापारी बिजेंद्र सिंह और पवन ट्रेडर्स की दुकानों के बाहर चौबीस बोरियों में रखे धान को चोर चोरी करके ले गए अज्ञात चोर, घटना के वक्त मंडी में मौजूद थे चौकीदार, मंडी के गेट पर सीसीटीवी कैमरे भी है लगे, इसके बावजूद चोरों का नहीं चल सका कोई पता। इसको लेकर गल्ला मंडी के अध्यक्ष संजय गुप्ता की अगुवाई में थाने पर पहुंचे दर्जनभर व्यापारी, नाराजगी जताते हुए की घटना के जल्द खुलासे की मांग।
बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ आहार क्षेत्र में घरेलू कलह में युवक ने लगाई फांसी, मौत; मजदूरी का काम करता था मृतक आसिफ उर्फ सुल्तान पुत्र सुलेमान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया पिछले कुछ दिनों से आसिफ का अपनी पत्नी से चल रहा था र विवाद, बाद उसकी पत्नी पानीपत में अपने बहनोई के यहां चली गई थी, तभी से आसिफ था परेशान।


📰✍️ अनूपशहर क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, तीन घायल; घटना दौलतपुर रोड पर नगला लोधई गांव के पास हुई जिसमें एक मोटरसाइकिल और ईको वैन की टक्कर हो गई, हादसे में बाइक सवार मजदूर डालचंद की हो गई मौत, जबकि कार सवार पति-पत्नी और ड्राइवर घायल हो गए।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ आगरा में खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार अर्टिगा कार, दो पुलिसकर्मियों की मौत, पांच घायल; हादसे में निबोहरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल गौरव प्रताप सिंह और ड्राइवर देव की मौत, थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में जयपुर हाईवे पर हुआ हादसा।


➡️ लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में डीएम आवास के पास कार सवार युवक ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड; गोली की आवाज से अफरा-तफरी मच गई, मौके पर पहुंचे लोगों ने कार का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला, मृतक की शिनाख्त राजाजीपुरम एफ ब्लॉक निवासी ईशान गर्ग के रुप में हुई है।

News Editor: Dharmendra Mittal


