25 अक्टूबर 2025: बुलंदशहर जिले में आज की 5 मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️ बुलंदशहर पहुंचे प्रभारी मंत्री डॉक्टर अरुण सक्सेना; लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की अधिकारियों संग बैठक कर रूपरेखा की तय, दोपहर बाद नुमाइश ग्राउंड में निकुंज हाल की रि-ओपनिंग का किया शुभारंभ

➡️31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी सरदार पटेल की जयंती, इस अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” सहित कई अन्य कार्यक्रमों का होगा आयोजन। बैठक में डीएम, एसएसपी, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष आदि रहे मौजूद।

➡️ दोपहर जिला प्रदर्शनी के मैदान में पहुंचकर निकुंज हाल की रि-ओपनिंग का किया शुभारंभ, कहा बुलंदशहर की जनता के लिए सौगात है निकुंज हाल। इस दौरान जिलाध्यक्ष विकास चौहान, विधायक लक्ष्मीराज, रिंकू मित्तल, अनिल देशभक्त सहित भारी संख्या में लोग रहे उपस्थित।

Ad- Ojas Eye Care

2.📰✍️ जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में छात्रों की संख्या ना बढ़ने पर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, 200 स्कूलों में नहीं बढ़ा है नामांकन।

➡️ बीएसए लक्ष्मीकांत पांडे द्वारा की गई समीक्षा में 200 ऐसे स्कूल मिले हैं जिनमें नहीं बढ़ा है नामांकन, सभी स्कूलों के शिक्षकों का रोका जाएगा वेतन। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में हर नए सत्र ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत बच्चों के किए जाते हैं प्रवेश, जनपद में 1869 परिषदीय स्कूल हैं संचालित, इस सत्र 40 हजार नए बच्चों का हुआ है प्रवेश। हालांकि कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां कक्षा एक में मात्र एक से दस बच्चों के ही हुए हैं प्रवेश, ऐसे स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोकने की हैं तैयारी।

Ad- Phulwari (Diwali Bumper Offer)

3.📰✍️ आज से शुरू हुआ सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा, तैयारियों का लिया जायजा लेने वलीपुरा नहर पहुंचे डीएम और एसएसपी।

➡️ इस दौरान जिलाधिकारी श्रुति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने वलीपुरा नहर घाट का किया निरीक्षण, घाट पर हो रही व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्ण कराने के दिए निर्देश।
डीएम ने कहा- श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की न हो असुविधा, इसके लिए घाट पर साफ-सफाई, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की उपलब्धता कराई जाए सुनिश्चित।

Ad- Book your Resume today

4.📰✍️ सिटी क्षेत्र की आवास विकास फर्स्ट कॉलोनी में अलमारी का ताला तोड़कर लाखों की कीमत का हीरे का हार चोरी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे।

➡️ घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहता है पीड़ित दीपांशु बंसल का परिवार, पहली मंजिल के एक कमरे की अलमारी में रखा था कीमती हार, 20 अक्टूबर को दीपांशु की पत्नी रिद्धि ने सफाई के दौरान ताला टूटा देख समान चेक किया तो हीरो का हार था गायब, पीड़ित दीपांशु बंसल की तहरीर पर सिटी कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

5.📰✍️ बीती रात शहर के डीएवी फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत।

➡️ हादसे में क्षेत्र के तेलीवाड़ा निवासी ललित कुमार शर्मा की हो गई मौत, ललित रात अपनी स्कूटी पर दुर्गा पुरम स्थित अपने रिश्तेदार से जा रहे थे मिलने, रास्ते में डीएवी फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मार दी टक्कर, जिससे उनकी मौके पर हो गई मौत।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ थाना समाधान दिवस पर सिटी कोतवाली में डीएम और कप्तान ने सुनी फरियादियों की समस्याएं; प्राप्त समस्याओं के निस्तारण के लिए दोनों अधिकारियों ने मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश।

➡️ भाजपा कार्यालय पर बैठक में प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना ने सरदार पटेल की जयंती पर होने वाले रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की दी जानकारी; कहा प्रदेश सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के माध्यम से ‘विकसित भारत पदयात्रा’ का कर रही है आयोजन, प्रधानमंत्री मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है यह पहल। कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को है समर्पित, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, सामाजिक जिम्मेदारी तथा एकता की भावना को करना है मजबूत। इस अवसर पर विधायक लक्ष्मी राज सिंह, भाजपा नेता बसंत त्यागी, जिलाध्यक्ष विकास चौहान, कुलदीप चौधरी, गौरव मित्तल, संतोष वाल्मीकि, अभिनव वर्मा उपस्थित रहे।

📰✍️📰 अनूपशहर के बिरौली में राजीव शर्मा डिग्री कॉलेज में न्याय पंचायत स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा सम्पन्न, दौड़ व कबड्डी में बच्चों ने दिखाया जोश; जहांगीराबाद चेयरमैन किशनपाल लोधी ने फीता काटकर किया शुभारंभ। मुख्य अतिथियों में सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र काली, कार्यक्रम संयोजक कमल सिंह व पवित्र कौशिक, विधायक प्रतिनिधि पुष्कर और ग्राम प्रधान लवलेश शामिल रहे। पीयूष और यशोदा रहे दौड़ में प्रथम, कबड्डी में पचदेवरा टीम ने मारी बाजी।

📰✍️खुर्जा देहात क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला पांच दिन से लापता एक व्यक्ति का शव; क्षेत्र में सिकंदराबाद मार्ग पर नगला मोहद्दीनपुर के पास सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला शव, जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे जिसके चलते प्राथमिक जांच में बीमारी से मौत होने की जताई गई आशंका।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️नहीं रहे बालीवुड कलाकार सतीश शाह, 74 की उम्र में ली आखिरी सांस; वह काफी समय से किडनी की बीमारी से थे परेशान, हाल ही में उनका ट्रांसप्लांट भी हुआ था। सतीश ने हम साथ साथ हैं, मैं हूं ना, कल हो ना हो, कभी हां कभी ना, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और ओम शांति ओम आदि सुपरहिट फिल्मों में किया था काम।

📰✍️ आगरा में रात रात नशे में धुत चालक ने मौत बनकर दौड़ाई कार, महिला सहित पांच की मौत, आरोपी चालक अरेस्ट; अंशुल के नाम से पंजीकृत टाटा नेक्सन कार ने नगला बूढ़ी चौराहे पर पहले जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय भानु प्रताप मिश्र को तेज टक्कर मार दी। इसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद चालक ने कार की गति तेज कर दी और थोड़ा आगे उसने बबली पत्नी हरीश और उसके पुत्र गोलू को टक्कर मारी। बबली ने मौके पर दम तोड़ दिया, बेटा गोलू घायल हो गया। नशे में धुत कार चालक ने कार की रफ्तार कम नहीं की बल्कि और तेज भगाते हुए करीब 50 मीटर आगे चलकर कार डिवाइडर पर चढ़ा दी। इससे अनियंत्रित कार हवा में उछलती हुई गिरी और चार बार पलटकर रुकी। इसमें उसने तीन युवकों कमल, कृष्णा (20) और बंटेश कुमार को रौंद दिया। चालक को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।


News Editor: Dharmendra Mittal


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: