चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️ दीपावली के बाद अब कल से शुरू होगा चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व, कल नहाय-खाय के साथ शुरु होगी छठ पूजा।
➡️जनपद में जोरो शोरों से चल रही है तैयारी, वलीपुरा नहर पर सूर्योपासना महापर्व छठ पूजा हेतु मुख्य पूजन का होगा कार्यक्रम, जिसकी तैयारी को लेकर घाट की साफ-सफाई का काम हो गया है शुरु, लगाए जा रहे हैं पंडाल। छठ पूजा का कार्यक्रम निम्न प्रकार हैं – 25 अक्टूबर को नहाय-खाय, 26 को खरना, 27 को डूबते सूर्य को अर्ध्य और 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ समापन।



2.📰✍️शिकारपुर में साइबर फ्रॉड: ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर 22.50 लाख की ठगी! फेसबुक पर महिला ने ‘अपना बाजार’ स्टोर खोलने का दिया झांसा, फिर मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर ऐंठ ली रकम।
➡️ फेसबुक पर ‘अनिका शर्मा’ नाम की महिला ने युवक को ‘अपना बाजार’ नाम से ऑनलाइन स्टोर शुरू कराने का दिया झांसा, पहले छोटे ट्रांजेक्शन से जीता भरोसा, फिर अकाउंट बंद कर की तीन लाख की मांग, पैसे न देने पर मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर विभिन्न खातों में कुल 22.50 लाख रुपये लिए ठग। पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम में दर्ज कराई है शिकायत, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच।



3.📰✍️ नेत्रपाल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, उधारी के 3200 को लेकर की गई थी हत्या, 18 अक्टूबर को खुर्जा के श्मशान घाट में मिला था शव।

➡️ खुर्जा पुलिस ने पुराने जीटी रोड से अमरगढ़ निवासी हत्यारोपी रविंद्र पुत्र नानक चंद को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट भी की गई बरामद।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मृतक को 3200 दिए थे उधार, जिसे वापस मांगने पर गाली-गलौज के बाद गुस्से में ईट से सिर पर वार कर उसकी कर दी हत्या।



4.📰✍️लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 31 को “रन फॉर यूनिटी”; भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में तैयारी को लेकर बनाई गई रूपरेखा।

➡️जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने की बैठक की अध्यक्षता, 31 अक्टूबर को सुबह 7 बजे निकाली जाएगी “रन फॉर यूनिटी”, यमुनापुरम स्टेडियम से शुरु होकर काले आम पर होगी समाप्त। साथ ही 5 नवंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जाएगी पदयात्रा। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ स्कूली छात्र-छात्राएं, युवा संगठन, व्यापारी एवं सामाजिक संस्थाएं होंगी शामिल। बैठक में पूर्व विधायक अनीता लोधी, विजेंद्र खटीक, मुंशीलाल गौतम, संतोष वाल्मीकि, दीपक ऋषि, जयप्रकाश शर्मा, रविन्द्र राजौरा, नवीन शर्मा, कुलदीप चौधरी, गौरव मित्तल, अभिनव वर्मा, लोकेंद्र सिंह, अनिल गोयल, दिनेश आदि उपस्थित रहे।

5.📰✍️जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर एमएलसी स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन को लेकर समीक्षा बैठक, जिलाध्यक्ष एडवोकेट जियाउर्रहमान ने की अध्यक्षता।

➡️ बैठक में सभी ब्लॉक, नगर अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्षों ने लिया भाग। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से की अधिक से अधिक मतदाता जोड़ने की अपील, कहा “संगठन की मजबूती के लिए युवाओं और शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है आवश्यक, एमएलसी स्नातक चुनाव सरकार से बेरोजगारी के मुद्दे पर जवाब मांगने का बनेगा माध्यम। बैठक में सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, मनीष चतुर्वेदी, मुकेश रजक, शिवकुमार शर्मा, नईम मंसूरी, किशन चौधरी, कुंवर आदिल, फहीमुद्दीन, दिनेश शर्मा, नजमी चौधरी आदि मौजूद रहे।
बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ पहासू कस्बे में पहासू खंडार रोड पर बने पथवारी मंदिर के पास कार मिस्त्री पर चार पांच लोगों ने कार को रोककर किया जानलेवा हमला, हमले में शमशु नामक मिस्त्री को आई गंभीर चोट, पुलिस ने घायल मिस्त्री को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती, जहां से उसे जिला अस्पताल किया गया रेफर। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस।

📰✍️जहांगीराबाद के मोहल्ला ओझा स्थित शिव मंदिर से भाई दूज पर निकली महाकाली जी की शोभायात्रा; सत्यम जिंदल ने धारण किया मां का स्वरुप, बी.के. पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने फीता काटकर किया शुभारंभ। इस दौरान जगह-जगह की गई फूल वर्षा।


📰✍️खुर्जा देहात क्षेत्र में सिकंदराबाद मार्ग पर गांव नगला मोहदीनपुर के निकट सड़क किनारे पड़ा मिला अज्ञात वृद्ध का शव; 70 वर्ष के आसपास बताई जा रही है मृतक की उम्र, मृतक के शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, शव पोस्टमार्टम को भेज वैधानिक कार्रवाई में जुटी पुलिस।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️देवरिया में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का अन्नकूट महोत्सव में देखने को मिला एक अनोखा अंदाज; भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर खुद को नहीं रोक सकी डीएम, महिलाओं संग किया नृत्य। डीएम के डांस का वीडियो भी आया है सामने। डीएम की सरल कार्यशैली आम जनता में उन्हें बनाए हुए हैं लोकप्रिय।


📰✍️शामली में पुलिस ने एक लाख के ईनामी बदमाश फैसल को मुठभेड़ में किया धराशाई; झिंझाना क्षेत्र में वेदखेड़ी मार्ग पर देर रात मुठभेड़ में झिंझाना पुलिस और एसओजी टीम ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया जबकि एक सिपाही घायल हो गया। मारा गया बदमाश संजीव जीवा गैंग का सक्रिय शूटर बताया जा रहा है जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर था, शूटर फैसल निवासी खालापार मुजफ्फरनगर था और उस पर हत्या, लूट और रंगदारी समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं।
News Editor: Dharmendra Mittal


