चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️ जिले में धूमधाम से मना दीपोत्सव का पांचवा और आखिरी भाईदूज का त्यौहार; बहनों ने भाइयों के तिलक कर की दीर्घायु की कामना, वहीं भाइयों ने उपहार देकर बहनों का लिया आशीर्वाद।
➡️ बाजारों में रही जबरदस्त रौनक, लेकिन जाम से जूझते रहे लोग, दिनभर शहर की सड़कों पर भारी भीड़ और कई जगह जाम के बने रहे हालात, पुलिस और यातायात कर्मियों ने मुस्तैदी से संभाला ट्रैफिक।



2.📰✍️ अचानक स्याना क्षेत्र स्थित विवेकानंद विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम प्रशासन, विद्यालय में चल रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा — “प्रदेश का नाम रोशन करेगा यह विद्यालय।”

➡️ निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पांडे ने शिक्षकों, सभासदों व पालिका अधिकारियों से मुलाकात कर विद्यालय की प्रगति की ली जानकारी। कहा विवेकानंद विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में स्याना ही नहीं, पूरे प्रदेश का नाम करेगा रोशन। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष, सभासद और विद्यालय का स्टाफ रहा मौजूद।



3.📰✍️पहासू क्षेत्र के गांव खेड़ा स्थित चामड़ मन्दिर में चोरी; मन्दिर से पीतल के 55 घण्टे चुरा ले गए चोर।
➡️ बीती रात 12:00 बजे के बाद मंदिर के पुजारी गए थे सोने, उसके बाद चोरों ने घटना को दिया अंजाम, सुबह उठकर जब मंदिर में देखा तो चोरी का लगा पता। मन्दिर में चोरी की वारदात से ग्रामीण में रोष, चोरी की वारदात की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, फिलहाल चोरों का नहीं लग पाया है पता।



4.📰✍️भाभी ने प्रेमी संग मिलकर कराई देवर की हत्या; डिबाई क्षेत्र में तीन माह पहले हुए भूपेन्द्र उर्फ भूपा हत्याकांड का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा।

➡️ पुलिस ने दोनों आरोपी मृतक की भाभी वर्षा तथा उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पूछताछ में भाभी वर्षा ने बताया वह अपनी बहन से करना चाहती थी अपने देवर भूपेंद्र की शादी, लेकिन भूपेंद्र ने मना कर अपने मामा की लड़की से कर लिया था विवाह, किसी के साथ भूपेंद्र को वर्षा और गौरव के अवैध प्रेम संबंधों के बारे में भी लग गया पता, जिसका वह करता था विरोध। जिससे क्षुब्ध होकर भाभी ने प्रेमी गौरव और उसके साथी के साथ मिलकर भूपेन्द्र की करा दी हत्या।



5.📰✍️ बीती रात शहर के देवीपुरा में आग का तांडव; आतिशबाजी की चिंगारी से शारिक के कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान।
➡️आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू। गनीमत रही आगजनी में कोई नहीं हुई जनहानि, लेकिन व्यापारी को हुआ लाखों का आर्थिक नुकसान।
बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ बीती रात औरंगाबाद क्षेत्र के गांव कौड़ा शमशाबाद निवासी अखिलेश कुमार की घर के बाहर से बाइक चोरी कर चोरों ने उसमें लगा दी आग; देर रात बाइक गायब देख पीड़ित ने बाइक की तलाश की, लेकिन बाइक का कहीं कोई पता नहीं चल सका। सुबह खेतों पर किसानों को अस्थाई गोशाला के निकट जली हुई पड़ी मिली बाइक, पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को दी है तहरीर।


📰✍️ चोरी की बाइक व ट्रैक्टर की बैटरी के साथ पहासू पुलिस ने दबोचे 3 चोर; क्षेत्र के करौरा के पूर्वी गेट के पास से हीरापुर निवासी तीन शातिर चोरों नकुल, सनी और मोंटी को किया है गिरफ्तार। 10 अक्टूबर को बघाऊ से चोरी की गई थी बरामद बाइक और 20 अक्टूबर को करौरा से चोरी की गई थी ट्रैक्टर की बैटरी।

📰✍️ भाईदूज पर औरंगाबाद क्षेत्र में हाईवे के जाम में फंसी बहने; नगर के सदर बाजार के चौराहे, जहांगीराबाद मार्ग के चौराहे सहित पवसरा मार्ग पर वाहनों की लगीं रहीं लम्बी-लम्बी कतारें। लोगों ने कहा जाम के समय नगर के अधिकांश चौराहों से गायब रही पुलिस, जिसके चलते जाम की समस्या से लोगों को हुई परेशानी।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ बीती रात दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में मुठभेड़ में मारे गए बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर।
➡️दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बहादुर शाह मार्ग पर करीब सवा बजे हुई मुठभेड़, मारे गए चारों बदमाश बिहार के कुख्यात ‘सिग्मा एंड कंपनी’ गैंग के थे सदस्य। इनकी पहचान रंजन पाठक, बिमलेश महतो, मनीष पाठक और अमन ठाकुर के रुप में हुई। रंजन, बिमलेश और मनीष बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे, जबकि अमन ठाकुर दिल्ली के करवाल नगर का निवासी था। पुलिस के अनुसार, यह गैंग बिहार और नेपाल में कई संगीन आपराधिक वारदातों में शामिल था।
News Editor: Dharmendra Mittal


