चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें
दीवाली के बाद बढ़ा प्रदूषण: बढ़ते प्रदूषण के चलते बुलंदशहर में पिछले 5 महीने के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 277 पहुंचा एक्यूआई, आज बुधवार को आसमान में छाई रही धुंध, दोपहर 3:00 बजे ही छुप गया सूरज, बढ़ते प्रदूषण से लोगों को आंखों में जलन की बढ़ रही परेशानियां।

1.📰✍️ दीपावली के बाद अब छठ पूजा और गंगा मेले की तैयारियों में जुटा पुलिस-प्रशासन; एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पांडे और एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने अनूपशहर पहुंचकर गंगा घाटों का निरीक्षण कर चल रही तैयारियों का लिया जायजा।

➡️ इस दौरान अधिकारियों ने घाटों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, रुट डायवर्जन, बैरिकेडिंग, पेयजल, शौचालय एवं साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश किए जारी। निरीक्षण के दौरान अनूपशहर तहसील के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी रहे उपस्थित।



2.📰✍️ जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा गोवर्धन पर्व— मंदिरों में गूंजे श्रीकृष्ण के जयकारे, भक्तों ने गोवर्धन पर्वत की प्रतिमूर्ति बनाकर की परिक्रमा, जगह-जगह प्रसाद रूपी अन्नकूट और कड़ी चावल का हुआ वितरण।

➡️ पंचशील कॉलोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर में अन्नकूट प्रसाद का किया गया वितरण, श्री राधा माधव सत्संग मंडल के सदस्यों ने अन्नकूट प्रसादी में कढ़ी चावल का कान्हा जी को भोग लगाकर वितरित किया प्रसाद, पुरानी जेल के पीछे स्थित माता मंदिर में भी भक्ति भाव से हुआ कार्यक्रम, अंसारी रोड स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अन्नकूट प्रसाद का देर शाम तक चलता रहा भंडारा।



3.📰✍️ गोवर्धन पर शहर की नई मंडी परिसर स्थित कान्हा गौशाला पहुंचा राष्ट्रीय चेतना मिशन, गौ माता एवं गोवर्धन महाराज का विधिवत पूजन कर की गौसेवा।

➡️ इस दौरान संस्था के सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परिक्रमा कर की राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना, साथ ही 11 कुंटल हरा चारा, गुड़ व मिठाई खिलाकर नियमित गौसेवा का लिया संकल्प। कार्यक्रम में अध्यक्ष हेमन्त सिंह, आचार्य कृष्ण मिश्रा, मयूर अग्रवाल, कपिल राणा, गौरव गर्ग, अरुण राजपूत आदि रहे उपस्थित।



4.📰✍️औरंगाबाद क्षेत्र के जनौरा गांव में मंगलवार रात शराब के नशे में दो पक्षों में मारपीट, एक युवक हिरासत में, दादी प्रेमवती को आया अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत।
➡️ घटना में एक पक्ष से ब्रजेश लोधी घायल, जबकि दूसरे पक्ष के युवक रोहित को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसी दौरान ब्रजेश की 73 वर्षीय दादी प्रेमवती पुलिस कार्रवाई देखकर घबराकर बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजन उन्हें लखावटी सीएचसी ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी हो गई मौत। परिजनों का आरोप मारपीट और पुलिस कार्रवाई के डर से प्रेमवती को पड़ा दिल का दौरा, जबकि पुलिस ने कहा घटना से असंबंधित थी वृद्धा की मौत।

5.📰✍️ अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव पतरामपुर में आतिशबाजी के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने गंधक पटाखे की नली पर कांच का गिलास रख कर दिया दिया फोड़, हादसे में एक युवक की मौत।
➡️ अपने पिता चंद्रवीर सिंह के साथ मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था मृतक करन, इसी दौरान रास्ते में गांव के कुछ युवक जला रहे थे पटाखे, एक युवक ने गंधक पटाखे की नली पर कांच का गिलास रखकर करन के पैरों के बीच दिया फोड़, पटाखा फटने से करन के पैरों में घुस गए कांच के टुकड़े, घायल स्थिति में उसे परिजन ले गए अस्पताल, जहां से उसे बुलंदशहर रेफर कर दिया गया, रास्ते में ही करन ने तोड़ दिया दम।
बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️हर साल की तरह इस साल भी गोवर्धन पर सिटी के भवन मंदिर रोड स्थित शंकर मेडिकल एजेंसी पर भंडारे का हुआ आयोजन; व्यवस्थाओं में संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष तुषार अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष रोहित बंसल, मुकेश कुमार, गौरव गोयल, रूपेश बंसल, कुलदीप लोधी और विमल रहा सहयोग।


📰✍️श्री गोवर्धन पूजा के अवसर पर श्री राधा माधव सत्संग मंडल ने गोवर्धन महाराज का लगाया प्रसादी भोग; सभी सदस्यों को घर घर जाकर पहुंचाया कढ़ी चावल का प्रसाद। इस अवसर पर माधव ऋषि अग्रवाल, माधव नितेश अग्रवाल, माधव धुर्व गोयल, माधव अमित गोयल, माधव विनोद गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।


📰✍️ नरौरा क्षेत्र में गंगा बैराज पर आत्महत्या करने पहुंचे युवक की नरौरा पुलिस ने बचाई जान; प्रभारी निरीक्षक गंगा प्रसाद आर्य व टीम को गांधी घाट पर शोर की सूचना मिली, मौके पर पहुंची पुलिस ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या के इरादे से गंगा में कूदे युवक को नाविक व गोताखोरों की मदद से निकाला सुरक्षित बाहर, परिजनों के सुपुर्द कर सकुशल किया रवाना।

देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मां को तीर्थयात्रा कराने कंधे पर बैठाकर पैदल निकले बदायूं क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी दो भाई, रोज 15 किलोमीटर चलकर करीब 345 किलोमीटर की लंबी यात्रा करेंगे पूरी।

➡️ तेजपाल और धीरज अपनी मां राजेश्वरी को कंधे पर बैठाकर तीर्थयात्रा पर निकले हैं। दोनों अपनी मां को लकड़ी की कुर्सी पर बैठाकर बांस के सहारे कंधे पर लेकर चल रहे हैं। यात्रा गांव से दिल्ली कात्यायनी मंदिर तक 345 किलोमीटर लंबी है जो 15 अक्टूबर को शुरु हुई और 6 नवंबर को समाप्त होने की उम्मीद है। तेजपाल ने बताया दोनों भाई रोजाना 15 किलोमीटर पैदल चलते हैं। दिल्ली के कात्यायनी मंदिर पहुंचने के बाद 7 नवंबर को बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के साथ एक और पैदल यात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा 7 नवंबर को कात्यायनी मंदिर से शुरु होकर 16 नवंबर को वृंदावन में समाप्त होगी जिसमें अपनी मां को कंधे पर बैठाकर ले जाएंगे।
News Editor: Dharmendra Mittal


