21 अक्टूबर 2025: बुलंदशहर जिले में आज की 5 मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️ बुलंदशहर के डॉक्टर दंपति डॉ वीरेंद्र कुमार और डॉ वंदना सागर को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान, दोनों को राष्ट्रीय आईएमए की सेंट्रल वर्किंग कमेटी का चुना गया सदस्य।

➡️इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बुलंदशहर के लिए गौरव का क्षण, राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने वाली आईएमए बुलंदशहर की पहली महिला डॉक्टर बनी हैं डॉ. वंदना सागर, जिन्होंने मातृशक्ति को नेतृत्व के लिए किया है प्रेरित। वहीं, डॉ. वीरेंद्र पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर कर चुके हैं प्रतिनिधित्व। डॉक्टर दंपति की उपलब्धि पर आईएमए बुलंदशहर में खुशी की लहर, साथी डॉक्टरों ने चयन पर दी शुभकामनाएं।

Ads

2.📰✍️ जिले में धूमधाम से मनी दीपावली, देर रात तक छोड़ी गई ताबड़तोड़ आतिशबाजी, स्काई शॉटस की रोशनी में नहाया आसमान।

➡️ जनपद में  पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का त्योहार। दीपों की जगमगाहट से रोशन हो उठे घर, गलियां और बाजार। लोगों ने शाम को विधि-विधान के साथ मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर की सुख-समृद्धि की कामना, इस बार दो दिन दीपावली होने के कारण कुछ लोग  मना रहे हैं दीपावली। कल गोवर्धन और परसों भाईदूज का मनाया जाएगा त्यौहार।

Ads

3.📰✍️ सिटी क्षेत्र के अंबा कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप के सामने दिनदहाड़े युवक प्रिंस ठाकुर का अपहरण, पुलिस ने नाकाबंदी कर युवक को किया बरामद, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात।

➡️ आज दोपहर करीब 3:21‌ बजे सफेद कलर की कार में सवार युवक तनिष्क और विजय ने अपने साथियों के साथ किडनैप कर की मारपीट, चंद घंटों में ही पुलिस ने नाकाबंदी कर युवक को छुड़ाया, मारपीट से घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती। पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला, युवती के परिजनों पर लगाया जा रहा है अपहरण का आरोप, मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस डाल रही है दबिश।

Ads

4.📰✍️ दीपावली की रात शहर के अंसारी रोड स्थित पशु चिकित्सालय के गोदाम में आग का तांडव, पटाखे की चिंगारी से लगी आग ने भीषण रूप की धारण।

➡️ रात करीब 12:00 की घटना, मौके पर मौजूद लोगों की सतर्कता व दमकल विभाग की तत्परता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, टला बड़ा हादसा लेकिन रखा सामान जलकर हो गया राख, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

इंस्टाग्राम पर देखें आग के तांडव की वीडियो 👇

वीडियो लिंक

Ads

5.📰✍️डिबाई क्षेत्र में दीपावली की रात भाई ने भाई की कर दी हत्या, जुए में दो सौ रुपए उधार नहीं देने पर चचेरे भाई की कर दी पीट-पीट कर हत्या, मुकदमा दर्ज।

➡️ क्षेत्र के दौलतपुर चौकी के सूरजपुर मखेना गांव में देर रात की घटना, बबलू और उसके चचेरे भाई सुनील के बीच जुआ खेलते समय  हो गया झगड़ा, विवाद इतना बढ़ा कि सुनील ने बबलू की बेरहमी से पीट पीटकर कर दी हत्या। पिटाई से बबलू बेहोश हो गया, ग्रामीण उसे एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बबलू को मृत कर दिया घोषित। बबलू के भाई सचिन ने सुनील के खिलाफ नामजद  दर्ज कराई है रिपोर्ट।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️खुर्जा क्षेत्र के गांव से इस्लामाबाद में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या, पड़ोसी युवती से प्रेम संबंध बना हत्या का कारण; मृतक इमरान का पड़ोस की एक युवती से था प्रेम संबंध, जिसका युवती के परिजन कर रहे थे विरोध। आरोप है कि युवती के दो भाइयों ने बातचीत के बहाने इमरान को घर बुलाकर चाकू से हमला कर उतार दिया मौत के घाट।  एसएसपी दिनेश कुमार सिंह नेकहा आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है पुलिस, मामले में आरोपियों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई।

📰✍️ गुलावठी क्षेत्र स्थित भमरा मार्केट के सामने सिकन्द्राबाद रोड से शातिर चोर साजिद उर्फ चमूडा गिरफ्तार; इसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में लूट, चोरी, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट समेत करीब 49 मुकदमे हैं दर्ज। कब्जे से पुलिस ने 2 जोड़ी पाजेब, 1 जोड़ी बिछुवे, 1 छल्ला, 2 सिक्के, 5 चोरी किए बकरे तथा 3,88,000 रुपये नकद किए हैं बरामद।

Ad- Book your Resume today

📰✍️रिजर्व पुलिस लाइन में हर साल की बात ही इस साल भी पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि; कार्यक्रम में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह सहित, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, एसपी क्राइम नरेश कुमार, एएसपी ऋजुल समेत अधिकारियों व कर्मियों ने शहीद पुलिस जवानों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि। शहीदों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का रखा गया मौन।

Ad- Ojas Eye Care

📰✍️ खुर्जा सर्कल में खुली नई चौकी, एसएसपी दिनेश कुमार ने खुर्जा देहात क्षेत्र स्थित चौकी बगराई का फीता काटकर किया उद्घाटन; एसएसपी ने कहा चौकी स्थापना से स्थानीय क्षेत्र में पुलिस की पहुंच होगी मजबूत, साथ ही नागरिकों को मिलेगी सुरक्षा एवं सहायता। इस अवसर पर एसपी नगर शंकर प्रसाद, एसपी ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह, एसपी अपराध नरेश कुमार, सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह मौजूद रहे।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️संपत्ति बैनामे में पहचान छिपाने पर होगी सख्त कार्रवाई, शिकायत में जांच के बाद अनियमितता मिलने पर मुकदमा दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई।

➡️प्रदेश में रजिस्ट्री करने में पक्षकारों द्वारा अपनी पहचान छिपाने के कई मामले सामने आने के बाद शासन ने लिया संज्ञान, रजिस्ट्री होने से पूर्व रजिस्ट्री करने वालों के मूल दस्तावेजों की निबंधन विभाग के अधिकारी करेंगे जांच, सब कुछ ठीक मिलने पर ही भूमि की हो सकेगी रजिस्ट्री।


News Editor: Dharmendra Mittal


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: