चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️भूड़ चौराहे से तहसील सदर तक बुलंदशहर विकास प्राधिकरण द्वारा हो रहे डिवाइडर सौंदर्यीकरण कार्य की स्वतंत्र जांच की मांग, लगभग 6 करोड रुपए की बताई जा रही है लागत।
➡️ पिछले आठ महीनों से प्राधिकरण के अधीन जारी है यह काम, स्थानीय लोगों ने कार्य की गुणवत्ता और सामग्री को लेकर उठाए हैं गंभीर सवाल। बताया जा रहा है कि मानकों के अनुरुप नहीं है निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री, साथ ही बहुत धीमी गति से हो रहा है कार्य।
➡️ मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर की गई है जांच की मांग। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि विकास प्राधिकरण से अलग स्वतंत्र टीम द्वारा कराई जाए जांच, ताकि गुणवत्ता और पारदर्शिता हो सके सुनिश्चित।



2.📰✍️धनतेरस पर जगमगाए बुलंदशहर के बाजार, आज छोटी दीपावली पर भी बाजारों में दिखी भीड़, लेकिन महंगाई की वजह से खरीदारी कम।
➡️ शहर के अंसारी रोड, कृष्णा नगर, चौक बाजार सहित मुख्य मार्गो पर लाइटों की ऐसी चमक बिखरी है कि मानो चांद धरती पर आया हो उतर। दिनभर बाजारों में नहीं मिली पर रखने को भी जगह, दुकानदारों के अनुसार लोग बाजारों में तो खूब पहुंचे, लेकिन ज्यादातर लोग रोशनी और सजावट का आनंद लेने या सिर्फ जरुरी सामान खरीदने ही आए, व्यापार पर साफ दिखाई दिया बढ़ती महंगाई का असर।



3.📰✍️ बीती रात टला बड़ा हादसा; खुर्जा देहात क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 34 पर दौड़ती बस अचानक बनी आग का गोला, हादसे के वक्त खचाखच भरी हुई थी बस।

➡️ नोएडा से हरदोई जा रही बस में लगभग 75 यात्री थे सवार, गनीमत रही हादसे के वक्त बस में सवार यात्रियों ने चलती बस से एक के बाद एक कूदकर बचाई जान, नही हुआ कोई हताहत। चालक की लापरवाही बताई जा रही है आग लगने का कारण, बिना फिटनेस के नेशनल हाईवे 34 पर दौड़ रही थी डग्गामार बस, लापरवाही के कारण हो सकता था बड़ा हादसा।



4.📰✍️ दीपावली पर 5000 दीपों से जगमगाएगी बुलंदशहर जेल, बंदियों के लिए बनेगा विशेष भोजन।
➡️ जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार जेल में मनाई जाएगी भाव दीपावली, जेल में बंद बंदियों को भी धूमधाम से दीपावली मनाने का मिलना चाहिए मौका, इसी के साथ सभी कैदियों के लिए विशेष भोजन का भी किया जाएगा प्रबंध।



5.📰✍️ जिले के दानपुर क्षेत्र में बीती रात एक चार वर्षीय मासूम की मौत, खेलते खेलते बेड से गिरना बताया जा रहा मौत का कारण।
➡️पिता शेखर के अनुसार घर में बेड पर खेल रहा था बच्चा, अचानक फिसल गया उसका पैर और वह नीचे गिर गया। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, प्राथमिक उपचार के बाद घर लौट आया बच्चा, लेकिन रात में उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने से हो गई मौत। पिता शेखर की हैं चार बेटियां, चार साल पहले मृतक आदित्य को अपनी साली से लिया था गोद।



बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ सिटी क्षेत्र के चौक बाजार में संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मंडल की चौक बाजार इकाई ने दीपोत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन; पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, भीष्म सिसोदिया व संजय सिंह ने किया शुभारंभ। नीरज जिंदल ने की अध्यक्षता, असीम विनोद ने किया संचालन। इस अवसर पर मनमोहन गुप्ता, आशु गर्ग, मोहम्मद अजीम, जावेद खान, राजेश शर्मा, नवनीत जिंदल, सरदार त्रिलोचन सिंह, तुषार अग्रवाल, आयुष गुप्ता मौजूद रहे।




📰✍️ इस दीपावली पर भी तीन दिन के लिए सजा शहर का कृष्णा नगर बाजार, देर रात तक बड़ी संख्या में रही लोगों की भीड़; सजावट में विशेष रूप से अनुराग अग्रवाल, तरुणदीप, चेतन अग्रवाल, अमित फौजी, मोहित गोयल, आशीष गुप्ता, ध्रुव मित्तल, गौरव सिंघल, सतीश शर्मा आदि का रहा विशेष सहयोग।


📰✍️जहांगीराबाद में राधा रानी के भक्तों ने धूमधाम से निकाली तीसरे चरण की प्रभात फेरी, सैकड़ो की तादाद में जुटे भक्त; मोहल्ला पाठक भटनी वाले मंदिर से विधिवत पूजन के साथ डॉ देवेन्द्र गर्ग और नवीन बंसल ने किया शुभारंभ, महिलाओं ने जगह-जगह चौक नुक्कड़ों पर किया नृत्य। रसिक सुमित गोयल, विक्की गोयल, अंकुर बंसल, शिवम वर्मा आदि रहे कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी।

देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️फतेहपुर में पटाखा मंडी में धमाका, 70 दुकानें जलीं, 50 बाइक जली, 2 किमी दूर तक दिखा धुआं।
➡️पटाखा मंडी में दोपहर भीषण आग लगने से 70 दुकानें जल गई। इसके अलावा पटाखा लेने आए लोगों की 50 से ज्यादा बाइके आग की चपेट में आ गई। हादसा दोपहर 12.45 बजे हुआ।
शहर में एमजी कॉलेज के ग्राउंड में पटाखा मंडी है। बताया जा रहा है इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गई। इसके बाद आग बेकाबू हो गई। एक के बाद एक दुकानों में आग लगती चली गई।



News Editor: Dharmendra Mittal


