16 अक्टूबर 2025: बुलंदशहर जिले में आज की 5 मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों का बुलंदशहर जिले में नहीं हो रहा पालन, मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद भी जिला मुख्यालय से लेकर तहसील व ब्लाक स्तर तक अधिकतर अफसर अपनी सीट से रहते हैं नदारद।

➡️ स्पष्ट निर्देश है कि अधिकारी रोजाना सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनता की सुनेंगे समस्याएं, और उनका करेंगे निस्तारण, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। जनता अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालयों के काटती रहती है चक्कर पर नहीं हो पाता समाधान।

➡️वीडियो कॉन्फ्रेंस, मीटिंग या अन्य कार्य बताया जाता है अफसरों की गैरहाजिरी का कारण। यही लापरवाही सीएम डैशबोर्ड और आईजीआरएस पोर्टल पर जनपद की रैंकिंग पर भी डाल रही है असर, बुलंदशहर पिछले कई महीनों से शीर्ष दस जनपदों में नहीं बना पाया है जगह।

Ad- Phulwari (Diwali Bumper Offer)

2.📰✍️ खुर्जा क्षेत्र स्थित नामचीन परम डेयरी, मदर डेयरी और मधुसूदन की मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट्स में फ़ूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी; कहीं दीवार पर चिपकी मिली फफूंदी तो कहीं मिला गंदगी का अंबार।

➡️ मदर डेयरी की विश्वेश्वरी प्रोसेसिंग यूनिट में एक्सपायर्ड साल्ट से बनाई जा रही थी मदर डेरी छाछ, यूनिट में दीवार पर चिपकी मिली फफूंदी, दही और छाछ की रीसाइक्लिंग का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया यूनिट का स्टाफ, टीम ने एक्सपायर्ड साल्ट समेत दूध, पनीर और दही के लिए नमूने, यूनिट प्रबंधन को दिया कारण बताओं नोटिस।

➡️परम और मधुसूदन की प्रोसेसिंग यूनिट में भी फ़ूड सेफ्टी विभाग ने की छापेमारी, परम‌ डेयरी के पैकेजिंग यूनिट में मिला गन्दगी का अंबार, सीवेज सिस्टम ठीक नहीं होने से फैला हुआ था गन्दा पानी। मधुसूदन प्रोसेसिंग प्लांट में साफ सफाई का मिला ठीक बंदोबस्त। टीम ने कुल 7 सैंपल लेकर जांच को भेजें।

Ad- Ojas Eye Care

3.📰✍️ शहर के मुस्लिम इंटर कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता; सीडीओ निशा ग्रेवाल ने किया शुभारंभ; डॉ. गुल मोहम्मद और अरविंद पाठक ने किया संचालन

➡️प्रतियोगिता में बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर जिलों के माध्यमिक विद्यालयों से छात्र-छात्राएं ले रहे हैं भाग। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक और रिले रेस हैं शामिल। समारोह में आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एफबीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज और गांधी बाल निकेतन बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत।

Ad- वासुदेव वाटिका- Tirupati Associates

4.📰✍️सिटी कोतवाली में 309 लावारिस व माल मुकदमाती दोपहिया वाहनों की नीलामी, सबसे अधिक फिरोज ने 29 लाख की लगाई बोली।

➡️प्रक्रिया में 66 बोलीदाता हुए शामिल, फिरोज ने 178 माल मुकदमाती वाहनों के लिए ₹17.40 लाख और 131 लावारिस/एमवी एक्ट वाहनों के लिए ₹11.60 लाख की लगाई सर्वाधिक बोली। कुल ₹29 लाख की उच्चतम बोली पर सभी वाहन उसके पक्ष में किए गए नीलाम। एएसपी ऋजुल, एसडीएम अंगद यादव, नायब तहसीलदार राजीव कुमार और शहर कोतवाल धर्मेन्द्र सिंह राठौर की देखरेख में नीलामी की प्रक्रिया हुई संपन्न।

Ad- Book your Resume today

5.📰✍️ जिले की शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव सलेमपुर में विशाल भैंसा दौड़ का हो रहा आयोजन, भारी संख्या में लोग पहुंचकर दंगल का ले रहे आनंद।

➡️ 14 अक्टूबर से शुरू हुए दंगल का 17 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन, शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा है आयोजन के मुख्य अतिथि। व्यवस्थाओं में कुश शर्मा, शैलेंद्र तोमर और राहुल चौधरी सहित गांववासियों का विशेष सहयोग।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️कोतवाली देहात क्षेत्र में मामन ठंडी प्याऊ के पास सुबह ट्रक और कार की टक्कर में एक की मौत; हादसे में वैष्णो देवी से दर्शन करके लौट रहे अर्टिगा गाड़ी में सवार गभाना के गांव वीरपुरा निवासी युवक गौरव शर्मा की हो गई मौत, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल, जिन्हें हायर सेंटर किया गया है रेफर।

📰✍️ औरंगाबाद स्थित श्री नागेश्वर महादेव मंदिर के मैदान में 28 अक्टूबर को चौथे विशाल श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव क्या होगा आयोजन; श्री श्यामा श्याम कीर्तन मण्डल के तत्वावधान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी होगा आयोजन, मुख्य सेवादार अजय गोयल ने बताया कि संकीर्तन में भजन गायक दीपेश सिंघल, अंकित शर्मा, सोनू सैनी, आशा चौधरी आदि भजन गायकों द्वारा खाटू श्याम जी के मनोहारी भजनों का किया जाएगा गुणगान। देर रात्रि खाटू श्यामजी के छप्पन भोग एवं आरती के बाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा प्रसाद।

📰✍️दिल्ली से अयोध्या में दीपोत्सव देखने साईकिल पर निकले राजेश कुमार बुलंदशहर में हुआ स्वागत; केन्द्रीय मंत्रालय में उपसचिव राजेश कुमार पर्यावरण संरक्षण व जागरुकता का संदेश देने के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं। राजेश हर साल दिल्ली से साइकिल यात्रा करके अयोध्या पहुंचते हैं और दीपोत्सव में होते हैं शामिल, यह उनकी तीसरी ऐसी यात्रा है, प्रतिदिन लगभग 180 किलोमीटर की दूरी साइकिल से कर रहे हैं तय।

📰✍️मिशन शक्ति-5.0 के तहत जहांगीराबाद स्थित बी.के. पब्लिक स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा कु. तनवी चौधरी बनी एक दिन की थाना प्रभारी; छात्रा ने थाना प्रभारी की भूमिका निभाते हुए पुलिस स्टाफ से किया परिचय, आने वाले पीड़ितों की सुनीं समस्याएं, उनके निस्तारण के दिए निर्देश।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मेरठ के लोहिया नगर की आशियाना कालोनी में सुबह कपड़ा प्रिटिंग फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान।

➡️ यह तीन मंजिला फैक्ट्री है जहां कपड़ों पर प्रिटिंग होती है। जिस वक्त आग लगने की घटना हुई फैक्ट्री में अंदर लेबर काम कर रही थी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


News Editor: Dharmendra Mittal


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: