चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️धनतेरस-दीपावली की रौनक से जगमगाए शहर के बाजार; लेकिन महंगाई से फीकी पड़ सकती है सोने- चांदी की चमक।
➡️धनतेरस की पूर्व संध्या पर सड़कों पर उमड़ी भीड़। कपड़ा, जूता, बर्तन, रेडीमेड गारमेंट, साज-सज्जा और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर ग्राहकों की दिखी चहल-पहल। घरों और प्रतिष्ठानों की सजावट के लिए कंडील, झालर और रंगीन लाइटों की डिमांड, ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार चला रहे हैं विशेष डिस्काउंट ऑफर। कारोबारियों को उम्मीद है कि धनतेरस से लेकर दीपावली तक बाजार रहेंगे गुलजार।



2.📰✍️ जनता की छोडो़ विधायक के फोन भी नहीं उठाते जिले में अफसर, शासन और मुख्यमंत्री के आदेशों का नहीं कोई असर।
➡️जनपद में अधिकतर अधिकारी खुद नहीं रखते हैं अपने सीयूजी, सत्तापक्ष के विधायक का भी फोन नहीं उठाते हैं अफसर। जी हां सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने एक अधिकारी को फोन किया, उनका आरोप है कि अधिकारी ने ना फोन उठाया और ना कॉल बैक किया। अब विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत करते हुए गंभीरता से जांच कराने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं अफसर ने कहा कि रात में आया था विधायक का फोन, छुट्टी का था दिन, इसलिए नहीं उठा।



3.📰✍️शहर के डीएम रोड स्थित पंडित ज्वैलर्स से हुई चोरी का सिटी कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा; चोरी करने वाले पति-पत्नी को सर्विलांस की मदद से जयपुर से किया गिरफ्तार।

➡️ गुजरात निवासी दंपति पूनम और कमलेश गहने देखने के बहाने जूलरी शॉप्स से पल भर में लाखों के माल पर करते हैं हाथ साफ। मुंबई, जम्मू कश्मीर, गुजरात, राजस्थान समेत यूपी के कई शहरों में कर चुके हैं वारदात। दोनों ने पंडित ज्वैलर्स के यहां से करीब ₹6 लाख के सेट पर हाथ किया था साफ, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के आभूषण बेचकर प्राप्त 4 लाख रुपये नकद किए हैं बरामद।



4.📰✍️बुलंदशहर में सैकड़ों किसानों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन; रखीं 17 सूत्रीय मांगें।
➡️ किसानों की प्रमुख मांगों में गेहूं का समर्थन मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल करने, स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध, नकली कीटनाशक दवाओं के निर्माताओं व विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई और डीजल पर जीएसटी घटाने की मांग शामिल है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रतिनिधियों और स्थानीय किसानों ने तहसील कार्यालयों में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप।



5.📰✍️खुर्जा क्षेत्र के गांव खुर्जा के दिघी और ओरंगा में फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने की छापेमारी; मौके से बरामद करीब ढाई लाख रुपए कीमत का 10 क्विंटल नकली पनीर किया गया नष्ट।
➡️ सहायक आयुक्त (खाद्य) विनीत कुमार की अगुवाई में हुई कार्रवाई में संजय पुत्र जहारिया की पनीर निर्माण इकाई से पनीर और रिफाइंड पामोलीन ऑयल सहित खाद्य सामग्री हुई बरामद। अस्वच्छ व अस्वस्थकर स्थिति में रखे गए करीब 10 क्विंटल पनीर को मौके पर कराया गया नष्ट, तीन नमूने भरकर जांच को भेजें।
बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ सिटी के मलका पार्क में चल रहे स्वदेशी मेले में कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन; सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ। कवियों ने देशभक्ति और स्वदेशी की भावना से ओतप्रोत रचनाएं प्रस्तुत कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध। इस अवसर पर भीष्म सिसोदिया, आनंद चौधरी, अभिनव वर्मा, अशोक चौधरी, कुश सिरोही, नितिन शर्मा उपस्थित रहे।


📰✍️छोटी काशी अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा मेले की चल रही तैयारियों की एसडीएम प्रियंका गोयल और सीओ रामकरण सिंह ने की समीक्षा; बैठक में अधिकारियों को मेले से पहले सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाने और किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के दिए गए निर्देश। एसडीएम ने हिदायत दी कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और दुकानों की व्यवस्था आवाजाही में बाधा न बने। सीओ रामकरण सिंह ने पुलिस बल को मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।


📰✍️ देर शाम खुर्जा जंक्शन के निकट ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे में तैनात विद्युतकर्मी की मौत; मृतक हाथरस के गांव रामपुर निवासी अजय कुमार है। खुर्जा जंक्शन के पास दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर पैदल रेलवे लाइन पार करते समय प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के बीच दिल्ली की तरफ जा रही नंदन कानन सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से हो गई मौत।

📰✍️ इस दीवाली पर कवि डॉ. कुमार विश्वास के विश्वास ट्रस्ट द्वारा बुलंदशहर में विश्वास का दीया के संकल्प को लेकर मनाई दीवाली; अंधेरा धरा पर कही रह न जाए, इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए डॉ.कुमार विश्वास की प्रशंसक अनुराधा यादव ने बुलंदशहर में जरूरतमंदो को दीवाली उपहार किए वितरित।

देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ सीतापुर में टायर फटने से एंबुलेंस हुई बेकाबू, सड़क पर चल रही मां-बेटी को रौंदते हुए पलटी, चार की मौत।
➡️ हादसे में महिला और एंबुलेंस में बैठे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, दो लोग हैं घायल। मरने वालों में मरीज और एंबुलेंस ड्राइवर भी शामिल है। मरीज और ड्राइवर की शिनाख्त हो गई है जबकि महिला और एंबुलेंस सवार एक अन्य व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। एंबुलेंस देहरादून के रहने वाले मरीज विशाल पांडेय को लेकर वाराणसी जा रही थी।

➡️ वाराणसी में दस हजार घूस लेते हुए महिला इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, पकड़कर ले गई अपने साथ।
➡️ इंस्पेक्टर ने टीम पर रौब जमाने की कोशिश की, मामला सेटल करना चाहा लेकिन टीम ने उसकी एक न सुनी। उसे जबरन गाड़ी में बैठाया और कैंट थाने ले गई। इंस्पेक्टर कॉन्स्टेबल के जरिए पैसा ले रही थी, इसके चलते कॉन्स्टेबल को भी गिरफ्तार किया गया है। टीम कैंट थाने में महिला इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल से पूछताछ कर रही है। महिला इंस्पेक्टर का नाम सुमित्रा देवी है। वह प्रयागराज की रहने वाली है। 2010 में दरोगा बनी थी। अभी वह थाना कोतवाली की प्रभारी है।
News Editor: Dharmendra Mittal


