15 अक्टूबर 2025: बुलंदशहर जिले में आज की 5 मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️ भाकियू टिकैत का शहर में हल्ला बोल; मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ घेरा कलेक्ट्रेट, दिन भर जाम से हांफती रही सड़कें।

➡️ दिन में करीब 12:00 बजे शुरू हुआ भ्रष्टाचार, सर्किल रेट, गन्ना रेट, चकबंदी, बिजली विभाग और तहसील संबाद संबंधी समस्याओं को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसान नेताओं को मनाने में कामयाब रहे अधिकारी। इस दौरान मानसिंह, पिंकी खालौर, कुलदीप चौधरी सहित सैकड़ो लोग रहे मौजूद।

Ad- Phulwari (Diwali Bumper Offer)

2.📰✍️दीपावली पर उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को गैस सिलेंडर का वितरण; जिले में 6 हजार से अधिक महिलाओं को मुफ्त वितरित किए गए रसोई गैस सिलेंडर।

➡️जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार 300 रुपये की देगी सब्सिडी, शेष राशि राज्य सरकार करेगी वहन। एलपीजी सिलेंडर प्राप्त होने के पांच दिन बाद लाभार्थियों के आधार प्रमाणित बैंक खाते में भेज दी जाएगी सब्सिडी की राशि। इस अवसर पर विधायक लक्ष्मी राज सिंह, मीनाक्षी सिंह, देवेंद्र लोधी, एडीएम अभिषेक सिंह व जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह रहे उपस्थित।

Ad- Ojas Eye Care

3.📰✍️अरनिया क्षेत्र के गांव डावर स्थित दो फैक्ट्रियों में चल रहा मिलावट का काला खेल; फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने दो भाइयों की दो पनीर फैक्ट्रियों में छापेमारी‌‌ कर किया भंडाफोड़।

➡️दिवाली के लिए मिलावटखोर केमिकल से बनाए गए दूध से पनीर बनाने की कर रहे थे फुल प्रूफ तैयारी, मिलावटी दूध और पनीर की दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद में की जाती थी सप्लाई। फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने दूध, पनीर और केमिकल के सैंपल भरकर दोनों फैक्ट्रियों से बरामद ढाई हजार लीटर से अधिक केमिकल से बना दूध किया नष्ट।

Ad- वासुदेव वाटिका- Tirupati Associates

4.📰✍️ बुलंदशहर पहुंची महिला आयोग सदस्य मनीषा अहलावत, महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक।

➡️ बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी जयप्रकाश यादव ने विभागीय कार्यों की दी जानकारी।‌ महिला आयोग की सदस्य ने की वन स्टॉप सेंटर द्वारा पीड़ित महिलाओं को दी जा रही कानूनी, चिकित्सा और काउंसलिंग सेवाओं की सराहना। कहा कोई भी पात्र महिला या बच्चा सरकारी योजनाओं से  न रहे वंचित। समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने महिला जनसुनवाई की जिसमें 10 महिलाओं ने अपनी शिकायतें  कराईं दर्ज। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, नायब तहसीलदार सदर, महिला प्रकोष्ठ, महिला थाना प्रभारी रहीं उपस्थित।

Ad- Book your Resume today

5.📰✍️ शहर के डीएवी कॉलेज में कांग्रेस ने चलाया “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान, कार्यक्रम में छात्रों, युवाओं और नागरिकों ने लिया भाग।

➡️जिलाध्यक्ष एडवोकेट जियाउर्रहमान ने कहा जनता का मत ही लोकतंत्र की है असली ताकत, जो लोग वोट चोरी कर सत्ता में बने रहना चाहते हैं उन्हें जनता जल्द ही देगी जवाब। इस दौरान मनीष चतुर्वेदी, मिंटू चौधरी, प्रशांत बाल्मिकी, देवेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, महेश शास्त्री, नईम मंसूरी, आदर्श देव शर्मा, नरेंद्र चौधरी, सुभाष गांधी, साजिद गाजी आदि रहे उपस्थित।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव गंगावास में अवैध मिट्टी खनन करते पकड़े गए तीन वाहन; पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से एक जेसीबी मशीन और दो डंपर किए हैं जब्त। खनन व पुलिस टीम को देखते ही अवैध खनन में लगे जेसीबी मशीन और डंपर के चालक मौके से हो गए फरार।

📰✍️बुगरासी क्षेत्र में नित्यानंदपुर नंगली गांव में 18 माह के लापता डेढ़ साल के बालक का शव पड़ोसी के घर से बरामद; देर शाम से लापता था माधव पुत्र पुष्पेंद्र, बच्चे माधव की पड़ोसी युवक ने हत्या कर एक संदूक में छिपा दिया था शव। तलाशी के दौरान एक बक्से में रजाई के नीचे दबा हुआ मिला बच्चे का शव, पुलिस ने मामले में एक आरोपी को किया है गिरफ्तार। 

📰✍️ ऑनेस्ट क्लब बुलंदशहर संस्कार शाखा ने डीएम श्रुति को स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता देकर दीपावली की दीं शुभकामनाएं; इस मौके पर ऑनेस्ट क्लब हेड ऑफिस से महासचिव एड सुधीर भारद्वाज, संस्कार शाखा अध्यक्ष शिवम गुप्ता ,सचिव अंकुश वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष एड समर्थ गुप्ता, रोहित बंसल, भाविक गुप्ता, क्षितिज अग्रवाल, सुमित गोस्वामी आदि रहे मौजूद।

📰✍️ सिटी के राजे बाबू पार्क में चल रहे स्वदेशी मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया हुईं शामिल; मेले में स्थानीय उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों, महिला उद्यमियों और युवाओं द्वारा स्वदेशी उत्पादों की लगाई गई है प्रदर्शनी। रुही डांस एकेडमी के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत। कार्यक्रम में गौरव मित्तल, संजय गुर्जर, शशि शर्मा, सुधीर शर्मा, नरेंद्र बंसल, अभिनव वर्मा, भीष्म सिसोदिया, कल्पना वर्मा, अशोक चौधरी मौजूद रहे।

📰✍️ गुलावठी स्थित वेदराम कालेज में चौधरी वेदराम ट्रस्ट के तत्वाधान में लगा स्वदेशी दीपावली मेला; हापुड़ डीएम अभिषेक पांडेय ने किया मेले का शुभारंभ, इस मौके पर पारस ग्रुप के एमडी नरेंद्र सिंह नागर एवं कॉलेज की डायरेक्टर राखी नागर रहीं उपस्थित। डीएम अभिषेक पांडे ने कहा हमें स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए। मेले में सिकंदराबाद के विधायक लक्ष्मीराज सिंह, राजेंद्र शर्मा, राजवीर सिंह, रेनू चौधरी, सविता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

📰✍️ जहांगीराबाद में अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन नई दिल्ली की शाखा जनपद आयुर्वेद सम्मेलन बुलंदशहर के तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई धन्वंतरि जयंती; सेठ बद्री प्रसाद चमेली देवी बारात घर में किए गये आयोजन में  डॉ. शिव कुमार शर्मा (अध्यक्ष) ने की अध्यक्षता, डॉ. एस.सी. गर्ग ने किया संचालन। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. गोपाल दत्त शर्मा (अध्यक्ष, प्रादेशिक आयुर्वेद सम्मेलन, उत्तर प्रदेश) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. एन.एस. त्यागी, वैद्य बृजभूषण शर्मा और डॉ. हितेश कौशिक शामिल रहे।

📰✍️खुर्जा क्षेत्र में रात मुंडाखेड़ा चौराहे के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत; अरनिया के सुरजावली गांव निवासी विशाल खुर्जा से लौट रहा था घर, तभी रास्ते में हो गई दुर्घटना। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विशाल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान हो गई मौत।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️नहीं रहें धारावाहिक महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर; बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर पंकज धीर  लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे।


News Editor: Dharmendra Mittal


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: