चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️जनपद की तहसीलों में काम कराना नहीं आसान, जनता परेशान।
➡️ अधिकांश तहसीलों में व्यवस्था का हाल यह है कि वहां लेखपाल का मिलना है मुश्किल, जरुरत पड़ने पर लेखपाल के पीआरओ से संपर्क करने की दी जाती है सलाह, कई बार शिकायतों के बाद भी अपने सीयूजी फोन तक नहीं उठाते अधिकारी,, जिससे लोगों को परेशानियों का करना पड़ता है सामना। लोगों का कहना यदि शासन स्तर से जनपद की तहसीलों की कराई जाए गोपनीय जांच, तो सामने आ जाएगी हकीकत।



2.📰✍️खुर्जा में दो डेयरियों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, भारी मात्रा में मिलावटी पनीर व रिफाइंड तेल बरामद।
➡️ग्राम समसपुर स्थित लव डेयरी एंड मिल्क प्रोडक्ट्स पर भरे पनीर, दूध और घी के नमूने। इसके बाद टीम ने भिण्डौर स्थित नेत्रपाल की पनीर निर्माण इकाई पर मारा छापा। टीम को देखते ही कर्मचारियों ने रिफाइंड टिन बाहर फेंकने का किया प्रयास। मौके पर दूध में रिफाइंड पामोलीन तेल और अज्ञात रसायन मिलाकर पनीर बनाते हुए पाया गया।
➡️मौके से लगभग 450 किलो पनीर, 540 लीटर दूध, 15 लीटर अज्ञात रसायन और 46 लीटर रिफाइंड पामोलीन तेल बरामद हुए। मानक के अनुरुप न होने पर 439 किलो पनीर (कीमत 1.20 लाख) को नष्ट कराया गया, जबकि रसायन व तेल को सीज किया गया। कुल 7 नमूने जांच हेतु राजकीय खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। छापेमार दल में सहायक आयुक्त (खाद्य) विनीत कुमार, नायब तहसीलदार, पुलिस बल व खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।



3.📰✍️28 लाख के गबन के मामले में नरौरा नगर पंचायत में तैनात रहा जहांगीराबाद पालिका का लिपिक सस्पेंड; एडीएम के पत्र के चार महीने बाद हुई कार्रवाई।
➡️ एडीएम प्रशासन के निर्देश पर हुई जांच में लिपिक सईद अहमद पर लगाए आरोप मिले सही, एडीएम के पत्र के चार महीने बाद ईओ ने की कार्रवाई, नगर पंचायत नरौरा अध्यक्ष ने पिछले वर्ष की थी लिपिक द्वारा किए जा रहे गबन की शिकायत, एसडीएम डिबाई ने 17 मई को सौंपी एडीएम प्रशासन को जांच रिपोर्ट। इस संबंध में कार्रवाई हुई या नहीं को लेकर एक आरटीआई भी मांगी गई है जिसका जवाब अभी तक नहीं दिया गया है।

4.📰✍️मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय ने सीएमओ को 29 अक्टूबर को न्यायालय में किया तलब।
➡️मामला एक गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत से है जुड़ा, न्यायालय ने लगातार 12 तारीखों तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर नाराजगी की व्यक्त, सीजेएम ने सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर 29 अक्तूबर को व्यक्तिगत रुप से कोर्ट में पेश होने का दिया है आदेश, खुर्जा देहात के युसूफपुर मलगोसा निवासी अनीश द्वारा बीएनएसएस की धारा 175 (3) के तहत दायर एक प्रार्थना पत्र से संबंधित है मामला।



5.📰✍️पुलिस लाइन में आयोजित हुआ मातृ शक्ति सम्मेलन; एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा पुरुषों की तुलना में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे।

➡️ उन्होंने कहा जहां पुरुष पहुंचे हैं वहां अब महिलाएं भी हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का दिया उदाहरण, जिसकी महिलाओं ने ही संभाली थी कमान। सम्मेलन मे सीडीओ निशा ग्रेवाल ने कहा अब महिलाएं केवल घर की चारदीवारी तक नहीं हैं सीमित, चांद तक रही हैं पहुंच। एएसपी ऋजुल कुमार ने कहा कि यह बदलाव का समय और तकनीक का युग है। उन्होंने महिलाओं से की अधिक से अधिक तकनीक का उपयोग कर आगे बढ़ने की अपील।
बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️नगर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव में अधेड़ की संदिग्ध मौत, बहु पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप; परिजनों ने आरोप लगाया है मृतक के बेटे की पत्नी ने अपने ससुर को फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर मजबूर किया। मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया देर रात उसकी पत्नी ने पहले तकिए से उसका मुंह दबाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया। बेटे के अनुसार इसके बाद देर रात उसकी पत्नी ने बाहरी लोगों को बुलाया। उन्होंने मिलकर घर की दूसरी मंजिल पर उसके पिता छोटेलाल को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने हेतु उकसाया।

📰✍️जहांगीराबाद में चांदौक दोराहा के पास बिजली घर के सामने साईकिल में बोतल फंसने से हादसे में विद्युत कर्मी की मौत; टीजी-2 पद पर तैनात कर्मचारी प्रदीप शर्मा साइकिल से पेट्रोल लेने जा रहे थे तभी उनकी साइकिल के पहिए में बोतल फंसने से वे गिर गए और सिर में गंभीर चोट लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रदीप को तुरंत सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

📰✍️कोतवाली देहात क्षेत्र में जैनपुर गांव के पास सड़क हादसे महिला की मौत; सुबह टहलने के लिए निकली थी जैनपुर निवासी उषा शर्मा, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अलीगढ़ में व्यापारी की हत्या में शामिल पूर्व महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा गिरफ्तार।

➡️26 सितंबर को हुए चर्चित अभिषेक हत्याकांड की मास्टर माइंड पूर्व महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 50 हजार की इनामी पूजा की गिरफ्तारी राजस्थान से हुई है। टीवीएस बाइक शोरुम मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या के बाद पूजा फरार चल रही थी हत्या के लगभग 16 दिन बाद पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाली मुख्य आरोपी पूजा को गिरफ्तार कर लिया है।
News Editor: Dharmendra Mittal


