चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️ कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जिले में पीसीएस प्री की परीक्षा; एसएसपी दिनेश कुमार सिंह और एडीएम प्रशासन प्रमोद पांडे ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परखीं व्यवस्थाएं।

➡️ अधिकारियों ने सिटी के जेपी जनता इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और गांधी बाल निकेतन कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। मात्र 35% परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 11,112 अभ्यर्थियों ने दिया था आवेदन, जिनमें मात्र 3923 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल।



2.📰✍️ चोला क्षेत्र के गांव खानपुर में रुपयों के लेनदेन को लेकर दबंगों ने दो दोस्तों पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां — एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल।

➡️ बीती रात हुए हमले में ककोड़ क्षेत्र के गांव वैर निवासी 26 वर्षीय सोनू शर्मा की मौके पर मौत, जबकि उसका दोस्त बंटी गंभीर रूप से घायल, जिसे अस्पताल में कराया गया है भर्ती। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर। पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा मृतक सोनू शर्मा के शव का भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में किया गया अंतिम संस्कार, परिजनों ने की आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग।



3.📰✍️ शादीशुदा महिला से अवैध संबंध बने डेविड की हत्या का कारण, पुलिस ने मात्र 8 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

➡️अनूपशहर क्षेत्र के गांव भोपतपुर नंगला में आज सुबह खेत में पड़ा मिला था 20 वर्षीय युवक का शव, गांव नंगला भोपतपुर निवासी डेविड पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई थी मृतक की पहचान। डेविड का मुनेश की पत्नी अंजलि से चल रहा था अफेयर, बीती रात दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, इसके बाद उसकी गला दबाकर कर दी हत्या। मामले में पुलिस ने अंजलि, उसके पति मुनेश और मुनेश के पिता प्रेमपाल को किया है गिरफ्तार।

4.📰✍️ त्योहारों से पहले पुलिस का सघन अभियान, 24 घंटे में 2697 बाल अपराधों में संलिप्त अपराधियों का किया सत्यापन।

➡️ एसएसपी के निर्देशन में चले अभियान में जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने पिछले 10 वर्षो में बाल अपराधों में संलिप्त 2697 अपराधियों का किया सत्यापन। इनमें 2236 अपराधी पाए गए मौजूद, 209 अपराधी जेल में निरुद्ध, 38 की हो चुकी है मृत्यु, जबकि 200 अपराधी रह रहे हैं जनपद से बाहर। इसके साथ ही पुलिस ने 875 अपराधियों के विरुद्ध की निरोधात्मक कार्यवाही।



5.📰✍️स्याना क्षेत्र के गांव बरौली वासुदेवपुर में दबंगों पर मारपीट कर मकान पर जबरन कब्जे का आरोप, मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।
➡️पीड़ित परिवार का आरोप – पिछले कई साल से रह रहे हैं मकान में, कुछ दबंग इस पर करना चाहते हैं कब्जा, विरोध करने पर लाठी रहने दो और धारदार हथियारों से किया हमला। वायरल वीडियो में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से मारपीट करते दिख रहे हैं दबंग।
बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ सिटी क्षेत्र में महिला ने चाचा और उसके बेटों पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप, एफआईआर दर्ज; शनिवार रात की बताई जा रही है घटना। पीड़िता ने कोतवाली नगर में दर्ज कराई है शिकायत। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके रिश्ते में चाचा राम मूर्ति और उनके पुत्र ने उसके साथ की छेड़छाड़ और गाली-गलौच। सीओ सिटी ऋजुल कुमार ने बताया मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

📰✍️ सिटी क्षेत्र के एमएमआर मॉल स्थित कैफे ग्रीन में ऑनेस्ट क्लब बुलन्दशहर संस्कार शाखा ने आयोजित किया दीपावली समारोह; इस अवसर पर मनोरंजक खेलों का किया गया आयोजन, विजेताओं एवं सदस्यों को दिए गए उपहार। कार्यक्रम में अध्यक्ष शिवम गुप्ता, उपाध्यक्ष अधिवक्ता समर्थ गुप्ता, सचिव अंकुश वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, मीडिया प्रभारी तुषार अग्रवाल सहित रोहित बंसल, भाविक गुप्ता और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


📰✍️शिवसेना कार्यालय पर शिवसेना जिलाध्यक्ष सर्वेश राणा का किया स्वागत; खुर्जा से नगर अध्यक्ष रवि कुमार एवं युवा नगर अध्यक्ष ऋतिक गोस्वामी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, इस दौरान हर्ष दिवाकर को खुर्जा नगर उपाध्यक्ष किया गया मनोनीत। नगर अध्यक्ष रवि कुमार, युवा नगर अध्यक्ष ऋतिक गोस्वामी, जिला संगठन मंत्री अरविंद जाटव, जिला उपाध्यक्ष सुधीर सैनी, कोऑर्डिनेटर दानवीर प्रधान, नरेश शिशोदिया, निशांत राजपूत उपस्थित रहे।

देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ वृंदावन में दस दिन बाद संत प्रेमानंद महाराज को देख भक्तों के खिल उठे चेहरे।

➡️दस दिन बाद संत प्रेमानंद महाराज पदयात्रा पर निकले तो महाराज की झलक मिलने पर भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े और हजारों की भीड़ ‘राधे-राधे’ का जयकारा लगाने लगी।
प्रेमानंद महाराज 2 अक्टूबर से पदयात्रा नहीं कर रहे थे। केली कुंज आश्रम ने इसके पीछे उनके स्वास्थ्य का हवाला दिया था। हालांकि इस दौरान वे आश्रम में ही एकांतिक वार्ता करते रहे। तड़के 3 बजे संत प्रेमानंद महाराज केली कुंज आश्रम से बाहर निकले वहां पर उनकी एक झलक पाने को हजारों भक्त पहले से खड़े थे। महाराज को देखते ही भक्तों के चेहरे खिल उठे।

📰✍️अयोध्या में महंत राम मिलन दास की देर शाम संदिग्ध मौत, सेविका हिरासत में।

➡️ खाना खाने के बाद अचानक उनके मुंह से निकले झाग, शिष्यों ने पहुंचाया अस्पताल जहां उनकी हो गई मौत। महंत की अयोध्या के रामघाट इलाके में थी जमीन, जिसे दो माह पहले उन्होंने 8 करोड़ रुपए में बेची थी, उनके अकाउंट में आए थे रुपए। इसके अलावा उनके खाते में डेढ़ करोड़ रुपए पहले से थे। कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने कहा मौत की वजहें अभी साफ नहीं है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही कि कहीं जमीन बेचने के बाद मिले रुपए तो इस मौत के पीछे नहीं। पुलिस ने महंत की सेवा करने वाली नौकरानी शकुंतला को हिरासत में ले लिया है। शकुंतला 13 साल से महंत की सेवा में थी।
News Editor: Dharmendra Mittal


