4 नवंबर 2025: बुलंदशहर जिले में आज की 5 मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️ बुलंदशहर में सिविल जज से फोन पर अज्ञात नंबरों से व्हाट्सएप मैसेज और कॉल कर अभद्रता, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच की शुरू।

➡️ सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर तैनात न्याय का अधिकारी सौरभ ओझा ने मामले की सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है रिपोर्ट, 14 सितंबर 2025 को पहली बार अज्ञात नंबर से उनके व्हाट्सएप पर मैसेज कर की गई थी अभद्रता, उसके बाद एक दूसरे नंबर से भी कई बार कॉल कर अभद्र भाषा का किया गया इस्तेमाल।

Ad- Ojas Eye Care

2.📰✍️मिलावटखोरों पर एडीएम प्रशासन प्रमोद पांडे की बड़ी कार्रवाई, अक्टूबर महीने के 12 मामलों में कुल 2.20 लाख का ठोका जुर्माना।

➡️एडीएम प्रशासन प्रमोद पांडेय की सख्त कार्रवाई से मिलावटखोरों में मचा हड़कंप, न्यायलय का कहना है कि मिलावटखोरी को किसी भी हालत में नहीं जाएगा बख्शा। इसी क्रम में थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के मोनेश पुत्र रामकिशन को पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर गुंडा एक्ट में किया गया है जिला बदर। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि समाज विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी।

Ad- Book your Resume today

3.📰✍️ जहांगीराबाद क्षेत्र के प्रभु दयाल इलाके में भाजपा नेता के साथ मारपीट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

➡️नाली से जुड़े विवाद को निपटाने के लिए मौके पर पहुंचे थे भाजपा नेता विशू बाबा, इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर  कर दिया हमला, घायल विशू बाबा को इलाज के लिए जिला अस्पताल  किया गया है रेफर। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर घटना की जांच कर रही है पुलिस।

4.📰✍️जिले में मॉडल गांवों की खस्ताहाल स्थिति को लेकर सीडीओ से मिले कांग्रेसी, विशेष टीम बनाकर कार्यवाही की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन।

➡️ जिलाध्यक्ष एडवोकेट जियाउर्रहमान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मुख्य विकास अधिकारी निशा ग्रेवाल से की मुलाकात, कहा जिले के 1151 मॉडल गांव तय मानकों पर  नहीं उतर रहे खरे। सड़कों, सफाई, शौचालय और कूड़ा प्रबंधन की स्थिति है खराब। पार्टी ने बिना मानक पूरे किए मॉडल गांव घोषित करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई और सभी गांवों में नियमित सफाई व मच्छरनाशी छिड़काव की मांग की। इस अवसर पर सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, मनीष चतुर्वेदी, नईम मंसूरी, देशदीपक भारद्वाज, कुंवर आदिल, सचिन वशिष्ठ, सुरेंद्र उपाध्याय, नावेद, अरफात अली मौजूद रहे।

5.📰✍️राष्ट्र चेतना मिशन ने कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर अनूपशहर में गंगा घाट पर विशाल दीपदान कार्यक्रम किया आयोजित, अज्ञात मृतकों की आत्मशांति को गंगा में प्रवाहित किए दीप।

➡️संस्था के कार्यकर्ताओं ने वर्षभर अज्ञात मृतकों के किए  हैं अंतिम संस्कार, जिनकी आत्मा की शांति के लिए 251 दीप गंगा में प्रवाहित कर दी श्रद्धांजलि। कार्यक्रम में अध्यक्ष हेमन्त सिंह, पिंटू गुर्जर, आचार्य कृष्ण मिश्रा, सुनील गुप्ता सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत बुलंदशहर को ग्रामीण क्षेत्रों में 12 नई इकाइयाँ स्थापित करने का मिला लक्ष्य; योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार, परंपरागत कारीगर एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्गो को 10 लाख रुपये तक का ऋण कराया जाएगा उपलब्ध। सामान्य वर्ग को 10% अंशदान और आरक्षित वर्ग को 5% अंशदान  करना होगा जमा, ब्याज पर सरकार द्वारा उपादान की  दी जाएगी सुविधा।

📰✍️औरंगाबाद के श्री नागेश्वर महादेव मंदिर मैदान में हो रही श्रीमद् भागवत कथा, दूसरे दिन कथाव्यास पंडित सोनेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा‌ भगवान का स्मरण करने से ही जीवन बनेगा सार्थक; कहा राजा परीक्षित को एक ऋषि के पुत्र द्वारा दिया गया था श्राप, उन्हें एक सप्ताह के भीतर डस लेगा‌ तक्षक नाग, तब इस श्राप से बचने के लिए परीक्षित ने गंगा तट पर एक यज्ञ का किया आयोजन, जिसमें शुकदेव ने परीक्षित को भागवत पुराण की कथा सुनाई। कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं और उनके अवतार की कथा का वर्णन किया गया। इस कथा को सुनकर परीक्षित का मोह और भय दूर हो गया और उन्होंने अपनी मृत्यु को स्वीकार कर लिया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन दुलीचंद सैनी, पंडित कृष्ण भारद्वाज, व्यापारी नेता चेतन कंसल, वीरेंद्र सिंह गुड्डू चावला, राहुल सैनी, प्रीतम सिंह, गोलू पंडित आदि मौजूद रहे।

📰✍️ सिटी के लाल तालाब स्थित शिव मंदिर परिषद में महिला मंडल ने भगवान शालिग्राम और माता तुलसी के विवाह उपरांत मंगल गीत व भजन-कीर्तन का भव्य किया आयोजन; महिलाओं ने पारंपरिक रीति से विवाह रस्मों को निभाते हुए भक्ति भाव से किया नृत्य, तुलसी माता को मुंह दिखाई में अर्पित किए उपहार। इस अवसर पर चित्रा मित्तल, शकुंतला बंसल, शकुंतला मित्तल, दीपाली, सुधा गुप्ता, रेनू अग्रवाल, हिरदेश गुप्ता, कुसुमलता, शोभा शर्मा, किरन शर्मा, उषा गोयल, कमलेश, मंजू, राजकुमारी, गौरी बंसल, अलका व जैन बहन मौजूद रहीं।

📰✍️देर रात एक युवक से बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उसकी बाइक, मोबाइल, पर्स और 46 हजार की लूट ली नकदी; विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हो गए फरार, पहासू के गांव लालनेर निवासी वीरेश कुमार ने बताया कि वह शेल्टन होटल से बंबे के रास्ते भटोना गांव लौट रहे थे तभी रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और पिस्तौल कनपटी पर रख दी और बाइक, मोबाइल, पर्स और ₹46 हजार नकदी छीन ली।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बाराबंकी में अर्टिगा और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, तेज रफ्तार से एक परिवार के चार लोगों सहित आठ की जान गई।

➡️  इनमें ज्वेलर्स उनकी पत्नी और उनके दो बेटे शामिल हैं। कार सवार बिठूर से गंगा स्नान करके लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा देर रात देवा में कुतलूपुर गांव के पास हुआ। हादसे में प्रदीप सोनी, उनकी पत्नी माधुरी, दोनों बेटे नितिन और नैमिष, ड्राइवर श्रीकांत शुक्ला और बालाजी मिश्रा की मौत हो गई। प्रदीप फतेहपुर कस्बे में ‘गौरी ज्वेलर्स’ के नाम से दुकान चलाते थे। घटना में उनके घर में कोई नहीं बचा है।


News Editor: Dharmendra Mittal


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: