चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
टॉप न्यूज: मुंबई में आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप फाइनल जीतकर वर्ल्ड कप चैंपियन बनी भारत की बेटियां; हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से दी मात, शेफाली वर्मा बनी मैन ऑफ द मैच, दीप्ति ने जीता प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड। टीम पर इनामों की बौछार- आईसीसी देगी जीतने पर करीब 40 करोड़ रुपए, वहीं बीसीसीआई ने भी 51 करोड़ की धनराशि देने का किया ऐलान।

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️5 लाख रिश्वत की डिमांड करने वाला रिश्वतखोर दरोगा राम सिंह सस्पेंड; एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने निलंबित कर विभागीय जांच के दिए आदेश।
➡️ अनूपशहर कोतवाली का दरोगा राम सिंह का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, रिपोर्ट कोर्ट में भेजने के लिए की थी एक लाख की डिमांड, पीड़ित आरिफ के अनुसार दरोगा ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की धमकी देते हुए की थी पांच लाख रुपये की मांग, ऑडियो में अनुपशहर कोतवाली प्रभारी के हिस्से का भी किया गया था जिक्र। कुछ दिन पहले आरिफ के भाई का पेड़ पर लटका मिला था शव, पीड़ित ने मामले की एसपी क्राइम से की थी शिकायत।



2.📰✍️ जहां एक तरफ अनूपशहर में दरोगा मांग रहा पांच लाख की रिश्वत, वहीं दूसरी तरफ सिकंदराबाद क्षेत्र में एक चौकी इंचार्ज रेप पीड़िता को डरा- धमकाकर बना रहा समझौते का दबाव, एसएसपी से कार्यवाही की मांग।
➡️ 25 अक्टूबर को सिकंदराबाद क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म, परिजनों का आरोप है कि जोखाबाद क्षेत्र में चौकी इंचार्ज ने पीड़िता से दुष्कर्म की जगह अपने मन मुताबिक छेड़छाड़ की लिखवाई रिपोर्ट, बिना मेडिकल कराए ही दर्ज करा लिए बेटी के बयान, इसके बाद थाने में बुलाकर समझौते के लिए भी बनाया दबाव। पीड़ित परिवार की उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग।



3.📰✍️ अनूपशहर क्षेत्र में कांग्रेस नेता के घर से तमंचे के बल पर लूट, मां और कामवाली को बंधक बनाकर मार थप्पड़, नगदी और लाखों का माल लेकर हुए फुर्र।

➡️ रात करीब 9:45 बजे कोतवाली से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर नेहरूगंज स्थित कांग्रेस के दिव्यांग जन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इशांक उर्फ इशू शर्मा के घर में हुई चोरी, हथियारबंद बदमाशों ने उनकी रिटायर्ड नर्स मां सरोज शर्मा और घर में काम करने वाली महिला को बनाया बंधक, अलमारी से लूट कर ले गए चार लाख रुपये से अधिक नकद और गहने, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।

4.📰✍️ गुलावठी में चोरों ने डॉक्टर की जेब की खाली; एक शादी समारोह में गए डॉक्टर की जेब से उड़ाए 38 हजार रुपए।
➡️ दंत चिकित्सक डॉ. सलीम खान बुलंदशहर रोड स्थित एक गार्डन में शादी समारोह में आए थे शामिल होने, उनकी जेब में चिकित्सालय का पूरे दिन का रखा था भुगतान, इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब से निकाल ली 38 हजार रुपये की नकदी, मामले में डॉक्टर ने पुलिस से की है शिकायत।

5.📰✍️बेमौसम बारिश से फसलों की बरबादी और खराब कानून व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर उतारी कांग्रेस, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।

➡️जिलाध्यक्ष एडवोकेट जियाउर्रहमान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन। जियाउर्रहमान ने कहा किसानों की समस्याओं से मुंह मोड़ रही है भाजपा सरकार। ज्ञापन में फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने, ऋण पर ब्याज माफी, बिजली बिल में राहत और कानून व्यवस्था सुधारने की मांग की गई। प्रदर्शन में गौरव त्यागी, प्रशांत बाल्मिकी, अनिल शर्मा, साजिद चौधरी, डॉ. इरफान रहे मौजूद।
बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ सिटी के लाल तालाब स्थित शिव मंदिर में भजन-कीर्तन के बीच धूमधाम से हुआ तुलसी- शालिग्राम विवाह; इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और बधाई गीतों की रही गूंज। महिलाओं ने विधिवत पूजा के बाद सामग्री, मिष्ठान्न और फल अर्पित करते हुए सभी ने सुख, सौभाग्य और अखंड सुहाग का मांगा आशीर्वाद। इस अवसर पर चित्रा मित्तल, शकुंतला बंसल, शकुंतला मित्तल, दीपाली, सुधा गुप्ता, रेनू अग्रवाल, हिरदेश गुप्ता, कुसुमलता, शोभा शर्मा, किरन शर्मा, उषा गोयल, कमलेश, मंजू, राजकुमारी, सीमा गुप्ता, गौरी बंसल, अलका, जैन बहन आदि महिलाएं मौजूद रहीं।


📰✍️पंचशील कॉलोनी स्थित श्याम खाटू मंदिर में श्याम खाटू के जन्मोत्सव पर देर रात तक भजनों पर झूमे श्रद्धालु; जहांगीराबाद से आए भजन गायक ओम सागर के भजनों पर पूरा पांडाल “श्याम नाम” से गूंज उठा, कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। भजन संध्या के बाद विधिवत बाबा श्याम की आरती संपन्न जिसके उपरांत श्रद्धालुओं को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील अग्रवाल सर्राफ, अतुल खेतान, अनिल बंसल सहित समिति सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।


📰✍️जहांगीराबाद स्थित घास मंडी में रामेश्वर मंदिर धूमधाम से किया गया खाटू श्याम बाबा का संकीर्तन और प्रसाद वितरण; टी-सीरीज कलाकार डी के राजा ने अपने भजनों को गाकर श्याम भक्तों को झूमने पर कर दिया मजबूर, भक्तिमय हुआ माहौल।


📰✍️ बाइकर्स के स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अमरगढ़ जहांगीराबाद रोड का बताया जा रहा है वायरल वीडियो; वायरल वीडियो में चार बाइकों पर सवार युवक सड़क पर करते नज़र आ रहे हैं हुड़दंग, हाथों को हवा में लहराकर बाइक दौड़ातें दिख रहे हैं युवक।

📰✍️ थाना चोला क्षेत्र में कादिलपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के दौरान मौत; दो दिन पहले रात को पुलिस को सूचना मिली कि पूजा अपने घर में आग से झुलस गई हैं, पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी हो गई मौत।

📰✍️ थाना छतारी पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25,000 के इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल; दादरी का रहने वाला है शातिर बदमाश जावेद पुत्र मुस्तफा। कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद। जावेद पर गौतमबुद्धनगर, हापुड़, अलीगढ़ और बुलंदशहर में 40 से अधिक गंभीर मुकदमे हैं दर्ज। उसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी बुलंदशहर द्वारा 25,000 का इनाम था घोषित।

📰✍️भाजपा कार्यालय पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर बैठक; जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने की अध्यक्षता, जयप्रकाश शर्मा ने किया संचालन। जिलाध्यक्ष ने कहा यह अभियान लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में अहम कदम है। प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में दे योगदान। बैठक में भावतोष गुर्जर, संतोष वाल्मीकि, दीपक ऋषि, ऊषा बंसल, शशि शर्मा, गौरव मित्तल , अभिनव वर्मा उपस्थित रहे।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️जयपुर में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने रौंदे 17 वाहन, 11 की मौत, 18 घायल।
➡️हरमाड़ा इलाके के लोहा मंडी क्षेत्र में दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 17 वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 14 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हादसा दोपहर 1 बजे हुआ जब लोहा मंडी रोड से हाईवे पर चढ़ रहा खाली डंपर अचानक ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गया। डंपर ने करीब 300 मीटर तक वाहनों को रौंदते हुए मौत का तांडव मचा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है।
News Editor: Dharmendra Mittal


