2 नवंबर 2025: बुलंदशहर जिले में आज की 5 मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

मौसम अपडेट: जिले में जहरीली हुई हवा, खतरनाक स्तर 350 के पार पहुंचा एक्यूआई, वायु प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन, गला खराब और सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानियों का करना पड़ रहा सामना।

1.📰✍️‘हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा’; जनपद में धूमधाम से मना खाटू श्याम जन्मोत्सव, शहर में निकाली गई विशाल निशान शोभायात्रा।

➡️सुबह शहर की पंचशील कालोनी स्थित श्याम खाटू मंदिर में हुई आरती, दिन में निकाली गई विशाल निशान शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल, ‘जय-जय श्याम’ के जयघोषों से गूंज उठा पूरा शहर। सिटी के साठा, डिप्टी गंज, अंसारी रोड, लाल तालाब, बूरा बाजार, कृष्णा नगर सहित विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी शोभायात्रा मंदिर परिसर में हुई संपन्न। इस दौरान बाबा श्याम के भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालु।

Ad- Ojas Eye Care

2.📰✍️ जनपद में एक दरोगा पर 5 लाख की घूस मांगने का आरोप; सुसाइड मामले को हत्या में बदलने के लिए मांगी रिश्वत, 1 लाख लिए भी।

➡️ अनूपशहर क्षेत्र निवासी आरिफ ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ मामले की एसपी क्राइम से की है शिकायत, करीब डेढ़ माह पूर्व पेड़ पर लटका हुआ मिला था आरिफ के भाई नसीम का शव। क्षेत्र की गंगापुर चौकी पर तैनात दरोगा ने आत्महत्या के मामले को हत्या में तब्दील करने के लिए की थी 5 लाख की थी डिमांड, एक लाख ले भी लिए थे, जिन्हें वापस मांगने पर आरोपी दरोगा झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजने की दे रहा है धमकी, मामले में एसपी क्राइम ने सीओ को सौंपी जांच।

Ad- Book your Resume today

3.📰✍️डिबाई क्षेत्र के ग्राम देवी का नगला में खेलते खेलते पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिरी दो मासूम बच्चियां, दोनों की दर्दनाक मौत।

➡️दो सगे भाईयो मुकेश व ओमवीर की 2 पुत्रियां जिनकी उम्र करीब 5 व 7 वर्ष है, बीती श्याम खेलते खेलते हो गई थी गायब, परिजनों की सूचना पर पुलिस कर रही थी तलाश, जिनका आज सुबह गांव के बाहर एक पानी से भरे खेत में गड्ढे में मिला शव, प्रथम दृष्टया बच्चियों का खेलते हुए पैर फिसल जाने से डूबने के कारण मृत्यु की प्रतीत हो रही है सम्भावना। शवो के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कर सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है पुलिस।

4.📰✍️कोतवाली देहात क्षेत्र में दरिंदगी; मंडी चौकी क्षेत्र के ग्राम मानकपुर में युवती को खेत में पकड़कर दो दरिंदों ने किया रेप।

➡️खेत मे बकरी चराने गई थी युवती, पीड़िता की चीख़ पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को आता देख भाग निकले दरिंदे, बेसुध हालत में  पीड़िता को पड़ा देख परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा ज़िला चिकित्सालय,‌ तहरीर के आधार पर पुलिस ने  आरोपी को पकड़कर दर्ज की एफआईआर।

5.📰✍️ अनूपशहर पहुंची महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष भारती त्यागी, क्षेत्र के गांव सिरोरा बांगर में “नारी न्याय संवाद” कार्यक्रम में महिलाओं से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

➡️ कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूजा शर्मा ने किया संचालन। इस दौरान भारती त्यागी ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा यूपी में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं, विफल साबित हुई है योगी सरकार। कार्यक्रम के दौरान भारती त्यागी ने महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित कर स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति भी किया जागरुक। इस अवसर पर महिला कार्यकर्ता और ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ जहांगीराबाद में पिता की मौत का सदमा सह नहीं पाया पुत्र, पिता की मौत के कुछ घंटों बाद पुत्र ने भी तोड़ा दम; पिता-पुत्र का एक साथ गंगा घाट पर किया गया अंतिम संस्कार। मोहल्ला जटियान शिशु भारती स्कूल वाली गली में रहने वाले राजेंद्र प्रजापति पिछले कुछ समय से चल रहे थे बीमार, शाम राजेंद्र प्रजापति का हो गया ‌निधन, पुत्र पंकज प्रजापति की पिता की मौत का पता चलने के दो-तीन घंटे बाद तबीयत बिगड़ गई, उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

📰✍️सिटी की रामा एनक्लेव कॉलोनी स्थित मनकामेश्वर मंदिर से कार्तिक मास की एकादशी पर निकली प्रभात फेरी; इस दौरान तनुज गोस्वामी, मोंटी अग्रवाल, प्रदीप और मनीषा ने भक्तिमय वातावरण के बीच मधुर कीर्तन किए प्रस्तुत। फेरी में प्रियंका शर्मा, सुनीता अग्रवाल, बीना शर्मा, ममता गोस्वामी, अंजू महेश्वरी, ज्योति चौहान, नेहा गुप्ता, सपना अग्रवाल, बबीता शर्मा आदि महिलाओं ने भाग लिया। सुखदेव शर्मा ने दी जानकारी।

📰✍️ खुर्जा के श्री लाडली दास मंदिर नयी बस्ती में श्री श्याम परिवार मंडल द्वारा धूमधाम से मनाया गया श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव; फूलों, रोशनी और झूमरों से सजाया गया मंदिर प्रांगण। चारों ओर जय श्री श्याम के गूंजते रहे जयघोष। संध्या काल में आयोजित भजन संध्या में गाजियाबाद से आए भजन गायक नीशू शर्मा ने “श्याम मेरी कुछ मजबूरी है” व “हारे के सहारे श्याम हमारे” भजनों की  दी प्रस्तुति, महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ समापन।

📰✍️नेशनल हाईवे-34 पर कार सवारों के हुड़दंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वायरल वीडियो में आधा दर्जन कारों में स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं कार सवार; गुलावठी से बुलंदशहर हाइवे का बताया जा रहा है वायरल वीडियो, तेज़ रफ़्तार गाड़ियों की खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंटबाजी करते दिख रहे हैं युवक, हुड़दंगों द्वारा बाइक और अन्य वाहनों को भी टक्कर मारने की भी है खबर, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई में जुटी पुलिस।


News Editor: Dharmendra Mittal


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: