17 सितंबर 2025: बुलंदशहर जिले में आज की 5 मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️ जिले में भाजपाइयों ने धूमधाम से मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन; सिटी के काले आम स्थित गांधी पार्क में सेवा पखवाड़ा के तहत लगी प्रदर्शनी, प्रभारी मंत्री डॉ अरुण कुमार ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

➡️ प्रदर्शनी में पीएम के जीवन, उनके कार्य और जनहितकारी योजनाओं को चित्रों व पुस्तकों के माध्यम से  किया गया है प्रदर्शित, 2 अक्टूबर तक आमजन के लिए  रहेगी खुली। इस अवसर पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, सीडीओ निशा ग्रेवाल आदि रहे उपस्थित।

➡️ पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए भाजपाइयों ने सुबह किया हवन, उसके बाद भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, शाम में सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने क्षेत्र वासियों के साथ देखी “चलो जीते हैं” फिल्म।

➡️ लखावटी स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज, नवजात शिशु स्वास्थ्य किट वितरण व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई आदि कार्यक्रम हुए आयोजित। प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना, सांसद डॉ. भोला सिंह, डीएम श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष विकास चौहान रहे उपस्थित।

2.📰✍️ सिटी के भूड़ रोड स्थित राना हॉस्पिटल में भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 51 किडनी रोगी हुए लाभान्वित।

➡️ सेवार्थ शाखा पिछले 7 दिनों से रोजाना अलग-अलग जनहित के कार्यक्रम कर रही थी आयोजित। आज आखिरी दिन लगे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आईएमए अध्यक्ष डॉ. एस के गोयल, सचिव डॉ. मुदित गुप्ता और राना हॉस्पिटल के निदेशक डाक्टर सुरेन्द्र राणा ने किया शुभारंभ। किडनी रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर सौवीर घोष ने 51 किडनी रोगियों को दिया निशुल्क परामर्श। शिविर में लोगों की कैल्शियम, शुगर और हीमोग्लोबिन की भी की गई निःशुल्क जांच।

➡️कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक चन्द्र भूषण मित्तल, अध्यक्ष अनिल बंसल, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष राजपाल सिंह वर्मा, कमल किशोर गोयल, नितिन सचदेवा, यशेष तोमर, दीप्ति सिंह, उमेश चतुर्वेदी और अस्पताल स्टाफ का रहा विशेष योगदान।

3.📰✍️बुलंदशहर के नगरीय मलेरिया अधिकारी दफ्तर में रिश्वतखोरी के खेल, घर में बैठकर नौकरी करने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप।

➡️ बाबू राजेश कुमार का हजारों रुपये की वसूली करते वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, वीडियो में कर्मचारियों से अनाधिकृत छुट्टी के नाम पर वसूल की जा रही 10-10 हजार रुपये महीने की रिश्वत, रिश्वत वसूलकर अनुपस्थित कर्मचारियों की हाजिरी लगाने का चल रहा खेल, CMO बोले.. जांच के बाद होगी कार्रवाई।

4.📰✍️ बीती रात शहर के बीचो-बीच स्थित शीतल गंज इलाके में पकड़ी गई बड़ी बिजली चोरी; खाली पड़े प्लॉट में अवैध तरीके से चार्ज हो रहे थे 21 ई-रिक्शा।

➡️ बिजली विभाग ने मुख्य अभियंता संजीव कुमार के नेतृत्व में देर रात चलाया गया अभियान, जांच में पता चला यहां नहीं था कोई बिजली कनेक्शन, हो रही थी 19 किलोवाट बिजली की चोरी, छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से हो गया फरार, आरोपी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराकर लगाया जाएगा जुर्माना।

5.📰✍️ मुख्यमंत्री आवास के पास आत्महत्या करने वाले बुलंदशहर क्षेत्र के ततारपुर निवासी अजय शर्मा के परिवार को में कांग्रेस ने दी 1 लाख की आर्थिक सहायता।

➡️ जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने बिजली विभाग के उत्पीड़न से आत्महत्या करने वाले अजय शर्मा के परिवार से मुलाकात कर बंधाया ढांढस, हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहने का  दिया आश्वासन। उन्होंने जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा की सरकार से की मांग। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, राकेश भाटी, शिवराम बाल्मिकी रहे उपस्थित।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ बुलंदशहर बना गड्ढों का शहर; अगले हफ्ते शुरू हो जाएंगे नवरात्रि मेले, शहर के सभी मुख्य मार्गो की स्थिति बद से बदतर, शहर में जिम्मेदार नहीं बल्कि ट्रैफिक पुलिस भरवा रही गड्ढे, TSI राजीव कुमार ने की पहल, वलीपुरा नहर के पास चोला कट पर JCB मशीन बुलवाकर भरवाए गहरे गड्ढे।

📰✍️रामघाट क्षेत्र में तेंदुए की एंट्री; गोकुलपुर खादर और टीले वाली माता मंदिर के बीच देखा गया तेंदुआ, तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो में सड़क किनारे टहलता नज़र आया तेंदुआ।

📰✍️ ततारपुर स्थित आजाद इंफ्रा पावर प्राइवेट लिमिटेड  में केक काटकर हर्षोल्लास से मनाया गया इंजीनियर्स-डे; कंपनी के डायरेक्टर वासिक आज़ाद और शारिक आजाद ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, तकनीकी क्षेत्र में इंजीनियर्स के योगदान की प्रशंसा करते हुए सभी को उपहार किए वितरित, कंपनी के इंजीनियर दीपक गौड़ ने अपने विचार किए साझा। कार्यक्रम में दीपक सिंह, सलमान ख़ान, सुमित कुमार, ओमकार शर्मा व मोहम्मद ईदा रहे उपस्थित।

📰✍️औरंगाबाद क्षेत्र में श्री नागेश्वर महादेव मंदिर के ग्राउंड में हो रही रामलीला का रात मुख्य अतिथि विधायक संजय शर्मा ने फीता काट कर किया शुभारंभ; मण्डल अध्यक्ष योगेश सिंघल ने मुख्य अतिथि विधायक संजय शर्मा को  पगड़ी पहनाकर और भगवान श्रीराम का चित्र भेंटकर किया सम्मानित, इस दौरान विधायक ने रामलीला अभिनय मण्डल द्वारा सम्पादित स्मारिका का भी किया विमोचन।

📰✍️जहांगीराबाद में रघुवर दयाल प्रभु दयाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन;  डॉ अंजू वारियर रहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, वरिष्ठ वर्ग में साक्षी शर्मा प्रथम, साधना शर्मा द्वितीय व अनुष्का तृतीय स्थान पर रहीं। कनिष्ठ वर्ग में रजनी प्रथम, उन्नति द्वितीय व खुशी तृतीय स्थान प्राप्त किया। अभियान संयोजक शशि शर्मा व सह संयोजक कल्पना वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। महाविद्यालय निदेशक शरद अग्रवाल व प्राचार्य डॉ शीनू चौधरी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

📰✍️पखवाड़ा-2025 के तहत ग्राम नीमचाना बूथ संख्या 34 में देवी मंदिर परिसर एवं मुख्य मार्ग पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन; कार्यक्रम में सचिन चौहान व ग्रामीणों ने नव दुर्गा पूजा से पहले दैनिक जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने की अपील की। लोगों ने कहा वर्षो से कोई समाधान नहीं हुआ और यदि जल्द हल नहीं निकला तो वे भाजपा का साथ छोड़ देंगे। अधिकारियों ने जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया।

📰✍️खुर्जा ब्लॉक में खबरा साधन सहकारी समिति के गोदाम पर मधुपुर गांव में किसान सभा का आयोजन;सभा की अध्यक्षता रणवीर सिंह राणा ने की। रोहित कुमार एवं रघुवीर सिंह उप क्षेत्र प्रबंधक इफको ने नैनो उर्वरक एवं स्वदेशी सागरिका के उपयोग से किसानों को लाभ दिलाने की महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर 90 किसानों ने भाग लिया और इफको टीम ने शीघ्र ही मृदा जांच करने का आश्वासन भी दिया।


News Editor: Dharmendra Mittal


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: