16 सितंबर 2025: बुलंदशहर जिले में आज की 5 मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर: क्या आप किडनी से संबंधित किसी बीमारी से परेशान हैं? अगर हां तो यह खबर है आपके लिए।

➡️सिटी क्षेत्र के भूड़ रोड स्थित राना हॉस्पिटल में कल 17 सितंबर बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का‌ होगा आयोजन; भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के सहयोग से लग रहे स्वास्थ्य शिविर में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किडनी स्पेशलिस्ट डॉ सोबीर घोष किडनी संबंधित बीमारियों के लिए देंगे निशुल्क परामर्श, साथ ही अन्य जांच भी होंगी फ्री। समय से पहुंचकर अवसर का उठाएं लाभ।

2.📰✍️ जेवर एयरपोर्ट से 15 किमी दायरे में बुलंदशहर क्षेत्र के ककोड़-झाझर की 6 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोज़र, ₹500 करोड़ से अधिक का निर्माण जमींदोज, मचा हड़कंप।

➡️बुलंदशहर प्रशासन और यमुना विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने आज 6 अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर। मकान, ऑफिस, बाउंड्री वॉल समेत ₹500 करोड़ से अधिक मूल्य के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर कब्जामुक्त कराई गई भूमि।

➡️ यमुना विकास प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट से 15 किमी दायरे में 78 गांव नोटिफाई कर कृषि भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगाई है रोक, बावजूद इसके कॉलोनाइज़र एयरपोर्ट का सपना दिखाकर दूर दराज के खरीदारों को रहे थे ठग, शिकायतों पर की गई इस बड़ी कार्रवाई से बिल्डरों में मचा हड़कंप।

3.📰✍️कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों शिक्षकों का हल्ला बोल; टीईटी पास करने के नए नियम का फरमान वापस लेने की मांग, बोले- हम लोगों पर ठोपा गया है यह काला कानून।

➡️उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जमकर की नारेबाजी, 30 साल पुराने नियम को बदलने का किया जमकर विरोध, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने नए नियम पर जताई आपत्ति, कहा जब शिक्षकों की नियुक्ति हुई तब टीईटी पास करना नहीं था ‌अनिवार्य। प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना इस नए नियम को किसी भी स्थिति में नहीं करेंगे स्वीकार।

4.📰✍️लिफ्ट देकर चोरी करने वाले गैंग की दो महिला सहित कुल 4 सदस्य गिरफ्तार कर सिकंदराबाद पुलिस ने किया 50 से अधिक वारदातों का खुलासा; कब्जे से ₹25 हजार कैश, आभूषण, अवैध तमंचा व ईको कार बरामद।

➡️क्षेत्र के नॉर्मल स्कूल के पास से पुलिस ने राजेंद्र व उसकी पुत्री धोनी उर्फ पारो (निवासी गेसूपुर) और अर्जुन व रीना (निवासी मेरठ)—को किया गिरफ्तार। यह गैंग बुलंदशहर सहित पूरे दिल्ली एनसीआर के जिलों में 50 से अधिक वारदातों को दे चुका है अंजाम। गिरफ्तार राजेंद्र, अर्जुन, रीना व धोनी के खिलाफ मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर सहित कई जनपदों में दर्ज हैं दर्जनों केस।

5.📰✍️अगौता क्षेत्र के ग्राम गढ़िया में हुए नानक हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा, आलाकत्ल दांव सहित आरोपी सौरठ गिरफ्तार।

➡️12 सितंबर की रात छत पर सोए नानक की धारदार हथियार से कर दी गई थी हत्या, पुलिस व स्वाट टीम ने मात्र 48 घंटे में आरोपी सौरठ निवासी गढ़िया को जौलीगढ़- अख्तियारपुर रोड से किया गिरफ्तार, निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त दांव बरामद। पूछताछ में सौरठ ने बताया—गांव के रघुवीर से जमीन विवाद था, मृतक नानक उसका साथ देता और गाली-गलौज करता था। इसी रंजिश में शराब के नशे में सो रहे नानक की गर्दन पर दांव से वार करके कर दी थी हत्या।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ बुलंदशहर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जनपद में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, दिया हरसंभव मदद का आश्वासन।

➡️ इस दौरान उन्होंने पाली आनंदगढ़ी गांव में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए कमांडो प्रभात गौड़ के पिता सत्यप्रकाश गौड़ और बच्चों से की मुलाकात। इसके बाद ततारपुर गांव में लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पर आत्महत्या करने वाले अजय शर्मा के परिजनों से मिले। आखिर में गुलावठी में अपहरण कर हत्या किए गए सूफियान के परिवार से की मुलाकात। इस दौरान जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान रहे साथ।

📰✍️ संस्कृति सप्ताह के छठे दिन सिटी क्षेत्र के मोतीबाग स्थित पुरानी जेल पर वानर सेना को केलों का भोग लगाने पहुंची भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा की टीम; इस दौरान संयोजक चन्द्र भूषण मित्तल, अध्यक्ष अनिल बंसल, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष राजपाल सिंह वर्मा, कमल किशोर गोयल, नितिन सचदेवा, अंकित मित्तल, चित्रा मित्तल, यशेष तोमर, दीप्ति सिंह ने वानर सेना को लगाया केलों का भोग।

📰✍️सीएम डैशबोर्ड की मीटिंग में कार्यों में लापरवाही मिलने पर डीएम ने दी अफसरों को सुधार लाने की हिदायत; समीक्षा में उद्योग, आबकारी, नगर विकास और परिवहन विभागों की प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने इन विभागों के अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा लापरवाही होने पर की जाएगी कार्रवाई। बैठक में एडीएम वित्त अभिषेक सिंह, एडीएम न्यायिक भरत राम, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह आदि रहे उपस्थित।

📰✍️ डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में की विद्यालयों में दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा; इस दौरान प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, आधारभूत संरचना, मिड डे मील व्यवस्था, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, शौचालय व पेयजल सुविधाओं की हुई समीक्षा। सीडीओ निशा ग्रेवाल और बीएसए डॉ. लक्ष्मी कांत पांडेय रहे उपस्थित।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️सीएम योगी का बड़ा फैसला; सेवारत शिक्षकों के लिए TET अनिवार्यता पर दाखिल होगा रिविजन। सीएम बोले – शिक्षक अनुभवी हैं, प्रशिक्षण प्राप्त करते रहते हैं, उनकी योग्यता और सेवा का होना चाहिए सम्मान।

📰✍️गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा छात्र की हत्या पर भड़का गुस्सा, बवाल।

➡️ देर रात पिपराइच इलाके में  पशु तस्करों को देख शोर मचाने पर 12 वीं के एक छात्र को पकड़कर तस्करों ने मार दी थी गोली। उधर छात्र के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने तस्करों को घेर लिया। छात्र की हत्या से गांववालों का गुस्सा भड़क गया। वे सड़क पर उतर आए और उन्होंने पशु तस्करों की गाड़ी फूंक दी। गांववालों ने एक तस्कर को पकड़ लिया। बताया जा रहा है उसे हिरासत में लेने के दौरान गुस्साए गांववाले पुलिस से भिड़ गए। इसमें कुछ पुलिसवालों के चोटिल होने की भी खबर है। घटना को लेकर पूरे इलाके में आक्रोश है। चार थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है। सड़क जाम कर लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


News Editor: Dharmendra Mittal


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: