8 मई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म, बोला अच्छा होता मैं भी मर जाता।

➡️ आप्रेशन सिंदूर से पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अड्डे मरकज सुब्हान अल्लाह पर भारतीय सेना द्वारा किए स्ट्राइक में मसूद अजहर की पत्नी, बेटा और बड़ी बहन सहित परिवार के दस लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में मसूद की बड़ी बहन, बहनोई और चार करीबी गुर्गे के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। मारे गए लोगों में मौलाना काशिफ, उसका परिवार, मौलाना अब्दुल रऊफ की बड़ी बेटी, पोते और चार बच्चे शामिल हैं। इस हमले में परिवार के खात्मे के बाद मसूद अजहर काफी परेशान है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसने कहा अच्छा होता कि मैं भी मर जाता। सूत्रों का कहना है कि सभी लोग उस समय मरकज परिसर में मौजूद थे जब भारत ने आतंकवादी ठिकानों को टारगेट कर हमला किया। इसे जैश का प्रमुख प्रशिक्षण और संचालन मुख्यालय माना जाता है जहां पुलवामा जैसे हमलों की साजिश रची जाती रही है।

📰✍️आप्रेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के माता-पिता को अपनी बेटी पर गर्व।

➡️कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता का जज्बाती बयान, कहा “मुझे अपनी बेटी पर गर्व है कि उसने देश के लिए कुछ किया। मैंने बंग्लादेश की लड़ाई लड़ी थी। अब दिल में बस यही आता है कि अगर मौका मिले तो जाकर उन आतंकियों को खत्म कर दूं।

📰✍️शाम को सात बजते ही शहर में हो गया ब्लैक आउट,‌ नागरिकों ने किया सहयोग।

➡️ जनपद में शाम को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद सात से साढ़े सात बजे तक ब्लैक आउट रहा। इस दौरान लोगों ने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद रखी वहीं अधिकांश व्यापारियों ने प्रतिष्ठान भी बंद रखे। ब्लैक आउट में सहयोग करते हुए बाजारों में सात बजते ही दुकानों के शटर बंद हो गए। नगर में अंसारी रोड, चौक बाजार, गांधी चौक समेत बाजारों में व्यापारियों ने लाइटें बंद करने के साथ शटर भी बंद कर दिए। कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर दी। इसके अलावा लोगों ने घरों में भी अपनी लाइटें बंद रखी।

📰✍️जनपद के सभी सरकारी स्कूलों में ब्लैक आउट एक्शन प्लान के तहत माक ड्रिल का किया गया आयोजन।

➡️ जनपद के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों में “ब्लैकआउट एक्शन प्लान” के अंतर्गत नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल बच्चों को आपातकालीन स्थितियों, विशेषकर युद्ध या हवाई हमले की आशंका के समय, सतर्कता बरतने एवं सुरक्षित रहने के उद्देश्य से कराई गई। मॉक ड्रिल के अंतर्गत बच्चों को युद्ध/हमले के समय बजने वाले सायरन की पहचान कराई गई तथा उन्हें बताया अफवाहों से बचते हुए केवल आधिकारिक निर्देशों पर कार्य करना चाहिए।

➡️सभी विद्यालयों में “आपदा मित्र” की जागरुकता वीडियो का प्रदर्शन किया गया जिसके माध्यम से समझाया गया ब्लैकआउट की स्थिति में कैसे शांत, सतर्क और जिम्मेदार नागरिक के रूप में कार्य करना चाहिए। बीएसए ने कहा “ब्लैकआउट मॉक ड्रिल जैसी गतिविधियाँ बच्चों को न केवल सजग बनाती हैं बल्कि उनमें जिम्मेदारी की भावना विकसित करती हैं।

📰✍️परमाणु विद्युत केंद्र वाले बुलंदशहर के नरौरा में तीन चरणों में किया गया मॉक ड्रिल; बुलंदशहर डीएम-एसएसपी व सम्भल डीएम-एसपी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, दमकल विभाग अधिकारी मौजूद रहे।

➡️ पहले चरण में सायरन बजाकर किया गया जागरूक उसके बाद सुनाई दी धमाकों की आवाज़, दूसरे चरण में धमाकों में घायल हुए लोगों को प्राथमिक चिकित्सा चौकी पहुंचाया गया, धमाकों से लगी आग बुझाई गई, तीसरे चरण में एम्बुलेंस की मदद से धमाकों से घायलों हुए लोगों को पहुंचाया गया हायर मेडिकल सेंटर। लोगों को सोशल मीडिया की अफवाओं से बचने व संदिग्ध वस्तु ना छूने के भी किया गया जागरूक। वोलिएंटर्स की मदद से नरौरा में आयोजित मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट का किया गया सफल अभ्यास।

📰✍️ एक्शन में कप्तान, जमीनी विवाद मामले में थानेदार और दरोगा लाइन हाजिर।

➡️औरंगाबाद में ज़मीनी विवाद में जमकर मारपीट व फायरिंग का मामले में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कारवाई करते हुए लापरवाही पाए जाने पर थाना प्रभारी और लखावटी चौकी इंचार्ज को लाइन हाज़िर किया है। रविवार को पुलिस से शिकायत करके लौट रहे प्रिंसिपल समेत 5 लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था। घटना में पुलिस की लापरवाही व मिलीभगत पाए जाने पर की गई कार्रवाई। उक्त ज़मीनी विवाद में औरंगाबाद के गांव मुंढीबंकापुर में हुआ था।

📰✍️ आग की भेंट चढ़ा गुलावठी थाने का मालखाना, मुकदमों से संबंधित माल मुकदमा संपत्ति भी जलकर राख।

➡️अवैध पटाखों की खेप बरामद कर एक कक्ष में रखी गई थी लाखो की आतिशबाजी, जिसमें आग लगने से हुआ हादसा। अनेक मुकदमों से संबंधित माल मुकदमा संपत्ति भी जलकर राख।

📰✍️संभावित बाढ़ की संभावना को लेकर डीएम ने की अफसरों के साथ समीक्षा बैठक।

➡️ जिलाधिकारी कि अध्यक्षता में बाढ़ से पूर्व तैयारियों के सम्बंध में बैठक हुई। जिसमें सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि ड्रेनेज खण्ड-प्रथम मेरठ एवं नरौरा खण्ड निचली गंगा नहर, अलीगढ़ के नियन्त्रण में गंगा नदी आती है। हरिद्वार से चौधरी चरण सिंह नरौरा बैराज तक गंगा नदी की कुल लम्बाई 233 किमी० है। जनपद बुलन्दशहर में गंगा नदी की कुल लम्बाई 67.40 कि०मी० हैं ड्रेनेज खण्ड प्रथम, मेरठ व अन्तिम 21.40 किमी की लम्बाई नरौरा खण्ड निचली गंगा नहर, अलीगढ़ के नियंत्राणाधीन है।
जनपद में काली नदी के दोनों किनारों पर लगभग 106 गाँव मजरे बसे हैं। बुलन्दशहर में शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत काली नदी के दाँये किनारे पर 4.60 किमी० लम्बाई का तटबन्ध निर्मित है। इस तटबंध पर काली नदी के जल एवं शहर के वर्षा के पानी को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर 08 नं० गेट लगे हैं जिनका संचालन बाढ़ काल के दौरान ड्रेनेज खण्ड-प्रथम मेरठ द्वारा कराया जाता है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि बाढ़ आने से पूर्व समस्त कार्यों को पूर्ण ले जिससे बाढ़ से बचा जा सके।

📰✍️भारत विकास परिषद समर्पण बुलंदशहर की महिला समिति ने की समर कैंप की शुरुआत, पहले दिन सिखाया गया टाई एंड डाई और दुपट्टा टैपिंग।

📰✍️ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले सेंट मोमिना स्कूल ग्रुप बुलंदशहर के अध्यक्ष शाह फैसल; ऑपरेशन सिंदूर को बताया संप्रभुता की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम।

📰✍️जिला आपदा प्रबंधन केंद्र बुलंदशहर में मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज की स्वयं सेविकाओं ने ली शिखा कौशिक के संरक्षण में मॉक ड्रिल की ट्रेनिंग।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️लखनऊ में डंफर और डीसीएम की भिड़ंत में चालक और परिचालक की मौत।

➡️ माल थाना क्षेत्र में आउटर रिंग रोड पर डीसीएम और डंपर में टक्कर हो गई। डीसीएम के डंपर में घुसने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस और दमकल कर्मियों ने जेसीबी और हाइड्रा की मदद से डीसीएम के कैबिन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को सरकारी अस्पताल भेजा। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक डीसीएम में मौजूद मृतकों की शिनाख्त हो गई है। बताया जा रहा है एक चालक और दूसरा परिचालक था। गौतमबुद्ध नगर के जारचा करौदा निवासी नाजिम और वसीम है घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

📰✍️आगरा के कॉलेज में नकल, परीक्षा केंद्र निरस्त।

➡️डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जिस कॉलेज में बोलते हुए नकल कराने का वीडियो वायरल हुआ था उस परीक्षा सेंटर को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 80 कॉलेजों पर जुर्माना लगाया गया है। एत्मादपुर के आचार्य ताराचंद शास्त्री महाविद्यालय में बोल बोलकर नकल कराई जा रही थी। कॉलेज में बीएससी की परीक्षा चल रही थी खबर के बाद कुलपति प्रो. आशु रानी ने केंद्र को निरस्त कर दिया है। साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कॉलेज और इससे संबंधित कॉलेजों का केंद्र भी बदल दिया गया है। अब छात्र नए केंद्र पर परीक्षा देंगे। संशोधित प्रवेश पत्र भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। अब आचार्य ताराचंद शास्त्री महाविद्यालय के छात्र देव एजुकेशन कॉलेज बरहन और सेठ राम स्वरुप गोविंदी देवी महाविद्यालय एत्मादपुर में परीक्षा देंगे।

📰✍️बागपत में शादी के छह महीने बाद ही पति ने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी, आरोपी अरेस्ट

➡️ शादी के छह महीने बाद पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका ने पति प्रशांत से छह माह पहले प्रेम विवाह किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच पड़ताल में अवैध संबंधों के शक में हत्या की बात सामने आ रही है। बताते है कि आरोपी को पत्नी के अवैध संबंधों पर शक था जिस कारण आए दिन झगड़े होते थे। प्रशांत ने पत्नी की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया डेढ़ माह से दोनों के बीच हर दिन विवाद होता था।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️उत्तराखंड में बड़ा हादसा, उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पांच की मौत; दो घायल।

➡️ आज सुबह यहां पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि दो पैसेंजर गंभीर घायल हैं। हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी में हुआ है। हेलिकॉप्टर गंगोत्री धाम जा रहा था। जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने पर्यटकों को लेकर देहरादून से खरसाली के लिए उड़ान भरी थी। यात्री चारधाम यात्रा पर निकले थे। खरसाली से इन्हें गंगोत्री धाम जाना था। हेलिकॉप्टर प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिक का था। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब चल रहा है। चारधाम यात्रा रूट पर कई जगह रिमझिम बारिश हो रही है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओले भी गिरे हैं।

📰✍️ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर आधी रात फिर की गोलीबारी; नागरिकों को बनाया निशाना।

➡️ LoC पर पाकिस्तानी सैनिकों ने फिर से नागरिकों को निशाना बनाया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ गई है। आधी रात को करनाह इलाके में गोले दागे गए और फायरिंग हुई।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: