चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ एक्शन में नए एसएसपी; ई-रिक्शा चालक से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने पर नए कप्तान का सख्त एक्शन, दो पुलिस कर्मी सस्पेंड, मुकदमा दर्ज।

➡️ सिटी क्षेत्र के काला आम चौराहे पर जहां से एसएसपी दफ्तर मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित है ट्रैफिक पुलिस के दो कर्मियों द्वारा रिश्वत लेने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को गम्भीरता से लेते हुए नए कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने सख्त एक्शन लेकर ट्रैफिक दरोगा नरेंद्र कुमार और सिपाही विक्रम राठी को सस्पेंड कर दोनों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए जांच सहायक पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपी हैं।
➡️वीडियो में सिपाही एक व्यक्ति से बात करता दिख रहा है। वह व्यक्ति ई-रिक्शा चालक से पैसों की बात करता है। चालक 550 रुपये की बात करता है जिस पर वह व्यक्ति 300 रुपये देने को कहता है। वह 10 या 20 के नोट देने की भी बात करता है। ई-रिक्शा चालक छोटे नोटों में रिश्वत की राशि दरोगा को देता है। दरोगा पैसे लेने के बाद चालक को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की हिदायत देता है। पास खड़े एक व्यक्ति ने यह पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली।
जांच में पता चला पीड़ित चालक किराए पर ई-रिक्शा चलाता है। पुलिसकर्मियों ने उसकी पूरे दिन की कमाई रिश्वत के रुप में वसूल ली। वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। नए कप्तान के सख्त एक्शन की जनता में सराहना हो रही है।



📰✍️ टमाटर के भाव में भारी गिरावट के बाद गुस्साए किसान, टमाटरों को फ्री में बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, सब्जी मंडी का बताया जा रहा है वीडियो। किसानों ने टमाटर से भरी ट्रॉली को जमीन पर ही कर दिया खाली और फ्री में बात किए सारे टमाटर।

📰✍️शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के भीम नगर खेड़ा में महिला की छत से गिरकर मौत।
➡️महिला के परिजनों ने दहेज की खातिर ससुराल जनो पर छत से फेंकने का लगाया आरोप, 4 वर्ष पहले महिला की हुई थी शादी। परिजनों का आरोप है शादी के बाद से ससुराल जन कर रहे थे परेशान। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

📰✍️बारात में कार सवारों के हुड़दंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, शिकारपुर का बताया जा रहा है वीडियो।
➡️ वायरल वीडियो में कार सवार बाराती करते दिख रहे हैं हुड़दंग, वायरल वीडियो के आधार पर स्थानीय पुलिस कार्रवाई में जुटी। बारातियों का बताया जा रहा है हुड़दंगी वीडियो।

📰✍️ककोड़ में पेड़ पर लकड़ी तोड़ रहे युवक की करंट से मौत।
➡️ ककोड़ में गांव सलेमपुर जाट में आम के पेड़ से लकड़ी तोड़ने के दौरान किशोर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक भीम है। वह गांव में आम के पेड़ पर लकड़ी लेने के लिए चढ़ा था। लकड़ी तोड़ते समय उसका हाथ अचानक पेड़ के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया और करंट लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पेड़ के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए कई बार मौखिक और लिखित शिकायत की गई। लेकिन विधुत विभाग के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।

📰✍️घर में घुसकर शराबी युवक ने की महिला से छेड़छाड़, महिलाओं ने युवक की चप्पलों से की पिटाई, युवक की संदिग्ध परिस्थिति हुई मौत, मृतक के परिजनों ने महिला के घर के सामने मृतक का शव रखकर किया हंगामा।
➡️औरंगाबाद क्षेत्र के गांव इलना निवासी विधवा महिला बीती देर रात्रि अपने घर पर सो रही थी। बताया गया है कि बीती रात शराब के नशे में धूत पड़ोसी युवक महिला के पास पहुंचकर जबरन उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। छेड़छाड़ का विरोध करते हुए महिला ने युवक को पकड़कर घर के बाहर कर दिया। शराबी युवक ने फिर से महिला के घर पहुंचकर महिला से गाली-गलौच कर दी। महिला के शौर पर पड़ोस की महिलाए मौके पर पहुंची और आरोपी की चप्पलों से पिटाई कर दी। सूचना पर शराबी युवक के पिता मौके पर पहुंचे और शराबी युवक को अपने साथ घर ले आए। बताया जाता है कि पिता ने पुत्र को एक कमरे मे बंद कर दिया। करीब एक घंटे बाद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। देर रात्रि परिजनों ने मृतक के शव को महिला के घर के सामने रखकर हंगामा कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाकर शव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है। उक्त मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

📰✍️खुर्जा पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर लोगों के रुपये उड़ाने वाले गिरोह के 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार।
➡️ कब्जे से एटीएम कार्ड, 60000/- रुपये बरामद, प्रमोद पुत्र जल सिंह, खालिद पुत्र खलील निवासी गाजियाबाद, पीयूष तंवर पुत्र गोपीचंद फरीदाबाद को भेजा जेल।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️चचेरे भाई की शादी में डांस कर रहे युवक की पानी पीने के बाद अचानक मौत।
➡️ चचेरे भाई की शादी में डांस कर रहे एक युवक की मौत हो गई। हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पोखरभिंडा में चचेरे भाई की बारात में डीजे पर नाचते समय युवक अभिषेक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिषेक तिवारी के रुप में हुई । वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा और तीन बहनों का भाई था। बताते हैं कि उसके चचेरे भाई की बारात निकली थी। बारात में डीजे पर नाचने के दौरान अभिषेक को प्यास लगी। वह बोलेरो गाड़ी में बैठकर पानी पीने लगा। पानी पीते ही उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा ले गए। वहां डॉक्टरों ने एम्स रेफर कर दिया। एम्स पहुंचते ही डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार हृदय गति रुकने से उसकी मौत हुई। उसकी बहन की शादी 25 अप्रैल को होनी थी उसके पिता कथावाचक हैं और इसी से परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

📰✍️अलीगढ़ में अचानक संघ प्रमुख मोहन भागवत पांच साल के स्वयंसेवक के घर पहुंचे और चाय पी।

➡️ संघ प्रमुख मोहन भागवत अचानक पांच साल के स्वयंसेवक के घर पहुंचे और गेट पर बुजुर्ग महिला से पूछा क्या बाल स्वयंसेवक विभोर शर्मा का घर यही हैं जवाब में महिला ने हां कहा और बोली मैं विभोर की दादी हूं। इसी बीच बाल स्वयंसेवक और उसके माता-पिता घर के बाहर आ गए। संघ प्रमुख भागवत को देखकर भावुक हो गए। भागवत लगभग एक घंटे तक विभोर के घर पर रुके। इस दौरान उन्होंने चाय पी। साथ में खजूर, नमकीन और बिस्किट खाया। भागवत ने विभोर से पूछा कब स्कूल जाते हो, कब से शाखा जाते हो और शाखा में जाना क्यों अच्छा लगता है? बच्चे ने भागवत के सभी सवालों के जवाब दिए।दादी कुसुम और मां गरिमा ने बताया कि विभोर नियमित रुप से शाखा जाता है। भागवत ने विभोर से उसकी पढ़ाई के बारे में पूछताछ की। विभोर ने सभी सवालों के जवाब दिए।

📰✍️बिजनौर में शादी से दस दिन पहले सिरफिरे आशिक ने युवती को गोली मारी, मौत।

➡️ शादी से दस दिन पहले युवती की उस वक्त हत्या कर दी जब वह पिता और बहन के साथ शॉपिंग करने बाइक से जा रही थी तभी पीछे से बाइक पर युवक आया उसने गोली मार दी।गोली लगते ही युवती की मौके पर मौत हो गई ।आसपास के लोग आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन वह भाग गया। थोड़ी देर बाद उसने थाने में सरेंडर कर दिया। युवती का नाम भावना उर्फ निशु शर्मा था। वह बीएड कर रही थी। एक मई यानी को उसकी शादी होनी थी। वारदात नगीना थाना क्षेत्र के करौंदा चौधर गांव की है। पुलिस के मुताबिक भावना शर्मा सुबह पिता वेद प्रकाश और बहन आकांक्षा के साथ शॉपिंग करने जा रही थी। वह घर से एक किमी दूर पहुंची होगी तभी आरोपी शिवान त्यागी बाइक से पीछा करने लगा।भावना जब तक कुछ समझ पाती शिवान अचानक बाइक से उसके करीब पहुंच गया उसने एक हाथ से पिस्टल निकाली और सिर पर सटाकर गोली मार दी। दिनदहाड़े युवती की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️चलो बुलावा आया है… वैष्णो देवी के दरबार में भक्तों का लगा तांता, चप्पे-चप्पे पर CRPF की नजर।
➡️ मां वैष्णो देवी की यात्रा बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से जारी है। मौसम में बदलाव के बावजूद श्रद्धालु उत्साहपूर्वक भवन की ओर बढ़ रहे हैं। श्राइन बोर्ड, प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ लगातार मार्गों पर निगरानी रख रहे हैं।

📰✍️कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या, पत्नी पर शक; पुलिस ने हिरासत में लिया।

➡️ कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश अपने आवास पर मृत पाए गए। वो 1981 बैच के IPS अधिकारी थे। आरोप है कि उनकी पत्नी ने उनकी हत्या की है। कर्नाटक पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇