चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ कावड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर जनपद के चप्पे चप्पे पर तैनात बुलंदशहर पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम; ड्रोन से हो रही निगरानी, पुलिस अधिकारी दिन भर कावड़ मार्गों का कर रहे निरीक्षण।

➡️ जिले के कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने सभी सीओ और कोतवाल प्रभारियों को सौंपी है कमान। एसएसपी ने कोतवाली देहात क्षेत्र में कावड़ मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, एसपी सिटी और एएसपी साथ रहे मौजूद। वहीं, जहांगीराबाद क्षेत्र में एसपी देहात ने कावड़ मार्गों का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को दिए निर्देश। एएसपी ऋजुल ने कोतवाली देहात क्षेत्र के जैनपुर तिराहा स्थित अस्थाई चौकी पर पहुंच कावड़ियों से की वार्ता, लिया हाल-चाल।

📰✍️देर शाम कावड़ मार्गों का निरीक्षण करने खुर्जा पहुंचे एडीएम वित्त अभिषेक सिंह; हाईवे पर कांवड़ियों के लिए अस्थायी लेन, CCTV कैमरे व प्रकाश व्यवस्था की गई सुनिश्चित।

➡️इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम, एसडीएम और सीओ खुर्जा भी साथ रहे मौजूद। अगवाल कट शिविर में पहुंचकर की साफ-सफाई, शुद्ध भोजन, पेयजल, अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक उपचार व निगरानी व्यवस्थाओं की जांच। सिद्धेश्वर मंदिर परिसर का भी किया निरीक्षण। कांवड़ियों से भी किया संवाद।


📰✍️छतारी क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान गर्भवती महिला की मौत, तीमारदारों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर काटा हंगामा।

➡️ प्रसव के दौरान 28 वर्षीय महिला कमलेश देवी की मौत, गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम पर किया हंगामा, डॉक्टर और स्टाफ पर लगाया इलाज मे लापरवाही बरतने का आरोप, घटना के बाद डॉक्टर और स्टाफ फरार। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

📰✍️चोला पुलिस के हत्थे चढ़ा ₹10,000 का इनामिया वांछित अपराधी गोपाल उर्फ बन्टी, हत्या समेत 6 संगीन मुकदमे हैं दर्ज।
➡️पुलिस ने दिल्ली पीतमपुरा से मंगोलपुरी झुग्गी बस्ती निवासी ₹10,000 इनामी अपराधी गोपाल उर्फ बन्टी को किया गिरफ्तार। आरोपी पर बुलन्दशहर और दिल्ली में हत्या, हमले और संगठित अपराध से जुड़े 6 मुकदमे दर्ज, SSP द्वारा घोषित था इनाम, भेजा गया जेल।


📰✍️मेरठ और गाजियाबाद के बाद बुलंदशहर में भी स्कूलों में छुट्टी के आदेश हुए जारी; कावड़ यात्रा के चलते डीएम श्रुति ने 21, 22 और 23 जुलाई को जनपद के सभी विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में घोषित किया अवकाश।

📰✍️ औरंगाबाद कस्बे की गलियों में कूड़े के लगे ढेर; तीन साल से ईपीएफ न मिलने पर हड़ताल पर बैठे नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी।

➡️ कर्मचारियों का कहना- मांगे पूरी होने पर ही खत्म होगी हड़ताल। 3 साल से नहीं मिले ईपीएफ के पैसे को लेकर खफा है कर्मचारी, कहा मांगे पूरी करो तभी होगी हड़ताल खत्म। हड़ताल से कस्बे की जनता को हो रही परेशानी, जगह-जगह लग रहे कूड़े के ढेर।


📰✍️खुर्जा के शहजादपुर कनेनी में अपशिष्ट प्रबंधन मॉडल केंद्र का DM श्रुति ने किया निरीक्षण; 14 अपशिष्ट प्रबंधन नवाचारों की ली जानकारी, 24,297 लोगों को मिला प्रशिक्षण, किसानों को रोजगार व खाद की ऑनलाइन बिक्री व्यवस्था भी शुरू, इस मौके पर डीपीआरओ नवीन मिश्रा भी रहे मौजूद।


📰✍️सीएम डैश बोर्ड कार्यों की समीक्षा बैठक; डीएम बोलीं खराब रैंकिंग पर होगी कार्रवाई।
➡️ सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर प्रदर्शित होने वाली विभागीय योजनाओं, कार्यों की प्रगति, 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन कार्यों एवं वन ट्रिलियन डॉलर की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने कहा कि डैशबोर्ड पर माहवार प्रगति के आधार पर जारी की जाती है रैंकिंग, किसी भी दशा में खराब नहीं होनी चाहिए रैंकिंग, जिस विभाग की खराब होगी रैंकिंग उस विभाग के अधिकारी के विरुद्ध सुनिश्चित की जाएगी कार्यवाही। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार दोहरे भी रहे उपस्थित।

📰✍️अगौता थाने में 24 दोपहिया, 3 तिपहिया और 6 चौपहिया कुल 33 वाहनों की हुई नीलामी।
➡️ थाना प्रभारी अगौता और नायब तहसीलदार चौधरी हेमंत सिंह की अध्यक्षता में हुई नीलामी। दानिश ने सर्वाधिक 2,02,200 रुपये की बोली लगाकर सभी वाहनों को खरीदा।

📰✍️बीबीनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार बालू से भरे डंपर ने बाइक सवार होमगार्ड को कुचला; हादसे में होमगार्ड हरबीर सिंह की मौके पर दर्दनाक मौत, बीबीनगर से अगौता ड्यूटी पर जा रहे थे होमगार्ड हरवीर सिंह, चालक फरार।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ कानपुर का डीएम- सीएमओ विवाद; हरिदत्त नेमी ही बने रहेंगे कानपुर के सीएमओ, यूपी सरकार ने तबादला आदेश किया निरस्त।

➡️ वर्तमान सीएमओ डा. उदयनाथ को वापस भेजा श्रावस्ती। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में डॉ. हरिदत्त नेमी ने अवमानना याचिका की थी दायर, मामले में 17 जुलाई को होनी थी सुनवाई, लेकिन इससे पहले ही स्वास्थ्य विभाग के सचिव की तरफ से तबादला निरस्त किए जाने का निर्देश कर दिया गया जारी।

📰✍️ सहारनपुर में कांवड़ियों के बीच पहुंचीं सपा सांसद इकरा हसन, कांवड़ कैंप में कांवड़ियों को परोसा भोजन।

➡️ बातचीत कर लिया हाल-चाल, कहा कांवड़ यात्रा हमारे देश की साझी संस्कृति का हिस्सा है। लोग कांवड़ियों के स्वागत में लगे हुए हैं। इस सिलसिले में मेरा भी कांवड़ कैंपों पर आना हुआ है। यहां सभी हमारी जान पहचान के मामा, नाना हैं।

📰✍️कालिंदी कुंज से नोएडा आने वाला एक रास्ता बंद, 23 जुलाई तक जाम से जूझेंगे लोग।
➡️ यातायात पुलिस ने कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाले एक रास्ते को 23 जुलाई तक बंद कर दिया है। इस कारण दिल्ली से नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चल रहा है। रफ्तार धीमी होने के कारण वाहनों की कतार लग रही है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️एथलीट फौजा सिंह हिट एंड रन मामले में अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने जब्त की फॉर्च्यूनर कार।

➡️ जालंधर में 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले फॉर्च्यूनर चालक अमृतपाल सिंह ढिल्लों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ली है। आरोपित ने हादसे के समय गाड़ी में अकेला होने की बात स्वीकार की है।

📰✍️हिमाचल में बारिश बनी आफत… 106 लोगों की मौत, 1000 करोड़ का नुकसान, कई सड़कें बंद।

➡️ हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से शिमला, बिलासपुर और सोलन में कई स्थानों पर नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने 16 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।


