औरंगाबाद: जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद में आज कौशल परिवार ने भीषण गर्मी को देखते हुए अपने शोरूम पर शीतल शर्बत की प्याऊ लगाकर नागरिकों को किया वितरण।

औरंगाबाद में पंजाब नेशनल बैंक के सामने स्थित आदित्य ज्वैलर्स एवं नीरु साडी संसार के शोरुम पर आज कौशल परिवार ने तपती दोपहरी और भीषण गर्मी के बीच शर्बत की प्याऊ लगाकर सैकडों नागरिकों एवं क्षेत्र वासियों को शीतल शर्बत वितरित किया गया।

इस मौके पर राजीव कौशल सर्राफ, प्रवीण कौशल सर्राफ, यश कौशल, हनी कौशल सहित व्यापारी नेता बॉबी शर्मा, जय प्रकाश गुप्ता, सुशील गुप्ता, मोहित अग्रवाल उर्फ मिक्की, चेतन कंसल पत्रकार उर्फ चींटू, विजय कंसल आदि व्यापारियों ने सहयोग किया।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।