18 सितंबर 2025: बुलंदशहर जिले में आज की 5 मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की 5 मुख्य खबरें

1.📰✍️नही रहें दवा व्यापारी सुनील सिंहल; सिटी क्षेत्र के अंसारी रोड स्थित शुभम मेडिकल स्टोर के मालिक 50 वर्षीय सुनील सिंहल का आज दोपहर हो गया आकस्मिक निधन, युवा व्यापारी के निधन पर दवा व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों ने गहरा दुख किया व्यक्त।

2.📰✍️आगामी त्यौहारों नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक; जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक में डीएम ने अधीनस्थों को दिए निर्देश।

➡️इस दौरान रामलीला समिति, मां काली शोभायात्रा समिति के पदाधिकारियों व नागरिकों से लिए गए सुझाव। जिलाधिकारी ने कहा बिना अनुमति नहीं किया जाए कोई भी आयोजन, परंपरा के अनुरुप निकाली जाए रामलीला व शोभायात्रा। एसडीएम व सीओ को शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण कर विद्युत तारों की मरम्मत, सड़कों के गड्डों को दुरुस्त कराने और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के दिए निर्देश। इस अवसर पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक भरत राम यादव और सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह रहे मौजूद।

3.📰✍️ सिटी क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर में पति से विवाद के बाद दूसरी मंजिल से कूदी महिला, चिल्लाते रह गए पुलिस और पड़ोसी।

➡️ गम्भीर रूप से घायल महिला रिहाना को मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती, पति इमरान अंसारी से चल रहा था पारिवारिक विवाद, संतान न होने के वजह से पति ने कर ली थी दूसरी शादी, पति की दूसरी शादी से परेशान थी महिला, छानबीन में जुटी पुलिस।

4.📰✍️गुणवत्ता नियंत्रण में लापरवाही पर जिले के 26 अधिकारियों का रोका वेतन, स्पष्टीकरण मांगा।

➡️डीएम ने 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक तहसील, ब्लाक, स्थानीय निकाय एवं जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा निस्तारण की प्रगति का गहन मूल्यांकन किया। समीक्षा में पाया गया कि अनेक अधिकारियों द्वारा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने 26 अधिकारियों का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही अधिशासी अभियंता व एसडीओ विधुत डिबाई के खिलाफ कार्रवाई हेतु एमडी विद्युत मेरठ को लिखा है।

5.📰✍️ 25 हजार के ईनामी गैंगस्टर देवेश वर्मा उर्फ बंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡️खानपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर मोड़ स्थित बस स्टैंड के पास से खानपुर पुलिस और गौतमबुद्धनगर एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार हुआ इनामिया, स्याना थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में था वांछित, बहराइच के खत्रीवाड़ा नया छावनी सरकार सिविल लाइन का मूल निवासी है गिरफ्तार बदमाश, जिसका वर्तमान पता शाहजहांपुर के ग्राम बढ़ेपुर थाना तिलहर है।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

बुलंदशहर की अन्य खबरें

📰✍️ खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में पोखर में डूबने से 2 साल की मासूम की मौत; वाजिदपुर निवासी इमरान की बेटी खेतों में खेलते खेलते पोखर में गई थी गिर, कल शाम से लापता थी मासूम अलीना, परिजनों ने की थी तलाश, आज सुबह पोखर में मिला शव, घर में मचा कोहराम।

📰✍️ प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस अवसर पर राष्ट्र चेतना मिशन एवं आज़ाद पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर शिवपुरी में सेवा दिवस समारोह क्या हुआ आयोजन; कार्यक्रम में विद्यालय के 200 विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री किट वितरित की गई। जिसमें कॉपियां, ड्राइंग बुक, पेंसिल बॉक्स, लंच बॉक्स, स्केल, स्केच पेन आदि सामग्री शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्र चेतना मिशन के सचिव मयूर अग्रवाल ने किया, संयोजन अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने किया। मुख्य अतिथि आज़ाद पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शिल्पी सिंह रहीं। इस अवसर पर नदीम अख़्तर, सोहराब आज़ाद, भरत सिंह, राजीव सिंघल, शुभम चौधरी, आचार्य कृष्ण मिश्रा, देवेश शर्मा, पिंटू गुर्जर, विकास सिंह, रामअवतार लोधी व मुकुल कुमार मौजूद रहे।

📰✍️बिजली चोरी पर मुकदमा दर्ज और साढ़े सोलह लाख का जुर्माना; बिजली विभाग ने चोरी की बिजली का उपयोग कर ई-रिक्शा चार्ज करने के एक मामले में आरोपी जैतून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 16.56 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पूर्व में भी इसी परिसर में बिजली चोरी का मामले सामने आए है। यह मामला आदिलनगर का हैं। छापे में एक प्लॉट में 21 ई-रिक्शा चोरी की बिजली से चार्ज किए जा रहे थे। जांच में आदिलनगर निवासी जैतून पत्नी नवाब उर्फ तस्लीम का नाम सामने आया। विभाग के अधिकारियों के अनुसार परिसर का कनेक्शन जैतून के नाम पर है। हालांकि वर्ष 2018 से अब तक कई बार कार्रवाई के दौरान खालिद पुत्र मास्टर हामिद को बिजली चोरी करते हुए पाया हैं।

📰✍️अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के पूठरी गांव में ट्रैक्टर से स्टंटबाजी करते दो स्टंटबाज गिरफ्तार; पुलिस ने स्टंटबाजी में शामिल दो ट्रैक्टर्स को भी किया सीज, जान जोखिम में डाल हार जीत की बाजी के लिए स्टंटबाजी कर रहे थे ट्रैक्टर चालक, ट्रैक्टर मालिकों पर अहमदगढ़ थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️इटावा में पुलिसवाले आधी रात अस्पताल से डॉक्टर व फार्मासिस्ट को उठा ले गए, एसएसपी ने माफी मंगवाई।

➡️ थानेदार और तीन सिपाही जिला अस्पताल की इमरजेंसी से डॉक्टर और फार्मासिस्ट को अपने साथ जबरन उठा ले गए। मामला रात 12 बजे का है। थानेदार ने कहा कप्तान साहब की मां की तबीयत खराब है। आरोप है कि डॉक्टर ने इमरजेंसी छोड़ने से मना किया तो उनके साथ बद्तमीजी की गई। एसएसपी ने डॉक्टर को वापस भेज दिया। एसएसपी के कहने पर पुलिसकर्मियों ने बाद में अस्पताल जाकर माफी भी मांगी। डॉक्टर को ले जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना की जानकारी होने पर सुबह जिला अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने घटना को लेकर नाराजगी जताई और ओपीडी सर्विस ठप करा दी। सीएमओ डॉ. वीके सिंह ने बताया इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर को पुलिस द्वारा उठा ले जाना गंभीर अपराध है और अपहरण की श्रेणी में आता है। मेरे आश्वासन देने के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने ओपीडी दोबारा शुरु करा दी है। हालांकि एसएसपी ने तुरंत हस्तक्षेप कर डॉक्टर को वापस भेज दिया था। आरोपी पुलिसकर्मी बाद में अस्पताल जाकर माफी भी मांग चुके हैं।

📰✍️आजम खां को राहत, क्वालिटी बार पर कब्जे के केस में हाईकोर्ट से जमानत।

➡️ सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खां को एक हफ्ते में लगातार तीसरी राहत मिल गई है। रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार पर अवैध कब्जे के मामले में जेल में बंद आजम खां की जमानत इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली है। इसके साथ ही आज़म खां को दर्ज लगभग सभी मुकदमों में उनकी ज़मानत मंजूर हो चुकी है। इससे उनके जेल से जल्दी बाहर आने की उम्मीद है। आजम की ज़मानत अर्जी पर न्यायमूर्ति समीर जैन की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाया है। इससे पहले दस सितंबर को डूंगरपुर मामले में हाईकोर्ट ने आजम खां को जमानत दी थी। दो दिन पहले 16 सितंबर को अदालत की अवमानना के मामले में रामपुर की अदालत ने आजम को बरी किया था।


News Editor: Dharmendra Mittal


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

शेयर करें: