नए जमाने का ऑनलाइन अखबार: 13 जून 2024 के सभी मुख्य समाचार

पीड़ित मानव न्यूज़ डिजिटल एडिशन

नमस्कार, गुरुवार 13 जून 2024  की मुख्य खबरें इस प्रकार है।

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

✍️ स्याना, बुलन्दशहर: रंजिश के चलते रची साजिश, पहले पिलाई शराब फिर रेता गला, स्याना पुलिस ने जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया खुलासा

जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र में चार जून को पीतम पुत्र महेन्द्र घायल अवस्था में मिले थे जिनका अज्ञात आरोपियों ने गला रेता दिया गया था और उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस पर आज पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा।

वीडियो के साथ पूरी खबर के लिए क्लिक करें


✍️ सिकंदराबाद, बुलंदशहर: कंपनी के सीईओ की फेक आईडी बनाकर महिला कर्मचारी से हजारों की लूट

जनपद बुलंदशहर में सिकंदराबाद के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी महिला से कंपनी के सीईओ की फेक आईडी बनाकर 22000 लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। अज्ञात ने फेक आईडी का इस्तेमाल करते हुए वाउचर का लालच देकर हजारों का ट्रांजैक्शन करा लिया।

वीडियो के साथ पूरी खबर के लिए क्लिक करें


Ad

✍️बुलंदशहर: काली नदी पुल और शिकारपुर तिराहे के पास लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, चली गोलियां, तीन को लंगड़ा कर किया गिरफ्तार

बुलंदशहर में आज शाम करीब 5:00 बजे काली नदी पुल और शिकारपुर तिराहे के पास बाइक सवार लुटेरों से स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस की हुई मुठभेड़, तीन बदमाशों सोनू, अमित और मनोज को लंगड़ा कर किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये 29,900/- रुपये, अवैध असलहा, कारतूस व 2 बाइक बरामद। बदमाशों ने दो दिन पहले ही पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर एक शराब की दुकान के सेल्समैन से लूटे थे 2 लाख रुपए, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत सभी अधिकारी मौके पर मौजूद।

वीडियो के साथ पूरी खबर यहां देखें


✍️ बुलंदशहर: आज शहर में चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, कई बीघा जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर चला कर किया ध्वस्त

डॉ० अंकुर लाठर के निर्देशन में सक्षम अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में आज बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण द्वारा नया गांव बदनौरा तिराहे के पास रवि कुमार सिंह की 5 बीघा, आवास विकास कॉलोनी के पीछे काली नदी के बगल में सतीश व ब्रजवीर की 10 बीघा एव धमेडा रोड पर ऋषिपाल एवं अन्य द्वारा 6 बीघा, बदनौरा पर ऋषिपाल एवं अन्य द्वारा 8 बीघा में अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।


✍️ बुलंदशहर: अंसारी रोड से अंबर सिनेमा रोड और चौक बाजार रोड की स्थिति जर्जर

शहर में अंसारी रोड चौराहा पर पांच दिन से किया गया गढ्ढा भरने की फुर्सत आज ठेकेदार को मिल ही गई। जबकि यह गढ्ढा बीच चौराहे पर किया गया था और आम जनता को परेशानी हो रही थी। अंसारी रोड क्षेत्र की सड़क चाहें अंबर सिनेमा रोड हो या चौक बाजार, हर जगह हालत इतनी जर्जर हैं कि आएदिन वाहन चालक हादसे का शिकार होते हैं और लोगो का पैदल चलना भी दुर्भर हो रहा है।

पूरी खबर के लिए क्लिक करें


✍️ औरंगाबाद, बुलंदशहर: औरंगाबाद में आज कौशल परिवार ने प्याऊ लगाकर शीतल शर्बत नागरिकों को किया वितरण

जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद में आज कौशल परिवार ने भीषण गर्मी को देखते हुए अपने शोरूम पर शीतल शर्बत की प्याऊ लगाकर नागरिकों को किया वितरण।

पूरी खबर यहां पढ़े


उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

✍️गाजियाबाद में आग का कहर, मकान में आग लगने से एक परिवार के 5 लोगो की दर्दनाक मौत

बीती रात जिला गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एक तीन मंजिला मकान पर बरसा आग का कहर, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत। शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मकान में फोम रखी थी जिसकी वजह से आग ने धारण किया विकराल रूप, काबू पाने के लिए साहिबाबाद और वैशाली से दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। मरने वालों में 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल।

वीडियो के साथ पूरी खबर यहां पढ़ें


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: