18 जुलाई 2025: जनपद बुलंदशहर की सभी मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️बुलंदशहर में लव जिहाद का मामला उजागर! नदीम ने इंस्टाग्राम पर ‘राहुल’ बनकर हिन्दू युवती से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, निकाह से इंकार पर दी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी।

➡️कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाली एक हिन्दू युवती ने थाने में दी शिकायत, बताया नदीम खान नामक युवक ने इंस्टाग्राम पर खुद को ‘राहुल’ बताकर उससे की दोस्ती, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, बाद में पता चला कि वह मुस्लिम और शादीशुदा है। युवती ने जब धर्म परिवर्तन कर निकाह से इंकार किया तो आरोपी ने उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आईटी एक्ट, धोखाधड़ी व यौन शोषण की धाराओं में मुकदमा दर्ज, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।


📰✍️ जनपद की एक तहसील ने स्वच्छता के क्षेत्र में बनाई पहचान; स्वच्छता सर्वेक्षण में अनूपशहर नगर पालिका प्रदेश में नंबर वन, देश में मिला 13वां स्थान।

➡️ 20 हजार से अधिक एवं 50 हजार से कम जनसंख्या वाली नगरीय निकायों की श्रेणी में अनूपशहर को प्रदेश में प्रथम और देश में मिला 13वां स्थान, कबाड़ निस्तारण केंद्र रहा नगर परिषद की सफलता का मुख्य कारण। यहां डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सोर्स सेग्रीगेशन और गीले कचरे से खाद निर्माण की है व्यवस्था। सूखे कचरे की रीसाइक्लिंग एमआरएफ सेंटर में की जाती है। नगर में 110 कर्मचारियों की टीम दो शिफ्ट में काम करती है। पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल और अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी के अनुसार स्वच्छता टीम, वार्ड मेंबर और नागरिकों की सहभागिता से मिली है यह सफलता।


📰✍️ सुरक्षा और स्वागत दोनों में कोई कमी नहीं छोड़ रही बुलंदशहर पुलिस; एक तरफ कावड़ व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कई किलोमीटर पैदल चल दिए एसएसपी, दूसरी तरफ एएसपी ने कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा।

➡️ कावड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध,अस्थाई पुलिस चौकियां की गई है स्थापित, हर चौराहे पर तैनात है पुलिस बल, सीसीटीवी और ड्रोन से हो रही है निगरानी। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने खुद पैदल चल सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा। 

➡️ सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ स्वागत में भी नहीं छूट रही कोई कमी, कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने जैनपुर तिराहे स्थित अस्थाई चौकी पहुंचे एएसपी ऋजुल, पुष्प वर्षा कर उनका पूछा हालचाल। वहीं, जिला प्रशासन ने कांवरियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाए हैं। इन शिविरों में कावड़ियों को प्राथमिक चिकित्सा और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

📰✍️सावन शुरु होते ही जनपद में बढ़ी घेवर की डिमांड, क्वालिटी को लेकर संशय।

➡️ अनेक प्रकार की वैरायटी में तीन सौ रुपए से लेकर एक हजार रुपए किलो तक बाजार में बिक रहा है घेवर। बाजारों में फीका, सादा, मावे वाला घेवर, मलाई, चाकलेट, ड्राई फ्रूट, केसर आदि फ्लेवर के घेवर की मांग है। विभागीय अधिकारियों को त्यौहारों को देखते हुए अभियान चलाकर आम जनता के हित में घटिया क्वालिटी के घेवर की बिक्री पर अंकुश लगाना चाहिए।


📰✍️आज खुर्जा पहुंचेंगे यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, दोपहर 12:00 बजे पहुंचेंगे खुर्जा, खुर्जा स्थित परम डेयरी के जीटी रोड प्लांट की भूमि विवाद का करेंगे निरीक्षण, साथ ही करेंगे समीक्षा बैठक, 3:00 बजे वापसी के लिए होंगे रवाना। इस दौरान मंडल आयुक्त, डीएम और एसएसपी रहेंगे मौजूद।

📰✍️सिटी के डीएम रोड स्थित एक होटल में हुई भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ की कार्यकारिणी बैठक; 25 जुलाई को विशाल भंडारा और 30 जुलाई को तीज महोत्सव का होगा आयोजन।

➡️ अनिल बंसल की अध्यक्षता में हुई बैठक मैं अगस्त में होने वाले कार्यक्रमों पर हुई चर्चा, उपाध्यक्ष महिला सहभागिता मेघा जालान को सौंपी गई है तीज महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी, समापन पर सचिव विकास ग्रोवर के पिताजी सुभाष ग्रोवर जी के निधन पर सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि की अर्पित।
बैठक में सतेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजपाल सिंह वर्मा, चंद्रभूषण मित्तल, प्रदीप शर्मा, नमन गर्ग, गोपाल बंसल, सोनू बृजवासी, राजेश गुप्ता, तरुण गोयल, विशाल जालान, संजय शर्मा, मुकुल शर्मा आदि रहें मौजूद।

📰✍️हत्या कर शव बोरे में बांधकर खेत में फेंका; अगौता थाना क्षेत्र के गांव जौलीगढ़ की सनसनीखेज घटना से मचा हड़कंप।

➡️ 42 वर्षीय बाज खा निवासी ग्राम जौलीगढ के रूप में हुई हैं मृतक की पहचान, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों के अनुसार 18 घंटे पहले गांव का युवक लेकर गया था घर से बुलाकर, देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन कर रहे थे तलाश, परिजनों का आरोप करंट लगाकर की गई युवक की हत्या, पुलिस तमाम पहलुओं पर कर रही है सनसनीखेज घटना की जांच।

📰✍️सिकन्द्राबाद का हिस्ट्रीशीटर सलमान पुलिस रिमांड पर, अंग्रेजी असलहों का अंतरराज्यीय सप्लायर निकला 29 मुकदमों में वांछित, पिस्टल-तमंचा बरामद।

➡️क्षेत्र के मोहल्ला रिसालदारान निवासी सलमान पुत्र हनीफ, जो 29 संगीन आपराधिक मुकदमों में वांछित और गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट व हत्या प्रयास जैसे मामलों में लिप्त रहा है, को कोर्ट के आदेश पर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया। इसी साल 15 जनवरी को उसने अपने साथियों के साथ इरशाद उर्फ भोलू चेयरमैन (निवासी गद्दीवाड़ा) पर की थी फायरिंग, पथराव, जिसमें सलमान मौके से फरार हो गया था। बाद में उसने 16 जून को कोर्ट में सरेंडर किया। 17 जुलाई को पुलिस रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर 1 अवैध पिस्टल, 1 तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। सलमान सिकन्द्राबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर व अपने गुट का सरगना है, साथ ही अंतरराज्यीय अंग्रेजी असलहों का सप्लायर/माफिया भी है।

📰✍️नाबालिग से दुष्कर्म व मारपीट करने वाले कोतवाली देहात क्षेत्र के कादलपुर निवासी गुलशन को 10 और चंदवीर को 5 साल की जेल, महिला आरोपी मीनू पर लगा अर्थ दंड का जुर्माना।

➡️तीनों ने वर्ष 2017 में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, मारपीट व दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम,  मामले में 5 गवाहों की गवाही के बाद एडीजे/पोक्सो कोर्ट-1 के न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने सुनाया फैसला। आरोपी गुलशन को 10 वर्ष कारावास व ₹10,000 अर्थदंड, चंदवीर को 5 वर्ष कारावास व ₹10,000, तथा मीनू को ₹1,000 जुर्माने की सजा दी गई।

📰✍️प्रेम विवाह के बाद समाज से मिला विरोध, हरिद्वार से 650 किमी दूर मंदिर तक कांवड़ ला रहा नवविवाहित जोड़ा।

➡️मध्य प्रदेश के सीधी जनपद से एक नवविवाहित जोड़ा समाज को मनाने के लिए अनोखा प्रयास कर रहा है। नकला गांव के सौरभ नामदेव और खुशबू ने प्रेम विवाह किया। एक ही गांव और मोहल्ले के होने के कारण दोनों के परिवार और समाज ने इस शादी का विरोध किया। विरोध के चलते दोनों को गांव छोड़ना पड़ा। अब समाज को मनाने के लिए यह जोड़ा हरिद्वार से शिव कांवड़ लेकर 650 किमी दूर अपने गांव जा रहा है। दोनों 3 जुलाई को हरकी पैड़ी से 25 लीटर गंगाजल लेकर निकले और रोजाना 20-22 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। गुलावठी रोड पर मिले जोड़े ने बताया कि 7 अगस्त तक अपने गांव पहुंचकर शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️पीलीभीत में जिला पंचायत की बैठक में कृषि अधिकारी को युवक ने जड़ा थप्पड़, मौजूद सदस्यों ने बीच-बचाव कर अधिकारी को छुड़ाया।

➡️जिला पंचायत सभागार में पंचायत बोर्ड की बैठक चल रही थी। सभी सदस्य अधिकारियों की अनुपस्थिति और विकास कार्यों की अनदेखी पर सवाल कर रहे थे। खाद की स्थिति पर बात करते हुए अचानक माहौल बिगड़ गया। कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल जब खाद की उपलब्धता के आंकड़े गिनाने लगे, तभी किसी व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। बैठक स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौजूद जिला पंचायत सदस्यों ने बीच-बचाव कर अधिकारी को बचाया।

📰✍️सिद्धार्थनगर में मेडिकल कारोबारी दम्पति की खून से लथपथ मिली लाशें, पुलिस को मिला सुसाइड नोट।

➡️ मेडिकल कारोबारी मोहन अग्रवाल और उनकी पत्नी अंजू अग्रवाल के शव उनके ही फ्लैट मे मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पड़ोस में रहने वाले बेटे ने सुबह 5 बजे देखा तो मनोज के फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ था और उनका शव बरामदे में जमीन पर पड़ा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो मां का शव बेड पर पड़ा हुआ था। बेटे की चीख सुनकर पड़ोसी जमा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि कमरे से सर्जिकल ब्लेड और एक सुसाइड मिला है। सूचना पर सीओ सुजीत राय, एसडीएम राहुल सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और मकान को सील कर दिया गया है।

📰✍️सहारनपुर में नो एंट्री में ट्रक को दी एन्ट्री, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर।

➡️ एक तरफ पुलिस और प्रशासन कांवर यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो इसके लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्था करने में जुटे हैं वहीं कुछ पुलिस कर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें हैं। यहां पर कांवड़ यात्रा के दौरान नो एंट्री पॉइंट पर रिश्वत लेकर पुलिसकर्मियों ने ट्रक को एन्ट्री दे दी। इसका वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि दरोगा और दीवान को लाइन हाजिर कर दिया जबकि होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को लिखा गया है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️शरीर को 12 लोहे की जंजीरों से जकड़ 18 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी करके खाटूश्याम पहुंचा 21 साल का भक्त केशव।

➡️सीकर में उसने 12 किलो वजनी जंजीरों से हाथ, पैर और कमर बांधकर 27 घंटे तक बिना कुछ खाए-पिए बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी। केशव ने बताया वह रामपुर का रहने वाला है। पिछले 12 साल से लगातार खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए आ रहा है। 9 साल की उम्र में पहली बार बाबा के दरबार पहुंचा था। तब से वह बाबा श्याम का इस कदर दीवाना हुआ जब मन करता है उनके दर्शन को चला आता है। एक बार जब उसके पास पैसे नहीं थे तब उसने साइकिल उठाई और बिना किसी को बताए खाली जेब खाटूश्यामजी के लिए निकल पड़ा।

📰✍️फडणवीस के ऑफर के बाद उद्धव ने की मुलाकात, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला?

➡️ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को सत्तापक्ष में आने का ‘ऑफर’ दिया था। इसके बाद दोनों नेताओं ने गुरुवार यानी 17 जुलाई को मुलाकात की है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: