16 जुलाई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ मिलावटखोरों पर कार्रवाई; फूड सेफ्टी विभाग द्वारा भरे गए सैंपलों की जांच में फेल होने पर कार्यवाही करते हुए ठोका गया कुल 4.90 लाख का जुर्माना।

➡️ अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन प्रमोद पाण्डेय ने फूड सेफ्टी विभाग द्वारा भरें गए नमूने जांच रिपोर्ट में फेल आने पर अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन न्यायालय में वाद प्रस्तुत किए जिनकी सुनवाई करने के बाद ऐसे 16 लोगों पर अलग-अलग कुल 4 लाख 90 हजार रुपए का लगाया गया है जुर्माना, जुर्माना की कार्रवाई के बाद मिलावट करने वालों में मचा हड़कंप।


📰✍️दबिश के दौरान दिल्ली पुलिस पर हमला करने पर 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, थाना खानपुर में दिल्ली पुलिस के दरोगा की तहरीर पर दर्ज की गई एफआईआर।

➡️खानपुर के गांव माधोगढ़ में कोर्ट के आदेश पर वारंटी सुबोध को पकड़ने पहुंची थी दिल्ली पुलिस, दबिश के दौरान दिल्ली पुलिस पर किया था 12 लोगों ने हमला, हमले की वीडियो भी आई थी सामने।


📰✍️खुर्जा में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर के कमरे में साड़ी के फंदे पर लटका मिला शव।

➡️ 28 जून को 14 वर्षीय नाबालिग के साथ हुआ था गैंगरेप, 2 जुलाई को मामला दर्ज कर पुलिस ने मुख्यारोपी को पकड़कर भेज दिया था जेल, घटना में शामिल दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर, पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात।


📰✍️एसपी सिटी शंकर प्रसाद की बुलंदशहर की जनता से अपील; वीडियो जारी कर की कांवड़ यात्रा के अवसर पर यातायात नियमों, डायवर्जन व गति नियमो का पालन करने और पुलिस का सहयोग करने की अपील। 👇

📰✍️ बीती शाम जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और एसएसपी; इस दौरान जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने जेल मे बंद कैदियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मौके पर जेल अधीक्षक सहित जेल के अधिकारी और कर्मचारी रहे उपस्थित।

📰✍️ सब रजिस्ट्रार दफ्तर डिबाई में भ्रष्टाचार की खुली पोल; शिकायत पर एडीएम वित्त अभिषेक सिंह ने जांच टीम की गठित।

➡️ बैनामें की आड़ में रिश्वत लेते कर्मचारी का वीडियो हुआ था वायरल, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने भ्रष्टाचार को लेकर उप निबंधक कार्यालय डिबाई पर किया था धरना प्रदर्शन। एडीएम वित्त ने जांच हेतु एसडीएम डिबाई तथा सहायक महानिरीक्षक निबंधन को किया है नामित, कहा जांच के बाद दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध की जायेगी नियमानुसार कार्यवाही।

📰✍️कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सराय छबीला में बिजली का तार डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई घायल, तीन हिरासत में।

➡️ बिजली गुल होने पर हुए विवाद के दौरान जमकर हुआ पथराव, पांच लोग घायल। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, वहीं हंगामा कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण हालात को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात।

📰✍️ शिक्षा के मंदिर में मासूम बच्चों से करा रहे मजदूरी; गुलावठी स्थित पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के हाथ में किताबों की जगह थमा दिया फावड़ा-खुरपी।

➡️ गेम के लिए मैदान तैयार कराने हेतु बच्चों से कराई जा रही थी सफाई और खुदाई, विद्यालय में बच्चों से फावड़ा से खुदाई-सफाई करवाने का वीडियो वायरल, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे स्कूल के शिक्षक, खुद फरमा रहे आराम। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया स्पष्टीकरण तलब, होगी जांच।

📰✍️मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत डिबाई में खुला जिले का पहला निशुल्क कोचिंग केंद्र, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने किया शुभारंभ।

➡️अब ग्रामीण व कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को उच्च स्तर की कोचिंग और मार्गदर्शन होगा सुलभ। यह केंद्र आईएएस, पीसीएस, यूपीएससी जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को निशुल्क मार्गदर्शन व शैक्षणिक सहायता कराएगा उपलब्ध।

📰✍️खुर्जा में जिम से लौट रहे युवक मलखान पर फायरिंग मामले में तीन हमलावर गिरफ्तार, तमंचा व बाइक बरामद।

➡️क्षेत्र के ग्राम ढाकर निवासी मलखान पर 12 जुलाई की शाम जिम से लौटते वक्त हुआ था जानलेवा हमला, जांघ में लगी थी गोली। चचेरे भाई विनोद की तहरीर पर 13 जुलाई को दर्ज हुई थी FIR। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों—खुशदिल व दुष्यंत (दोनों पुत्र तेजवीर, निवासी कसेरु, थाना चंडौस, अलीगढ़) और लवी (पुत्र भुवनेश, निवासी पहासु अड्डा मुरारी नगर, खुर्जा)—को घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक व तमंचा-कारतूस सहित गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।

📰✍️ कर्मचारी लगा रहे बिजली विभाग को चूना; सिटी  क्षेत्र स्थित एक बिजली घर में आउटसोर्स कर्मचारी लाइन का सामान बेच विभाग को लगा रहे हैं चूना, अधिकारी मौन, नहीं हो रही कोई कार्रवाई।

📰✍️ खुर्जा में यातायात नियमों का पालन करने हेतु सड़क पर उतरी सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह; कांवड़ मार्ग पर तेज़ रफ़्तार से दौड़ रहे वाहनों का काटा चालान, क़रीब 25 ओवर स्पीडिंग वाहनों के काटे गए चालान, 50 को चेतावनी देकर छोड़ा, कांवड़ मार्ग पर हादसों के मद्देनजर एनएच 34 पर की गई चालान की कार्रवाई।

📰✍️पहासू थाने के पास स्थित रजवाहे के निकट पलटा ट्रक; हादसे में स्कूटी सवार युवक नाजिम की मौत, मृतक नाजिम बुलंदशहर से अपने घर छतारी जा रहा था, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

📰✍️गांजा तस्कर को बुलंदशहर कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, नोएडा निवासी शिवसिंह NDPS एक्ट में दोषी करार, कोर्ट ने ₹5000 का अर्थदंड भी ठोका।

➡️अरनिया पुलिस द्वारा 2021 में गांजा तस्करी के मामले में पकड़े गए नोएडा सेक्टर-63 बहलोलपुर निवासी शिवसिंह दोहरे पुत्र विष्णुदयाल को ADJ-4 कोर्ट ने सुनाई सजा। अभियोजन में अरविंद शर्मा, संघमित्रा, प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह, पैरोकार अनुराग पांडेय व कोर्ट महरिर कमल हसन की भूमिका रही अहम।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अश्लील पोस्ट डालने वाली तीन युवतियों को संभल पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡️ पुलिस जांच में सामने आया कि मेहरुल निशा उर्फ परी, महक और हिना नाम की तीन युवतियां एक इंस्टाग्राम आईडी चला रही थीं। इस आईडी पर अश्लील भाषा में रील और वीडियो अपलोड करती थीं। इनके साथ जर्रार आलम नाम का एक युवक भी शामिल था। आरोपी इस तरह के कंटेंट से हर महीने 25 से 30 हजार रुपए कमा रहे थे। एसपी ने बताया कि आरोपी सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी बात रखना हर किसी का अधिकार है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि लोक लाज की मर्यादा तोड़ी जाए।

📰✍️मेरठ में 23 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद; कावड़ यात्रा के चलते जिलाधिकारी मेरठ ने 16 से 23 तक सभी स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में का अवकाश घोषित किया गया।

📰✍️जिला फर्रुखाबाद में 25 साल के दिलीप कुमार ने फांसी लगाकर दी जान; पत्नी की शिकायत पर दिलीप को थाने लाई थी पुलिस, समझौते के बाद वो घर गया और फांसी लगा ली। दिलीप ने पेंट पर लिखा सुसाइड नोट, इसमें पुलिसकर्मियों पर पीटने और 40 हजार रुपए लेकर छोड़ने का लगाया आरोप।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा; अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिरी टैक्सी, 13 लोग थे सवार, आठ की मौत।

➡️हादसा सोनी पुल के पास हुआ, मैक्स मुवानी से बकटा जा रही थी, जिसमें 13 लोग सवार थे। सूचना पाकर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पिथौरागढ़ की एसएसपी रेखा यादव ने बताया गाड़ी मुवानी से बोकटा की तरफ जा रहा थी कि अचानक नियंत्रण बिगड़ गया, इससे गाड़ी नदी में जा गिरी। इस घटना में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

📰✍️ हैदराबाद में कई सालों से बंद पड़े घर में मिला 10 साल पुराना कंकाल, नोकिया फोन से खुलेगा मौत का राज।

➡️ हैदराबाद के नामपल्ली में एक पुराने घर में बच्चों को खेलते समय एक कंकाल मिला। पुलिस जांच में पता चला कि कंकाल आमिर खान नामक एक व्यक्ति का है जिसकी 10 साल पहले मृत्यु हो गई थी। कंकाल के पास पुराने नोट और एक नोकिया फोन मिला जिससे मौत का रहस्य खुलने की उम्मीद है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: