औरंगाबाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे में लिखा मिला नौशाद का नाम

औरंगाबाद, बुलंदशहर: औरंगाबाद क्षेत्र के गांव सुरजावली में बीते देर शाम दुकान खाली कराने को लेकर एक युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या,  मृतक ने मरने से पहले कमरे में लिखा नौशाद का नाम,  सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम हेतु भेजा जिला चिकित्सालय, मृतक विपिन लोधी की पत्नी रजनी ने मस्जिद कमैटी के तीन पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस को दी है तहरीर, मामले की जांच करने में जुटी पुलिस।

क्या है पूरा मामला

औरंगाबाद क्षेत्र के गांव सुरजावाली निवासी विपिन लोधी पड़ोसी गांव बालका में मस्जिद की दुकान में रेडिमेड का कारोबार करता था। मृतक की पत्नी रजनी के अनुसार कुछ दिन पहले मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों ने जर्जर बिल्डिंग का हवाला देते हुए दुकान खाली करवा ली। बताया गया है कि मृतक विपिन ने पुनः दुकान देने की पदाधिकारियों से गुहार की लेकिन उन्होंने उसे दुकान देने से साफ इंकार कर दिया। जिसके चलते विपिन ने देर शाम घर पहुंचकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले मृतक ने नौशाद का नाम जमीन पर लिखा था। नौशाद मस्जिद कमेटी में पधाधिकारी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है। वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट्स लिए है।

सीओ सिटी विकास प्रताप चौहान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

News Editor: Dharmendra Mittal

शेयर करें: