भीषण गर्मी से बढ़ रही मौतों के बाद एक्शन में योगी सरकार, हाईलेवल मीटिंग कर अफसरों को दिए सख्त निर्देश

लखनऊ: भीषण गर्मी और लू लगने से उत्तर प्रदेश में आम जनता को राहत दिलाने हेतु मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश। कहा, हर हाल में समस्याओं का हो निस्तारण। संवेदनशील जिलों पर विशेष नजर रखी जाए। लू या गर्मी से प्रभावित होने वाले प्रभावितों के परिजनों को 24 घंटे में मुआवजा देने की व्यवस्था की जाए। लू या गर्मी से जनहानि और पशुहानि न होने पाए, इसकी विशेष समीक्षा की जाए।

यूपी सरकार का बड़ा ऐलान: लू से मरने वाले परिवार को चार लाख और चुनाव ड्यूटी में मौत पर 15 लाख की सहायता राशि देगी योगी सरकार

अनावश्यक विधुत कटौती नहीं हो, खराब होने पर हो तुरंत सही, अफसर फोन उठाए

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी-लू का प्रकोप बढ़ने से आमजन, पशुधन और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं। साथ ही कहा गांव हो या शहर कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं हो। अतिरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें। ट्रांसफार्मर जलने, तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना देर किए निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा अधिकारी फोन उठाएं, कहीं भी विवाद की स्थिति नहीं होनी चाहिए। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचें।

Ad

गर्मी से राहत हेतु जगह जगह पानी की व्यवस्था करें और प्याऊ लगाए

मुख्यमंत्री ने सभी नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था कराने को भी कहा है। बाजारों मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। इस कार्य में संस्थाओं का सहयोग लिया जाना चाहिए। सड़कों पर नियमित रुप से पानी का छिड़काव कराया जाए।

पशुधन और वन्य जीवों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है। पशुपालकों को लू की स्थिति में सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम हों। गोशालाओं में हरे चारे-चोकर और पानी की उचित व्यवस्था हो। बरसात पूर्व पशुओं के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में लू से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज किया जाए। शहरों में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए। हैंडपंप क्रियाशील रखें और पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी एवं दाना रखने के लिए आमजन को जागरूक करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: