बुलंदशहर: आज गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के बुलंदशहर मे चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आस्था, सुरक्षा और समृद्धि के लिए भाजपा आवश्यक है। योगी ने कहा कि पुरानी सरकारें यानी सपा-बसपा व कांग्रेस के लोग कर्फ्यू लगवाने वाले लोग हैं और इनके राज में महीनों कर्फ्यू लगा रहता था पर आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं है। दंगा कराकर यह लोग प्रदेश को भ्रमित करते थे। यह लोग दंगा पॉलिसी चलाते थे, हम विकास की पॉलिसी चलाते हैं। योगी ने यह कहा कि हमारी सरकार में सामान्य प्रदेशवासियों को ‘राम-राम’ और माफिया-अपराधियों के लिए ‘राम नाम सत्य’ की यात्रा के रास्ते खुले रहेंगे।
कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं थी और आज धारा 370 समाप्त है

योगी ने अपने भाषण में कहा कि पिछले दस वर्ष में हमने बदलते भारत को देखा है। नक्सलवाद और आतंकवाद की समस्याओं का समाधान हुआ है। कांग्रेस ने जम्मू समेत पूरे देश को आतंकवाद की चपेट में ला दिया। रोज विस्फोट होते थे, निर्दोष लोग मरते थे, परिवार तबाह हो जाते थे, लेकिन कांग्रेस के लोग तमाशबीन बने रहते थे। एक बार भी यह लोग आतंकवाद के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं थे पर आज बीजेपी की सरकार में धारा-370 समाप्त हो गई।
जेवर एयरपोर्ट को बताया विकास का उदाहरण
सीएम योगी ने कहा कि जेवर में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट विकास का उदाहरण है व सबसे अधिक लाभ बुलंदशहर, सिकंदराबाद व जेवर को मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है। हम रैपिड रेल की सुविधा देने जा रहे हैं और मेट्रो आ रही है। लाखों नौकरियां निकलने वाली है।

बीमारी में परिवार पर आर्थिक बोझ ना आने देना ही हमारी सरकार का सबसे बड़ा दायित्व
सीएम योगी ने विकास योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि कि प्रदेश में कोई बीमार हो गया, उसके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है। सांसद-विधायक व पीड़ित ने पत्र लिख दिया तो सीधे अकाउंट में पैसा भेज दिया जाता है। बीमारी के कारण परिवार पर कोई आर्थिक बोझ न आए, सरकार इसका दायित्व और उपचार का खर्च वहन करने की जिम्मेदारी लेती है।
पिछली सरकारें देश के नहीं बल्कि अपने परिवार के हित के बारे में सोचती थी
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना समझते हुए कहा कि पिछली सरकारें देश के नहीं बल्कि अपने परिवार के हित के बारे में सोचती थी। आने वाला चुनाव स्वार्थ के परिवार बनाम मोदी के परिवार यानी 140 करोड़ भारतवासियों के बीच है। कांग्रेस सपा और बसपा के लोग अपने परिवार के अलावा और कुछ नहीं सोच सकते।
योगी ने यह भी कहा कि 500 वर्ष बाद रामलला को अपनी जन्मभूमि पर जन्मदिन मनाने का अवसर मिला। भगवान सूर्य की किरणों से तिलक होते सूर्यवंशी राम के अभिषेक को आपने देखा होगा। संपूर्ण सनातन उस आभा को देख आलोकित हो रहा था।