बुलंदशहर: बुलंदशहर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें पति ने शक की बुनियाद पर अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद कर नहर में फेंक दिया। बुलंदशहर के सलेमपुर क्षेत्र से लापता हुई महिला का शव कोतवाली देहात क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित नहर से बरामद हुआ है। पति, देवर और अन्य ससुराल वालों ने हत्या कर शव को बोरी में बंद कर नहर में फेंका। आरोपी दरिंदों ने शव नहर में फेंकने से पहले बोरे में कुछ ईंटें भी भर दी थीं। पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। सलेमपुर पुलिस ने आरोपी पति और देवर को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य ससुराल वाले अभी फरार हैं।
महिला का पति और ससुराल वालों द्वारा उत्पीड़न

बीते दिनों मारपीट से तंग आकर करिश्मा मायके आ गई। आरोप है कि 9 मई को पति अमित, देवर सुनील, नंदोई मुकेश और ननद उसके मायके पहुंचे और समझौता करने के बाद ले गए। 11 मई की शाम तक करिश्मा के मायके वालों की करिश्मा से बात हुई, लेकिन इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और संपर्क नहीं हुआ। पीड़ित पक्ष के अनुसार 12 मई को पति और अन्य लोगों ने बात नहीं कराई तो मायके वाले सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव मुकोमपुर में नंदोई मुकेश के घर पहुंचे। वहां करिश्मा नहीं मिली तो 13 मई की सुबह मायके वालों ने थाना सलेमपुर पहुंचकर शिकायत की।
दिल्ली रोड के पास नहर से बोरे में बंद मिला शव
समझौते के बाद करिश्मा को आरोपी नंदोई के घर ले जाने के लिए निकले थे। वहां करिश्मा नहीं मिली तो 13 मई की सुबह मायके वालों ने थाना सलेमपुर पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने महिला के पति अमित कुमार और देवर सुनील को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पुस्तकम् के दौरान पति अमित को मारने सच कबूल किया और बताया कि उसी ने पत्नी की हत्या की है। इसके बाद उसने शव भी बरामद करवाया। आरोपी दरिंदों ने शव नहर में फेंकने से पहले बोरे में कुछ ईंटें भी भर दी थीं। पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

सीओ सिटी विकास प्रताप चौहान ने बताया कि सलेमपुर से लापता महिला की हत्या कर शव को देहात क्षेत्र स्थित नहर में फेंका गया था। पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि पति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध हैं। इसी शक में उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। फिर उसके शव को बोरे में डालकर नहर में फेंक दिया। मायके पक्ष की तहरीर पर ससुराल पक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।