बुलंदशहर: नमस्कार। आज आपको बताते हुए अत्यंत प्रशंसा हो रही है कि आपके प्रिय समाचार पत्र सांध्य दैनिक पीड़ित मानव ने आज एक और मुकाम हासिल कर लिया है। पीड़ित मानव समाचार पत्र की पूरी टीम पिछले 33 सालों से जनपद बुलंदशहर को सच्चाई से रूबरू करा रही है।
आइए जानते हैं किस प्रकार अलग अलग माध्यमों से पीड़ित मानव समाचार पत्र की टीम बुलंदशहर की जनता तक पहुंचा रही शहर की हर खबर:
- 1. पिछले 33 सालों से जनपद में पीड़ित मानव समाचार पत्र के माध्यम से बुलंदशहर की हर खबर को बुलंदशहर की जनता तक पहुंचाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत स्वर्गीय श्री सुनील चंद्र मित्तल जी ने की थी और आज जिसको श्री चंद्रभूषण मित्तल और श्री सूर्यभूषण मित्तल नई ऊंचाइयों पर लेकर जा रहे हैं और हर खबर को आप तक पहुंचा रहे हैं।
- 2. ‘Pidit Manav News’ व्हाट्सएप ग्रुप, जिसकी शुरुआत श्री सूर्यभूषण मित्तल ‘डब्बू’ जी ने की थी जिसके माध्यम से बुलंदशहर की जनता को पिछले काफी समय से बुलंदशहर की दिन भर की हर छोटी बड़ी खबर और देश-विदेश की बड़ी खबरों को निष्पक्षता और निडरता के साथ संक्षिप्त रूप में एक साथ रोजाना रात को अथक परिश्रम की बदौलत सबसे तेज सबसे पहले पहुंचाया जा रहा है।
- 3. अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है, पीड़ित मानव की वेबसाइट यानी कि पीड़ित मानव का डिजिटल एडिशन। जिसकी शुरुआत श्री चंद्रभूषण मित्तल जी के संरक्षण में मैंने यानी धर्मेंद्र मित्तल ने की, जिसके माध्यम से जनता को बुलंदशहर और आसपास की बड़ी खबरें फोटो और वीडियो के साथ विस्तार से पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस वेबसाइट को इसी वर्ष अप्रैल में शुरू किया और सिर्फ एक महीने में ही 25000 बार बुलंदशहर की जनता द्वारा वेबसाइट पर न्यूज़ का देखा जाना यह बता रहा है कि हमारी इस कोशिश को भी बुलंदशहर की जनता का पूरा प्यार मिल रहा है।
पूरी टीम का सिर्फ एक ही उद्देश्य है, बुलंदशहर की जनता को बुलंदशहर की हर खबर हर माध्यम से पहुंचाने का प्रयास करना। सभी बुलंदशहर वासियो को पीड़ित मानव समाचार पत्र की पूरी टीम पर भरोसा रखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारी पूरी कोशिश है कि हमारे पाठकों के पास हर खबर पहुंचे। आशा करते हैं आप सभी बुलंदशहर वासियों का प्यार हमारी पूरी टीम को इसी तरह मिलता रहेगा।
धन्यवाद।
पीड़ित मानव समाचार पत्र की पूरी टीम
श्री चंद्रभूषण मित्तल
श्री सूर्यभूषण मित्तल
श्री संजय मित्तल
धर्मेंद्र मित्तल
साहिल मित्तल
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।