शिकारपुर, बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर में खतौनी में संपत्ति कुर्की के आदेश को हटाने के नाम पर अमीन का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के आधार पर एसडीएम ने तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला
शिकारपुर में गांव पूठरी खुर्द निवासी रनवीर सिंह ने 21 अक्तूबर 2023 को उसकी संपत्ति की कुर्की के आदेश जारी किए गए थे। इसके बाद जारी की गई आरसी के सापेक्ष 4.20 लाख रुपये जमा भी करा दिए गए थे, लेकिन इसके बाद भी जमीन की खतौनी पर कुर्की का नोटिस अंकित कर दिया गया था।

आरोप है कि जब कुर्की के नोटिस को हटवाने के लिए अमीन से संपर्क किया तो 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। इसके बाद अमीन को रिश्वत देते हुए वीडियो बना ली।
अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
एसडीएम प्रियंका कुमारी ने बताया कि मामले में तहसीलदार को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।