बुलंदशहर: स्कूल में चलने वाले वाहनों की हो जांच

पीड़ित मानव न्यूज, बुलंदशहर ।
जनपद में भी नौनिहालों का जीवन हर समय खतरे में रहता हैं क्योंकि स्कूलों में चल रहे छोटे बड़े वाहनों की मेंटिनेंस चेक करने की विभागीय को फुर्सत नहीं है।


आएदिन स्कूल बस या टेम्पो या वैन लापरवाही से चलाने और हादसों की खबर सुनने को मिल जाती है और शासन स्तर पर जनपदों में अफसरों को जांच हेतु निर्देश दिए जाते हैं सिर्फ यह आदेश दिखावा अधिक होते हैं।

Bulandshahr


जनपद में लगभग स्कूलों में बच्चों को लाने और ले जाने के लिए छोटे बड़े एक हजार से अधिक वाहन चल रहे हैं जिनमें बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाया जाता है और शहर में तेज रफ्तार से चालक दौड़ाते हैं जो बच्चों के साथ आम जनता के लिए भी खतरा बनते हैं।


अनेकों बार विभागीय अधिकारियों का ध्यान दिलाया जाता है तो सिर्फ अभियान के नाम पर सिर्फ कागजों में कार्रवाई करके क्लीन चिट दे दी जाती हैं। सूत्रों का कहना है कि अब भी इन वाहनों की अगर निष्पक्ष जांच हो जाए तो काफी वाहन अनफिट मिल जाएंगे। आम जनता ने जिलाधिकारी से इस तरफ ध्यान देने की मांग की है।

शेयर करें: