UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के 55 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय में दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च, 2024 के बीच हुई थी। इस साल केवल 12 दिनों में परीक्षा खत्म हो गई थी। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी अपडेट्स छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in वेबसाइट पर चेक करते रहें।
रिजल्ट डेट और टाइम की जानकारी कल रात में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने दी थी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल मिलाकर 55 लाख 25 हजार 308 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। यूपी बोर्ड 10वीं में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
UP Board Result 2024: जानिए यूपी बोर्ड रिजल्ट कहां जारी होगा?
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। हालांकि, वेबसाइट का सर्वर व्यस्त या डाउन होने की स्थिति में स्टूडेंट्स कुछ अन्य वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। आप इनमें से किसी पर भी लॉगिन करके यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट 2024 चेक कर पाएंगे।
1- upmsp.edu.in
2- upresults.nic.in
3- results.gov.in
4- indiaresult.com
5- upmspresults.up.nic.in
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बच्चों से क्या कहा
आज यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है और इस उपलक्ष में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सभी बच्चों के नाम एक चिट्ठी लिखी है।

यूपी बोर्ड कैसे जारी करेगा रिजल्ट?
रिजल्ट आज यूपी बोर्ड मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा। इस दौरान बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट टॉपर्स की लिस्ट, पास प्रतिशत, लड़के और लड़कियों का पास प्रतिशत जैसी जानकारी भी जारी करेगा। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 में हासिल किए गए अंकों से असंतुष्ट होने वाले स्टूडेंट्स स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे, वहीं, यूपी बोर्ड परीक्षा में 1 या 2 विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा।