बुलंदशहर: जनपद की 25 मातृशक्ति और बालिकाओं को किया गया सम्मानित, आज भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ द्वारा जिला प्रदर्शनी बुलंदशहर 2024 के तत्वाधान में वैरन हाल में किया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन।
कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी, सब रजिस्ट्रार वंदना सिंह, भारत विकास परिषद की टीम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जनपद के प्राथमिक विद्यालयों की अनेक बालिकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और दर्शकों का जीता दिल।

मातृशक्तियां और बेटियां हुई सम्मानित
इस अवसर पर वंदना सिंह, रजनी सिंह, डाक्टर अलका चौहान, पावर लिफ्टर गीता तेवतिया, चिंतन चौधरी, दीप्ति सिंह, रोविन नागर, अंशु, क्रांति देवी, नीतू सिंह, अंशु शर्मा, साक्षी राघव, गीतिका शर्मा, सुधा आर्या, जिया, चंचल, चुनमुन, रिचा राना, कुहु गोयल आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी होने चाहिए और उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं और हम सभी को इन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए । उन्होंने भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।

सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी ने कहा कि महिलाओं का देश में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि बेटियों का सम्मान कार्यक्रम सराहनीय है।
सब रजिस्ट्रार वंदना सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में महिलाओं का सम्मान बहुत सराहनीय है।

कार्यक्रम में अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने कहा कि भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ का लगातार चौथा कार्यक्रम हैं और आगे भी बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजन किए जाएंगे।
कार्यक्रम का बहुत ही कुशल संचालन दीप्ति सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेघा जालान, सुमन शर्मा, राधा सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, राजेश गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, सोनू बृजवासी, संजय शर्मा, राजपाल सिंह वर्मा, सीमा गुप्ता, वीना वर्मा, सारिका आर्य, प्रीति अग्रवाल, मीनू राठौर, विशाल जालान आदि सदस्य उपस्थित रहे।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।