गुलावठी, बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र में बीती रात एक विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग के विकराल रूप और धुएं के गुब्बारे को देखकर हाईवे और आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। ट्रांसफार्मर में लगी भयंकर आग का वीडियो सामने आया है।
घटना का पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात बुलंदशहर जिले के गुलावठी क्षेत्र में हाईवे किनारे पेट्रोल पंप के पास डॉक्टर तनवीर के अस्पताल के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उससे धुएं के गुब्बारे निकले जिससे आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि तारों में स्पार्किंग की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। ट्रांसफार्मर और हाई पावर केवल के तार आग में जलकर पूरी तरह खाक हो गए जिसकी वजह से आसपास के लोगों की बिजली सप्लाई ठप हो गई और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने ट्रांसफार्मर में लगी आग को देखकर बिजली सप्लाई को बंद करा दिया। इसके बाद दमकल विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।