रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा: बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिरा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर, अभी तक 12 की मौत

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे पर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिरा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर। ट्रैवलर में करीब 23 पर्यटक सवार थे जिनमे 12 की मौत हो गई है, करीब 15 घायल। शुरुआत में यह संख्या 8 थी जो अभी बढ़कर 12 हो गई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। नदी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यह सभी दिल्ली एनसीआर से बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। 

Live Update: SDRF: रुद्रप्रयाग दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। घटना में 14 लोग घायल हुए हैं

मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुलिस और SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है। घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया है, जिनकी हालत ज्यादा गंभीर है उन्हें हेलीकॉप्टर के द्वारा ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भेजा गया है।‌ हादसा रुद्र प्रयाग जिले के रैंतोली के पास हुआ है।

ट्रैवलर के गिरने के बाद पास में काम कर रहे 3 मजदूर भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए गए जिसमें दो ही वापस आए। बताया जा रहा है कि जहां ट्रैवलर गिरी है वह जगह करीब 200 मीटर गहरी है।

SP डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा

SP डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा- रुद्र प्रयाग में रैंतोली के पास एक टैंपो ट्रैवलर हाईवे से खाई में गिर गई। स्थानीय लोग, SDRF, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन और जल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

सीएम धामी ने जताया दुख, दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए भीषण सड़क हादसे पर सीएम धामी ने दुख जताया है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को इस घटना के जांच के आदेश भी दिए हैं।

अमित शाह ने भी ट्वीट कर जताया दुख

अमित शाह ने X पर लिखा कि “उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएँ इस हादसे में जान गँवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

शेयर करें: