झांसी में दर्दनाक हादसा,बारात लेकर जा रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दूल्हे की मौत

झांसी, उत्तर प्रदेश: यहां पर देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और कार में आग लग गई।

Ad

आग लगने से कार में सवार दूल्हा सहित चार लोग जिंदा जल गए। फिलहाल दो लोगों को बचा लिया गया है।
बताते हैं कि हादसे के बाद ट्रक को मौके पर छोड़ ड्राइवर फरार हो गया। दर्दनाक हादसे में दूल्हे के अलावा उसके भाई, भतीजे और कार चालक की जलकर मौत हुई है। हादसा झांसी-कानुपर हाईवे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा ओवरब्रिज पर हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने बुझाने की काफी कोशिश की मगर आग ने विकराल रुप धारण कर लिया था। हादसे के बाद खुशियों का माहौल गम में बदल गया।

जेल से बाहर आते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 1 मिनट की शॉर्ट वीडियो में जानिए पूरी कॉन्फ्रेंस का निचोड़।

शेयर करें: