लखनऊ: लोकसभा चुनाव का हाई वोल्टेज बुखार पूरे देश पर चढ़ा हुआ है। सभी पार्टियां चुनाव के प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही हैं।
इसी के बीच आज देश के प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, और प्रतापगढ़ में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार विशाल जनसभाएं होंगी।

जनसभाओं का विवरण:
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे से 3 बजे तक 4 अलग अलग जिलों में जनता को सरकार की उपलब्धियां गिनाकर मांगेगे वोट। इन जनसभाओं का विवरण इस प्रकार है:
- सुबह 10 बजे हुसैनपुर बड़ागांव आजमगढ़ में शुरू होगी पहली जनसभा।
- इसके बाद सुबह 11 बजे टीडी कॉलेज, जौनपुर में दूसरी जनसभा होगी।
- दोपहर 12.45 बजे ज्ञानपुर भदोही में तीसरी जनसभा आयोजित की जाएगी।
- और अंत में दोपहर 2 बजे जीआईसी ग्राउण्ड प्रतापगढ़ में चौथी जनसभा होगी।
प्रधानमंत्री मोदी के इन जनसभाओं में यूपी के नागरिकों को सरकार की योजनाओं और विकास की योजना के बारे में जानकारी देंगे।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।