चुनाव को सकुशल व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए लगाए गए माइक्रो ऑब्जर्वर को आज डीपीएस स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया।

बुलंदशहर: लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन में लगाए गए माइक्रो ऑब्जर्वर को आज डीपीएस स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में गौतमबुद्धनगर के सामान्य प्रेक्षक श्री सिमरनदीप सिंह, व्यय प्रेक्षक सुश्री श्रृष्टि चौधरी, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्वाचन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि निर्वाचन के संबंधित अपने दायित्वों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ले। मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरा कराया जाना है। जो भी दायित्व सौंपे गए हैं उनका पूर्ण निष्ठा के साथ ही निर्वहन करे। इस मौके पर सीडीओ श्री कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री विवेक कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

शेयर करें: