पुलिस के हत्थे चढ़ा दर्जन भर गौकशी की घटनाओं को अंजाम देने वाला गौकश, मुठभेड़ के बाद लंगड़ा कर किया गिरफ्तार

गुलावठी, बुलंदशहर: गौकशी की एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले खूंखार गौकश का बीती रात गुलावठी पुलिस से हुआ सामना, दोनों तरफ से हुई फायरिंग में गौकश बिलाल को पुलिस ने लंगड़ा कर किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद। प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी यशपाल सिंह के नेतृत्व में हुई गिरफ्तारी।

मुठभेड़ की पूरी घटना

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बीती रात गुलावठी पुलिस नत्थूगढ़ी पुल के पास सिकन्द्राबाद- गुलावठी मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी। उसी समय हापुड़ हाईवे बाइपास की तरफ से एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसको रुकने का इशारा किया गया तो नही रुका तथा बाइक को पीछे की तरफ मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया तो बदमाश अपनी बाइक को नत्थूगढ़ी मार्ग से कच्चे रास्ते की तरफ मोडकर भागने लगा, तभी कुछ दूरी पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी। जिस पर बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया।

सुनिए एसपी सिटी शंकर प्रसाद की यह वीडियो

घायल बदमाश की पहचान बिलाल पुत्र नूर इलाही निवासी मौ0 पीर खां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई हैं। जिसको उपचार हेतु सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया। उल्लेखनीय है कि बदमाश शातिर किस्म का गौकश अपराधी है।


जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: