बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर में सड़कों की स्थिति दिन पर दिन होती जा रही है बदतर। हालत यह हो गई है कि पता ही नहीं चलता है कि सड़क है या गढ्ढे। नगर पालिका के चुनकर आए जनप्रतिनिधि भी इधर ध्यान नहीं दे रहे हैं और आम जनता जर्जर सड़कों के कारण काफी परेशान हैं क्योंकि सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं है, खासकर दुपहिया वाहन पर।

बुलंदशहर में सड़कों का हाल बेहाल
काला आम से नदी पुल, काला आम से अंसारी रोड, अंसारी रोड से डिप्टी गंज आदि सड़कों की कुछ महीने पहले ही मरम्मत हुई थी मगर फिर वहीं हालत हो गई है कहां जाएं तो उससे भी बदतर स्थिति है।
सबसे अधिक स्थिति सड़कों की अंसारी रोड चौराहा से डिप्टी गंज और चौक बाजार की तरफ खस्ता है इन सड़कों पर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। आएदिन महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग हादसे का शिकार हो रहे हैं और अब ट्यूबवैल के पाइप लाइन बिछाई जा रही है जिससे पूरे दिन बाजार में धूल ही धूल उड़ रही है।
कहने को मुख्यालय हैं और हालत कस्बों से भी दयनीय है वहीं मुख्यमंत्री के गढढा मुक्त सड़कों के दावे भी खोखले साबित हो रहें हैं।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर खबर अपने व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।